Aditi Rao Hydari और Siddharth ने थामा एक दूजे का हाथ
हाल ही में खबर आई थी की तापसी पन्नू ने बैडमिंटन खिलाड़ी Mathias Boe से उदयपुर में गुपचुप शादी कर ली है। और अब खबर आ रही है की फिल्म इंडस्ट्री की एक और जानी मानी अभिनेत्री Aditi Rao Hydari और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता Siddharth ने भी सीक्रेट तरीके से शादी कर ली है।
Aditi Rao Hydari और Siddharth ने 27 मार्च को तेलंगाना के वानापर्थी जिले के श्रीरंगपुर में श्री रंगनाथ स्वामी मंदिर में करीबी रिश्तेदार और दोस्तो के सामने दोनो ने चुपचाप शादी कर ली है। Aditi Rao के नाना वानापर्थी संस्थानम के अंतिम शासक थे इसलिए उनके परिवार का श्री रंगनाथ मंदिर से पुराना संबंध है, और इसलिए यहां पर Aditi Rao और Siddharth की शादी सनातनी रीती रिवाजों के साथ संपन्न हुई है।
कैसे हुई थी मुलाकात?
2021 में Ajay Bhupati की डायरेक्शन में बनी फिल्म Maha Samudram के फिल्मिंग के दौरान Aditi Rao और Siddharth दोनो करीब आए थे, और दोनो में प्यार हो गया था और तभी से दोनो को अक्सर एक साथ देखा जाने लगा था, जैसे की राजकुमार राव और पत्रलेखा की शादी में भी दोनो एक साथ ही दिखे थे।
कैसे खबर फैली?
Aditi Rao Hydari का netflix पर शो आने वाला है जिसका नाम है हीरामंडी, इसी सिरीज़ की रिलीज डेट की घोषणा के लिए हाल ही में मुंबई में एक इवेंट रखा गया था, जहां हीरामंडी सिरीज़ के सभी स्टार कास्ट थे लेकिन Aditi Rao Hydari नहीं थी।
उनकी इसी अनुपस्थिति का कारण देते हुए इवेंट के होस्ट Sachin Khumbar ने के दिया की, ” Aditi हीरामंडी का एक महत्वपूर्ण भाग है और आज वह यहां नहीं है, और इसका एक ही कारण है कि आज उनकी शादी है। तो हम उन्हें यहां से बधाई देते है। यह उनके लिए एक विशेष दिन है क्योंकि यूनिवर्स उन्हें और उनके जीवन साथी को एक साथ लाने की साजिश कर रहा है”।
बस सचिन के ये कहते ही ये बात हवा की तरह फैलने लगी।
उसी इवेंट में हीरामंडी के और भी कलाकार महिषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, संजीदा शेख, रिचा चढ्ढा और शर्मिन सहगल भी थे जो इस बात को सुनते ही मुस्कुराने लगे, और उन्हें देख कर भी ऐसा ही लग रहा था की बात में कुछ तो सच्चाई है।
हालांकि इस जोड़े ने न अब तक पब्लिक में अपने रिश्ते खुलासा नहीं करा है, न ही अब तक इनके शादी की कोई भी तस्वीर बाहर आई है जिससे ये पुष्टि हो सके की इन दोनो ने शादी कर ली है।
Heeramandi: The Diamond Bazaar
Heeramandi संजय लीला भंसाली जी द्वारा बनाई गई एक भारतीय पीरियड ड्रामा बनाई गई एक सीरीज है जो जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है, ये सीरीज ब्रिटिश राज के खिलाफ स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान हीरामंडी के तवाइफो के जीवन के जीवन के ऊपर कहानी है है
Heeramandi Star Cast
हीरामंडी के स्टार कास्ट की बात करे तो इसमें अदिति राव हैदरी के अलावा मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, रिचा चड्डा, संजीदा शेख और शर्मीन सहगल भी है।
Siddharth Upcoming Movie
एक्टर सिद्धार्थ की बात करे तो उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स में अभी एक ही नाम निकल के आ रहा है और वो है इंडियन 2, जिसमें लीड एक्टर के तौर पर कमल हसन है।
Aditi Rao Hydari Upcoming Projects
अभिनेत्री अदिति राव के आने वाले प्रोजेक्ट्स पर ध्यान दे तो हीरामंडी के अलावा तो वह lioness और Gandhi Talks में भी दिखने वाली है।
हम आशा करते है की इस आर्टिकल से आपको अच्छी खासी जानकारी मिल गई होगी, इस जानकारी को आप आगे अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करे ताकि उन्हें भी फ़िल्म जगत की सभी खबरे मिलती रहे।