Ajay Devgan New Movie Maidaan के बारे में आप सब तो जानते ही होंगे और यह फिल्म आखिरकार जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज भी होने वाली है। और फिल्म मैदान पहली ऐसी कोई फिल्म होगी अजय देवगन के अपने पूरे फिल्मी करियर में जो स्पोर्ट्स ड्रामा पर आधारित होगी। हम आपको साथ ही यह भी बता दे की Ajay Devgan New Movie मैदान का उनके फैंस बहुत ही ज्यादा लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, क्योंकि इस फिल्म की शूटिंग बहुत बार किसी न किसी वजह से बीच में ही रुक जाया करती थी।
पर अब आखिरकार यह फिल्म रिलीज होने जा रही है, और इस फिल्म का टोटल रन टाइम हमारे सामने आ चुका है, इसी के साथ ही हमे यह भी पता चल गया की फिल्म मैदान को कौन सा सर्टिफिकेट दिया गया है, सेंटर बोर्ड के द्वारा तो इन सब बातो को जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।
फिल्म मैदान होगी एक बायोपिक
दोस्तो Ajay Devgan New Movie मैदान कोच सैयद अब्दुल रहीम की की कहानी को दर्शाती है, जो की फुटबॉल के एक महान कोच थे, और जिन पर आज से पहले किसी ने भी ध्यान नहीं दिया था पर इनका योगदान इंडियन फुटबॉल टीम के लिए बहुत बड़ा था जिससे यह बात साबित होती है की यह एक हीरो थे हमारे इंडियन फुटबॉल टीम के लिए। और इन्ही सैयद अब्दुल रहीम जो की एक कोच थे उनका किरदार इस फिल्म में कोई और नहीं बल्कि हमारे सिंघम यानी की अभिनेता अजय देवगन निभा रहे है।
Maidaan Movie Certificate
दोस्तों हम आपको बता दे की Ajay Devgan New Movie मैदान को सेंसर बोर्ड के द्वारा U Certificate दिया गया है, जिसका मतलब यह है की इस फिल्म को कोई भी देख सकता है फिर वो चाहे बच्चे हो, जवान हो या फिर हो बूढ़े यह फिल्म सबके लिए बनाई गई बिना किसी अपतिजनक सीन के और साथ ही हम आपको यह भी बता दे की फिल्म मैदान में एक भी कट नहीं लगाया गया है सेंसर बोर्ड द्वारा जो की बहुत अच्छी बात है किसी फिल्म के लिए।
Maidan Movie Total Run Time
Ajay Devgan New Movie मैदान के टोटल रन टाइम की बात करे तो फिल्म मदान का टोटल रन टाइम कुल 3 घंटे और 2 मिनट का जो की बहुत ही अच्छा खासा रन टाइम है किसी फिल्म के लिए और इस रन टाइम को देखकर यह बात भी साफ पता लग जाती है की फिल्म मैदान एक बहुत ही लंबी मूवी होने वाली है।
Maidaan Movie बनाने का उद्देश्य
दोस्तो जैसा की हमने आपको बताया की मैदान मूवी के अंदर हमें सैयद अब्दुल रहीम की कहानी दिखाई जाएगी जो की भारत के साल 1952 से लेकर साल 1962 तक कोच थे इंडियन फुटबॉल टीम के और उनके इस कोचिंग पीरियड में भारत को काफी सारे अच्छे फुटबाल प्लेयर मिले थे जिससे यह बात तो साफ पता चलती है की इनके इंडियन फुटबॉल टीम का गोल्डन एरा मानो चल रहा था। पर इतना योगदान देने के बावजूद भी उन्हें भारत सरकार के तरफ से वोह साथ नही मिला जो उन्हे मिलना चाहिए।
Film Producer Boney Kapoor on Maidaan Movie
Ajay Devgan New Movie मैदान के प्रोड्यूसर बोनी कपूर का कहना है की आखिर कैसे आज तक भारत के लोगो ने इस महान व्यक्ति यानी की कोच सैयद अब्दुल रहीम के टैलेंट को नहीं जाना पर मुझे यह पूरी उम्मीद है कि फिल्म मैदान मको देखने के बाद आप इस महान व्यक्ति को जानोगे भी और इसकी तारीफ किए बिना खुद को रोक भी नही पाओगे। और इस फिल्म के देखने के बाद आज के युवाओं के अंदर एक जोश जरूर से जागेगा और वह भी भारत के लिए वर्ल्डकप जरूर से जीत कर लायेंगे।
Maidaan Release Date
दोस्तों हम आपको बता दे की Ajay Devgan New Movie मैदान अगले महीने यानी की 10 अप्रैल 2024 सिनेमाघरों को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। जिसका मतलब यह है की इस फिल्म का सीधा क्लेश अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म बड़े मियां छोटे मियां के साथ होगा। तो दोस्तो आप इन दोनो में से कौन सी फिल्म देखने जाओगे सिनेमाघरों हमे अपना जवाब नीचे कॉमेंट्स के जरिए जरूर से बताइएगा।