Aayush Sharma Ruslaan Movie Review In Hindi : दोस्तों बॉलीवुड के भाईजान यानी की सलमान खान की बहन अर्पिता खान के पति Aayush Sharma की फिल्म रुसलान आज यानी की 26 अप्रैल 2024 को सिनेमाघरों में जोरो शोरो से रिलीज कर दी गई है। दोस्तो हम आपको बता दे की अभिनेता आयुष शर्मा ने अपनी इस फिल्म के लिए खूब मेहनत की है, जैसे की उन्होंने इस फिल्म के लिए बेहतरीन डांस के साथ फाइटिंग भी सीखी है।
तो दोस्तो कैसी है यह फिल्म और क्या Aayush Sharma की मेहनत रंग लाएगी इस फिल्म में उसे जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल को जरूर से पूरा पढ़े।
Aayush Sharma Ruslaan Movie Story In Hindi
दोस्तों फिल्म रुसलान के रिव्यू से पहले अगर हम इस फिल्म की कहानी के बारे में बात करे तो हम आपको बता दे की इस फिल्म में Aayush Sharma के दो चेहरे है। जिसमे से एक में वह आम लोगो के साथ नाच गा रहे है तो दूसरे में वह बुरे लोगो को बेरहमी से मार रहे है। दोस्तो इस फिल्म में आयुष शर्मा का बहुत ही खराब बीता हुआ कल होता है किसी वजह से और इसी खराब बीते हुए कल को ठीक करने के लिए वह रॉ में शामिल होना चाहता हैं। और अपने ऊपर लगे हुए दाग को हटाना चाहता है।
क्योंकि उसके अंदर एक बदले की आग है और वह जब तक इस आग को शांत नही कर लेता तब तक उसे चैन नहीं मिलने वाला है।दोस्तो इस फिल्म में Aayush Sharma के पूरे परिवार को मार दिया जाता है, जिसके कारण उसे जेल भी जाना पड़ जाता है। और जेल से बाहर निकलने के बाद उसे एक ईमानदार व्यक्ति गोद ले लेता है और आयुष शर्मा को अपने परिवार का अहम हिस्सा बना लेते है।
और जिन्होंने आयुष को गोद लिया था वह आयुष को सलाह देते है की ऐसा कोई भी काम मत करना जिसमे जान का खतरा हो इसलिए तुम एक अच्छी और सरल नौकरी ही करना जिससे तुम्हे कोई भी नुकसान न हो। पर आयुष का सपना तो देश की सेवा करना है और अपने ऊपर लगे हुए दाग को हटाना है, तो दोस्तो क्या आयुष अपने ऊपर लगे हुए दाग को और साथ ही साथ देश की सेवा कर पाएगा, उसे जानने के लिए आपको देखनी होगी यह फिल्म जिसका नाम है रुसलान।
Aayush Sharma Ruslaan Movie Review In Hindi
दोस्तों फिल्म रुसलान की कहानी वैसे तो ठीक ठाक है, पर जिस तरह से इस कहानी को दिखाया है वह इतना कुछ खास नही है। क्योंकि इस फिल्म में ज्यादातर समय सिर्फ आयुष शर्मा की बहुदारी दिखाने में ही लग जाता है, की कैसे वह एंट्री लेते है कहीं पर या फिर वह कितने समझदार है, बस यही सब फालतू की चीजे दिखाने में बहुत समय बर्बाद किया जाता है। दोस्तो इस फिल्म में सस्पेंस को अच्छे से दिखाया तो गया पर जब इस सस्पेंस से पर्दा उठता है तो आपको जरूर से वहां पर ऐसा लगेगा की यह सस्पेंस इतना भी कुछ ज्यादा खास नही था।
दोस्तो इस बात पर तो कोई दोहराए नहीं है की इस फिल्म ने आयुष शर्मा को पूरी तरह से हीरो बनने जा मौका दिया है, क्योंकि इस फिल्म में आयुष को जबरदस्त डांस के साथ जबरदस्त एक्शन भी करवाया गया है जिसे देखने के बाद आप आयुष के फैन रोहेबन ही जाओगे। लेकिन इस फिल्म में आयुष इमोशनल सींस पर मात खा गए है क्योंकि वह चाह कर भी इस फिल्म में इमोशनल सींस में अपनी एक्टिंग का जलवा नही दिखा पर रहे थे।
Ruslaan Movie Songs Review
दोस्तों इस फिल्म में आयुष शर्मा के अपोजिट नई अभिनेत्री सुश्री मिश्रा को कास्ट किया गया है और इनकी एक्टिंग इस फिल्म में काफी अच्छी भी है। पर इस फिल्म में फिल्माए गए इन दोनो हीरो हीरोइन के बीच गाने कुछ ज्यादा बेहतर नही है, क्योंकि फिल्म गाने बस ऐसे से ही बनाए गए जिसे आप एक से दो बार सुनकर ही बोर हो जाओगे।
तो दोस्तो ओवरऑल फिल्म रुसलान एक वन टाइम वॉच फिल्म है, जो आपका अच्छा खासा टाइम पास कर देगी।