Ae Watan Mere Watan Movie Review : दोस्तो फ्रीडम फाइटर उषा मेहता के ऊपर बनाई गई बायोपिक Ae Watan Mere Watan Movie आखिरकार अमेजन प्राइम स्ट्रीमिंग प्लैट्फॉर्म पर रिलीज कर दी गई है। जिसके अंदर हमें मुख्य भूमिका में सारा अली खान नजर आने वाली है, जो की फ्रीडम फाइटर उषा मेहता का किरदार निभाते हमे नजर आएंगी। दोस्तो इस फिल्म में हमे साल 1942 की कहानी दर्शाई गई है, जिसमे हमे यह दिखाया गया है की कैसे उषा मेहता भारत को आजादी दिलाने में अपना योगदान देती है। और आगे चलकर उषा मेहता को अपने इस योगदान के लिए पद्मभूषण से भी सम्मानित किया जाता है। तो दोस्तो कैसी है यह फिल्म और कैसी है सारा अली खानी की अदाकारी इस फिल्म आइए जानते है।
Ae Watan Mere Watan Movie Story In Hindi
दोस्तो इस फिल्म में हमे आजादी से पहले का समय दर्शाया गया है जब हम सब अंग्रेज़ो के गुलाम थे और हमे उनसे किसी भी हालत में अपनी आजादी वापिस लेनी थी। और इसी आजादी को लेने के लिए और भारत को स्वतंत्र बनाने के लिए एक लड़की मदद करती है और उस समय भारत के लोगों को अपनी आजादी लेने के जागरूक करती है, और इस के लिए वह एक रेडियो स्टेशन शुरू करना चाहती है जहां पर वह अपनी आवाज के माध्यम से भारत के लोगों को आजादी का मतलब समझाए।
पर इस रेडियो स्टेशन को शुरू करने के लिए उसे बहुत से कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, क्योंकि अंग्रेज नही चाहते है की वह इस स्टेशन को शुरू करे और इसलिए वह उषा मेहता यानी की सारा अली खान पर दवाब डालते है की वह इस रेडियो स्टेशन को बंद करदे। तो कैसे लड़ती है वह इन अंग्रेजो से और बचाती है वह अपने इस रेडियो स्टेशन को यह ही सब दिखाया गया है हमे इस फिल्म Ae Watan Mere Watan मूवी में।
Ae Watan Mere Watan Movie Review In Hindi
फिल्म Ae Watan Mere Watan आज़ादी से पहले के समय पर आधारित एक सुंदर फिल्म है, पर किसी भी फिल्म को सुंदर के कह देने से या फिल्म को पैट्रियोटिक कह देने से तो सिर्फ काम नही चलेगा न, क्योंकि किसी फिल्म को अच्छा उसकी कहानी बनाती है और कहानी के साथ ही साथ आपको इस बात का बात का भी खास खयाल रखना होता है की आप जिस समय की फिल्म बना रहे हो उस समय का तौर तरीका या पहनावा अच्छे से दिखाए, पर Ae Watan Mere Watan फिल्म इस मामले में नाकाम रही क्योंकि जब आप इस फिल्म देखेंगे और इस फिल्म के अंदर लोगों के कॉस्ट्यूम डिजाइन पर नजर डालेंगे तो आपको ऐसा महसूस होगा कि इन सब ही ने आज के जमाने के कपड़े पहने हुए हैं मतलब की कॉस्ट्यूम डिजाइन बिल्कुल ही सही नही है इस फिल्म का।
और इसी के साथ ही फिल्म की कहानी भी अच्छे से लोगो के सामने नही दर्शाई गई है क्योंकि जहां इस फिल्म को दिखाना चाहिए की उषा मेहता को कौन कौन सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा अपने इस रेडियो स्टेशन को शुरू करने में तो ऐसा इस फिल्म में कुछ भी नही दिखाया गया है। और इन ही सब की वजह से Ae Watan Mere Watan फिल्म हमारे सामने एक एवरेज और वन टाइम वॉच फिल्म निकल कर सामने आती है।
Ae Watan Mere Watan Movie Cast
फिल्म की स्टार कास्ट की बात करे तो इस फिल्म में हमे सारा अली खान मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगी इसके अलावा हमे इस फिल्म में इमरान हाशमी और स्पर्श श्रीवास्तव भी नजर आने वाले है, और इन ही दोनो ने इस फिल्म को अपनी एक्टिंग के दम पर बचाया है क्योंकि जब आप इस फिल्म को देखेंगे तो आपको अभिनेत्री सारा अली खान की एक्शन इतनी अच्छी नहीं लगेगी और आप उनकी एक्टिंग देखकर जरूर से निराश हो जायेंगे।
पर हा इस फिल्म में अभिनेता स्पर्श श्रीवास्तव का अभिनेय आपको पूरी तरह से निराश नहीं होने देगा क्योंकि इनकी एक्टिंग देखने के बाद आपको सच में ऐसा ही लगेगा की आप कोई बेहतरीन फिल्म का मजा उठा रहे है और जहां तक बात है अभिनेता इमरान हाशमी की तो इनका इस फिल्म में छोटा पर महत्वपूर्ण रोल है, और वह इस फिल्म में उषा मेहता यानी की सारा अली खान के गुरु के तौर पर हमे नजर आयेंगे।