Aditi Rao Hydari हां कहेगी या ना
Siddharth और Aditi Rao Hydari के बीच का रिश्ता अब सभी के सामने आ चुका है, दोनो ही कलाकारों ने ये बता दिया है कि उन दोनो ने सगाई कर ली है।
27 मार्च को खबर आ रही थी कि दोनो कलाकारों ने तेलंगाना के वानापर्थी जिले के श्रीरंगपुर में श्री रंगनाथ स्वामी मंदिर में करीबी रिश्तेदार और दोस्तो के सामने दोनो ने चुपचाप शादी कर ली है, लेकिन अगले ही दिन 28 मार्च को Siddharth और Aditi Rao Hydari इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाला जिससे ये खबर खंडित हो गई की दोनो ने शादी कर ली है।
Siddharth और Aditi Rao Hydari की हुई थी सगाई
शादी की खबर भले ही खंडित हो गई हो पर एक खुश खबर जरूर मिली की Siddharth और Aditi Rao Hydari ने
उसी मंदिर में दोनों ने एक दूसरे को अंगूठी पहना कर सगाई कर ली है, जहां Aditi Rao Hydari ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर दोनो की अंगूठी पहने हुई तस्वीर साझा की और कैप्शन में डाला “He Said Yes!” E.N.G.A.G.E.D, वही Siddharth ने भी तस्वीर को आज करते हुए कैप्शन डाला की “She Said Yes!” E.N.G.A.G.E.D
दोनो ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डाल अपने रिश्ते की पब्लिक के सामने घोषणा कर दी।
मामला निजी था
हाल ही में Siddharth ने Galatta Golden Stars इवेंट में अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात की और अपने शादी के बारे में भी बताया उन्होंने कहा कि
“कई लोगों ने हमें बताया कि हमने सगाई गुपचुप तरीके से की है परिवार के साथ निजी तौर पर जश्न मनाने और गुप्त तरीके से जश्न मनाने में अंतर है जिन्हें हमने आमंत्रित नहीं किया उन्हें लगता है कि यह एक रहस्य है लेकिन जो लोग वहां थे वह जानते थे कि यह निजी था, कोई सीक्रेट नहीं था“।
सिद्धार्थ से आगे पूछा गया कि उन्हें अदिति राव हैदरी ने हां कहने में कितना समय लगाया?
इस सवाल पर उन्होंने कहा कि “यह सवाल नहीं पूछा जाना चाहिए कि उसे हां कहने में कितना समय लगा”? अंतिम परिणाम या तो हां या ना पास या फेल होना चाहिए, मैं चिंतित था कि क्या उनका जवाब हां होगा या ना सौभाग्य से मैं पास हो गया और उसने हां कह दी“।
कब कर रहे है शादी?
इस सवाल का जवाब देते हुए सिद्धार्थ ने कहा “रही बात शादी की तारीख की बात रही तो ये मामला बड़ों के ऊपर है, परिवार के बड़े ही हमारी शादी के डेट को फिक्स करेंगे और वह क्या कहते हैं उस पर ही आगे की प्लानिंग निर्भर करेगी, यह कोई शूटिंग की तारीख नहीं है जिसे मैं तय कर सकता हूं यह जीवन भर की तारीख है एक बार वे तय कर ले तो यह सही समय पर होगी“।
कैसे हुई Siddharth और Aditi Rao Hydari ki मुलाकात?
2021 में आई फिल्म Maha Samudram के फिल्मिंग के समय Aditi Rao Hydari और Siddharth दोनो एक दूसरे के करीब आए थे, और तभी से दोनो को अक्सर एक साथ देखा जाने लगा था, और खबर फैलने लगी थी कि दोनो में कुछ तो चल रहा है।
Siddharth Upcoming Movie
Siddharth की आने वाली फिल्म की बात करे तो वह कमल हसन स्टारर फिल्म Indian 2 में अहम किरदार निभाते हुए दिखने वाले है जो की इसी साल जून में रिलीज होने वाली है।
Aditi Rao Hydari Upcoming Project
Aditi Rao Hydari की फिलहाल Heeramandi वेब सीरीज रिलीज हुई है जो की संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनाई गई है, और वही उनके भविष्य में आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करे तो लायनेस और गांधी टॉक्स का नाम निकल कर आ रहा है।
मैं आशा करता हूं की आपको इस आर्टिकल से ये जानकारी मिल गई गई होगी की Siddharth और Aditi Rao Hydari का रिश्ता अब सामाजिक रूप से घोषित हो चुका है और ये दोनो कब शादी करेंगे इसके बारे में भी अच्छी खासी जानकारी मिल गई होगी, इस जानकारी को आप आपने दोस्तो के साथ भी शेयर कर सकते है ताकि उन्हें भी फिल्मी जगत और उनके सितारों से जुड़ी सारी खबरे मिलती रहे।