Ajay Devgan New Movie: Maidaan Final Trailer Review in Hindi

अजय देवगन ने मैदान के रिलीज़ होने से पहले मैदान का आखिरी और जबरदस्त ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज कर दिया है ये फिल्म 10 अप्रैल को बड़े पर्दे पर आ रही है, जिसकी सीधी टक्कर बड़े मियां छोटे मियां से होने वाली है।

Maidaan का हुआ ट्रेलर रिलीज

भारत में फुटबॉल के क्रेज को और बढ़ाने के लिए अजय देवगन की ये फिल्म मैदान (Ajay Devgan New Movie) आ रही है, ये फिल्म भले ही कितनी बार भी पोस्टपोन हो चुकी हो पर इस फिल्म की हाइप जरा भी कम नहीं हुई है, और इस फिल्म के आखिरी ट्रेलर ने इस फिल्म के हाइप को और भी बूस्ट कर दिया है।

Maidaan Film Plot in Hindi

Maidaan (Ajay Devgan New Movie) फिल्म की कहानी की बात करे तो ये फिल्म स्पोर्ट्स ड्रामा पर रहने वाली है जो की सैयद अब्दुल रहीम जी की रियल लाइफ बायोपिक भी है, सैयद अब्दुल रहीम जी जिन्होंने हमारे भारतीय फुटबॉल टीम को कोच किया था, और उनकी कोचिंग के समय पर भारतीय फुटबॉल का सुनहरा युग था, इस फिल्म में उन्होंने एक ऐसी टीम बनाई है जिसके खिलाड़ी उन्होंने भारत के हर एक कोने से ढूंढा है, और इस टीम को कैसे वो बहुत सारी दिक्कतों का सामना करने के बाद भी भारतीय फुटबॉल टीम को वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जितवाते है, इसी पर फिल्म की पूरी कहानी का आधार है।

Ajay Devgan New Movie: Maidaan Final Trailer Review in Hindi

Ajay Devgan New Movie

Maidaan (Ajay Devgan New Movie) फिल्म के हर ट्रेलर की तरह ये ट्रेलर भी जबर दस्त इमोशन, एक्शन और ड्रामा को दर्शाता है, जिससे साफ पता चल रहा है की ये फिल्म दर्शकों पर बहुत इंपैक्ट देने वाली है, ट्रेलर से पता चलता है की फिल्म की सिनेमेटोग्राफी पर काफी अच्छा काम किया गया है, और पीछे से A.R Rahman का बैकग्राउंड म्यूजिक ट्रेलर में और जान भर देता है, जो सुनने में काफी कमाल का लग रहा है पर आप सभी इस फिल्म को सिर्फ स्पोर्ट ड्रामा मत समझना क्योंकि ट्रेलर देख कर लगता है कि फिल्म में स्पोर्ट ड्रामा के साथ मोटिवेशन, इंस्पिरेशन पैट्रियोटिज्म, एक्शन और सस्पेंस सब कुछ देखने को मिलने वाला है, क्योंकि फिल्म में कुछ ऐसे सीन भी है जो पूरी तरह असल तो नहीं पर फिल्म का इंपैक्ट जबरदस्त हो इस कारण डाले गए है।

मैं ये ट्रेलर देख कर कह सकता हूं की अगर आप फुटबॉल के दीवाने है तो ये फिल्म आपको बहुत पसंद आने वाली है, क्योंकि उस समय में जिस तरह भारतीय फुटबॉल टीम का उदय हुआ था उस जोश और जज्बे को देख आपके अंदर भी मोटिवेशन के लहर दौड़ पड़ेगी, और फिल्म में अजय देवगन का मुख्य किरदार है जिस वजह से फिल्म मास ऑडियंस को आकर्षित जरूर करेगी।

Ajay Devgan New Movie: Maidaan Star Cast in hindi

Ajay Devgan New Movie

जहां मैदान फिल्म में Ajay Devgan सैयद अब्दुल रहीम का किरदार निभाते हुए नज़र आने वाले है, वही हमें फिल्म में Priyamani और Gajraj Rao भी दिखने वाले है।

और तो फिल्म में जितने भी फुटबॉल प्लेयर का किरदार निभाते हुए खिलाड़ी नजर आने वाले है उन सबकी कास्टिंग भी इस आधार पर की गई है कि उन सभी एक्टर्स को फुटबॉल खेलना आना चाहिए और इतना ही नहीं हर एक खिलाड़ी एक्टर की शक्ल उस समय के असली खिलाडियों से भी मिलनी चाहिए, जिससे ये तो पता चल रहा है की फिल्म को बनाने में मेहनत तो बहुत की गई है।

Ajay Devgan New Movie: Maidaan Movie Release Date

तो दोस्तो आप सभी 10 अप्रैल 2024, बुधवार का दिन याद कर ले क्योंकि इसी दिन अजय देवगन की फिल्म मैदान बड़े पर्दे पर वर्ल्डवाइड रिलीज होने वाली है, और अगर आप फुटबॉल के दीवाने है या आप अजय देवगन की जबरदस्त एक्टिंग के दीवाने है तो आपको ये फिल्म देखने में बहुत मजा आने वाला है, क्योंकि फुटबॉल पर फिल्म वो भी बॉलीवुड में हमें देखने को पहली बार मिलने वाली है।

मैं आशा करता हूं की इस आर्टिकल से आपको Maidaan (Ajay Devgan New Movie) फ़िल्म के फाइनल ट्रेलर की सारी बारीकियों की अच्छी खासी जानकारी मिल गई होगी, इस जानकारी को आप आगे अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करे ताकि उन्हें भी फ़िल्म जगत की सभी खबरे मिलती रहे।

Leave a comment