मशहूर अभिनेता Dhanush और उनकी पत्नी Aishwarya Rajinikanth ने 2022 में ही अपने रास्ते अलग कर लिए थे और दोनो ने ये घोषणा सार्वजनिक तौर पर कर दी थी, पर अब 2 साल बाद दोनो ने हाल ही में चेन्नई फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल कर कागजात जमा करवा दिए है।
Dhanush and Aishwarya Rajinikanth Divorce
लगभाई 18 महीने बाद, Dhanush और Aishwarya Rajinikanth ने आपसी सहमति से तलाक के लिए धारा 13 b के तहत अर्जी दी है। जिसकी कानूनी कार्यवाही जल्द ही शुरू होगी। वह दोनो पिछले दो साल से अलग रह रहे है, अलग होने के बावजूद, उन्हें अपने बच्चो के स्कूल फंक्शन में एक साथ देखा गया है।
मैं आपको बता दूं कि Aishwarya Rajinikanth प्रसिद्ध अभिनेता रजनीकांत की छोटी सुपुत्री है, जिस से धनुष ने साल 2004 में शादी की थी, और इन दोनो के दो बच्चे है Yatra और Linga जिनका जन्म 2006 और 2010 में हुआ था।
Dhanush और Aishwarya Rajinikanth का एक साथ काम
Dhanush और Aishwarya Rajinikanth ने एक साथ फिल्म 3 में एक साथ काम किया था, जो Aishwarya Rajinikanth की पहली फिल्म थी जिसे उन्होंने निर्देशित किया था, और इस फिल्म का गाना “Why this kolavari di” रातों रात इनरनेट पर वायरल हो गया था।
Dhanush और Aishwarya Rajinikanth ने की अलग होने की घोषणा
17 जनवरी 2022 में दोनों ने अलग होने की घोषणा करी जहां Dhanush ने अपने ट्विटर X अकाउंट पर एक पोस्ट डाला, जिसमें कहा गया था कि
“दोस्त, जोड़े, माता-पिता और एक दूसरे के शुभचिंतकों के रूप में 18 सालों तक बिताया गया एक साथ यह सफर। विकास, समझ, संयोजन और अनुकूलन। आज हम एक ऐसे स्थान पर खड़े हैं जहां हमारे रास्ते अलग हो गए हैं और हमें बेहतरीन के लिए एक व्यक्ति के रूप में समझने के लिए समय निकालने का फैसला किया है इससे निपटने के लिए आवश्यक गोपनीयता प्रदान करे
ऊँ नमः शिवाय !
प्यार फैलाए,
D.
वहीं Aishwarya Rajinikanth ने भी यहीं पोस्ट अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा कि, “किसी कैप्शन की जरूरत नहीं है… केवल आपके समझ और प्यार जरूरी है!”
Aishwarya Rajinikanth and Dhanush after Saperation
अलग होने के बाद, Aishwarya Rajinikanth और Dhanush दोनो ने अपने व्यक्तिगत करियर पर ध्यान दिया है जहां Aishwarya Rajinikanth ने फिल्म लाल सलाम से अपने निर्देशन के करियर में वापसी की है जिसमें रजनीकांत हैं मोहिउद्दीन भाई की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी फिल्म में विष्णु विशाल और विक्रांत मुख्य किरदार थे।
वही Dhanush ने भी Captain Miller फ़िल्म में जबरदस्त एक्टिंग कर दर्शको का दिल जीत लिया जो 9 फरवरी को प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी, इसके अलावा वह अपने और भी एक्टिंग और डायरेक्टिंग प्रोजेक्ट्स में व्यस्त रहे है।
Dhanush Upcoming projects
Dhanush की आने वाली फिल्मों की बात करे तो:
- सबसे पहले Aayirathil Oruvan 2 हैं जिसे Selva Raghvan निर्देश कर रहे है, और ये फिल्म इसी साल रिलीज होगी।
- इसके बाद Raayan फिल्म में Dhanush एक्टिंग के साथ डायरेक्शन भी करेंगे और ये फिल्म अक्टूबर 2024 में रिलीज होगी।
- साथ ही Nilavuku En Mel Ennadi Kobam फ़िल्म की कहानी भी धनुष ने ही लिखी है और इसके निर्देशक भी खुद धनुष ही है।
- अगले साल जनवरी 2025 में उनकी Kubera फिल्म भी कतार में खड़ी है जिसके निर्देशक Shekhar Kammula है।
- वही 2025 में ही उनकी एक और फिल्म Ilayaraja भी आने वाली है जिसे Arun Matheshwaran ने निर्देश किया है।
मैं आशा करता हूं की इस आर्टिकल से आपको Dhanush और Aishwarya Rajinikanth के बीच के तलाक के मामले से संबंधित सब ही तरह की जानकारी अच्छे से मिल गई होगी, आप ये जानकारी आगे अपने दोस्तो तक भी शेयर करे ताकि उन्हें भी फिल्मी जगत और उनसे जुड़े सितारों की कोई खबर न छूटे।