Ajay Devgan New Movie Maidaan Movie Review In Hindi | आखिर कैसी है अजय देवगन की पहली स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म मैदान

Ajay Devgan New Movie Maidaan : दोस्तो आखिरकार इतने लंबे इंतजार के बाद Ajay Devgan New Movie Maidaan ने सिनेमाघरों में दस्तक दे ही दी है। हम आपको बता दे की इस फिल्म में अभिनेता अजय देवगन फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम का कैरेक्टर निभाया है और इनके समय भारत में फुटबॉल का गोल्डन एरा कहा जाता था।

दोस्तो हम आपको बता दे की Ajay Devgan New Movie मैदान साल 2019 से बन रही थी पर कभी क्रोना का वजह से तो कभी किसी और वजह से यह फिल्म रिलीज ही नही हो पा रही थी पर अब पूरे 5 साल बाद आखिरकार यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो ही गई है। तो दोस्तो इतने लंबे इंतजार के बाद क्या यह मैदान फिल्म देखने लायक भी या नहीं उसे जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़े।

Maidaan Movie Story In Hindi

Ajay Devgan New Movie

तो दोस्तो Ajay Devgan New Movie मैदान के रिव्यू से पहले अगर हम इस फिल्म के कहानी के बारे में बात करे तो फिल्म मैदान बाकी इससे पहले की स्पोर्ट्स पर बनी फिल्मों की तरह ही एक फिल्म है, मतलब इस फिल्म में भी सिर्फ एक चीज को छोड़ कर बाकी वह ही सब एलिमेंट्स डाले गए है जो इस फिल्म से पहले की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्मों में डाले जाते थे।

जैसे की इस फिल्म में भी हमे एक डॉग टीम दिखाई जाती है जो अपने शुरुवाती के मैच हार जाती है और फिर उस टीम के कोच अपनी उस टीम को एकदम अच्छे से मोटिवेट करते है और उनके अंदर जीतने का जोश भर देते है और वह टीम इस प्रोत्साहन के वजह से फुटबॉल मैच जीत जाती है।

पर फिल्म मैदान में इस इन सब चीजों के अलावा और भी कुछ हट कर और अलग दिखाने की अच्छी कोशिश की है, जिसकी वजह से फिल्म मैदान बाकी स्पोर्ट्स फिल्मों से थोड़ी बेहतर बन जाती है। तो वह क्या चीज है जो मैदान फिल्म को अलग बनाती है उसे जानने के लिए आपको देखनी होगी यह फिल्म मैदान।

Maidaan Movie Review In Hindi

दोस्तों Ajay Devgan New Movie मैदान के रिव्यू की बात करे तो यह फिल्म जैसे जैसे चल रही होती है वैसे वैसे यह फिल्म आपको अपने से जोड़ने लगती है। जी हां जहां इस फिल्म के फर्स्ट हाफ में आपको फॉटबॉल मैच तो देखने को नहीं मिलता है पर जो ड्रामा इस समय चल रहा होता है वह जरूर आपको देखने में मजा आयेगा जैसे की इस हाफ मे आपको बताया जाएगा की कैसे इंडिया सारे के सारे फुटबॉल मैच एक के बाद एक हार रही है और इसलिए कोच सैयद एक ऐसी टीम बांटे है जो इस गेम को जीतने का जज्बा रखे।

Ajay Devgan New Movie

और जैसे ही अजय देवगन इस टीम को पूरी तरह से तैयार कर लेते है तो वही से फिल्म का दूसरा हाफ शुरू हो जाता है जो बहुत ही ज्यादा शानदार होता है जिसमे हमे एक अच्छी टीम के साथ बेहद उम्दा फुटबॉल मैच हमे दिखाया जाता है और साथ ही इस हाफ की कहानी पिछले हाफ की कहानी से 10 गुना ज्यादा बेहतरीन हो जाती है।

पर जो इस फिल्म के आखिरी के 15 मिनट थे उसका तो कोई जवाब ही नहीं। तो दोस्तो फिल्म मैदान एक अच्छी और शानदार फिल्म है जिसे आपको एक बार या बार बार जरूर से देखनी चाहिए और यकीनन इस फिल्म को बनने में 5 साल क्यों लगे है वह हमे इस फिल्म को देखने से पता चल जाता है।

AR Rahman Music In Maidaan Movie

Ajay Devgan New Movie मैदान में AR Rahaman ने अपना बेहतरीन म्यूजिक दिया है, जो की इस फिल्म में चार चांद लगा देता है। साथ ही इस फिल्म में। जो उन्होंने थीम सॉन्ग दिया है वह काबिले तारीफ है जिसे सुनकर आप अपने अंदर एक जोश महसूस करेंगे।

Maidaan Movie Star Cast

Ajay Devgan New Movie मैदान की अगर हम कास्ट के बारे में बात करे तो इस फिल्म में हमे अजय देवगन के अलावा गजराज राव, प्रियामणि, नितंशी गोयल, बोमन ईरानी और भी कई सारे लोग इस फिल्म में हमे नजर आ रहे है। और इन सभी ने इस फिल्म में बहुत ही अच्छी एक्टिंग की है।

Leave a comment