Bolly Monk क्या है?
Bolly Monk एक हिंदी ब्लॉगिंग वेबसाइट है जहां हम आपको भविष्य में आने वाली मूवीज और उनसे जुड़ी जानकारी मिलेगी, जो मूवीज रिलीज़ हो चुकी है चाहे वो बॉलीवुड की हो, टॉलीवुड की हो या फिर हॉलीवुड की ही क्यों न हो उनका निष्पक्ष रिव्यू हम आपको देंगे जिससे आपको यह पता चल सकेगा की आपको कौन सी मूवी देखनी चाहिए और कौन सी नही साथ ही हम यहां आने वाली मूवीज के ट्रेलर और टीजर का भी रिव्यू देंगे और सेलिब्रिटी से जुड़ी सभी ताज़ा खबरे आपको इस वेबसाइट पर मिलेगी।
कैसे बने हम ब्लॉगर ?
अगर हमने ये Bolly Monk वेबसाइट की शुरुआत करी है तो इसके पीछे कोई न कोई कारण होगा ही तो इस वेबसाइट को शुरू करने से पहले हमने सतीश के विडियोज़ की वीडियो देखी थी जहां उन्होंने ब्लॉगिंग के बारे में बताया था की आप इसके माध्यम से अपने नॉलेज का इस्तेमाल कर लोगो तक वो जानकारी पहुंचा सकते हो जिनकी उन्हें जरूरत है, और हमें भी लगा की हमारे पास जो फिल्मों और फिल्मी जगत से जुड़ी इतनी नॉलेज है क्यों ना उसे एक माध्यम दिया जाए जहां हम लोगो तक सही, सच्ची और सटीक खबरें पहुंचा सके और इसी तरह Bolly Monk वेबसाइट की शुरुआत हुई और हम इस वेबसाइट के ब्लॉगर बने।
कौन है हम ? हमारा परिचय
Bolly Monk वेबसाइट की टीम
Founder Of bollymonk.com
मेरा नाम Shrikant Shah है और मैं Delhi University से B.A Programme की पढ़ाई कर रहा हूं इसके अलावा मुझे वीडियो एडिटिंग का भी शौक है और साथ ही मुझे मूवीज देखना भी बहुत पसंद है और इतने समय से मूवीज देखने के कारण इतनी नॉलेज तो हो ही गई है की कौन सी मूवी देखनी चाहिए और कौन सी नहीं, और मैं अपने इस नॉलेज का सही जगह इस्तेमाल कर इस ब्लॉगिंग वेबसाइट के माध्यम से आप सभी की मूवीज की नॉलेज को और बढ़ाऊंगा और आपको अपने रिव्यूज के माध्यम से ये सुनिश्चित करने में सहायता करूंगा की आपको कौन सी मूवी देखनी चाहिए और कौन सी नहीं।
Shubham Kashyap, Writer bollymok.com
मेरा नाम Shubham Kashyap है और मैं दिल्ली का रहने वाला हूं मैंने Delhi University से Hindi Hons. में B.A और M.A किया है, इसके साथ मेरा एक छोटा सा YouTube चैनल भी है जिसका नाम Fact Tribe है जहां मैं तरह तरह के तथ्यों के बारे में बताता हूं जिस कारण मुझे फिल्मी जगत की भी जानकारी भी पता चलती रहती है और मैं अपने इस फिल्मी जगत खासकर Celebrities की खबरे आप तक पहुंचाने में सक्षम हूं और मैं आपको बता दूं की आपको मेरे आर्टिकल में निष्पक्षता का भाव मिलेगा। जो एक सच्ची खबर का अहम भाग होता है।