Akshay Kumar New Movie :
दोस्तो अक्षय कुमार की जिस फिल्म का आप सभी को बेसब्री से इंतजार था। आज उस मच अवेटेड फिल्म का पोस्टर फिल्ममेकर्स द्वारा रिलीज कर दिया गया है, जी हां हम हम यहां पर बात कर रहे है अक्षय कुमारी की अपकमिंग फिल्म सरफिरा की और जैसा की आप सभी जानते है की Akshay Kumar New Movie सरफिरा, साउथ के अभिनेता सूर्या की फिल्म सोराई पोतरू का एक रीमेक होने वाली है। तो कैसा है Akshay Kumar New Movie सरफिरा का यह पोस्टर उसे जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल को जरूर से पूरा पढ़े।
Akshay Kumar New Movie Sarfira Poster
दोस्तो अक्षय कुमारी की फिल्म सरफिरा का यह पोस्टर वाकई अच्छा लग रहा है, जहां इस पोस्टर में अक्षय कुमार आसमान की तरफ काला चश्मा लगाए हवाईजहाज को देख रहे है। और और इस पोस्टर को देखते हुए ऐसा लग रहा है की अक्षय कुमार के अंदर एक सपना है, जो उन्हें किसी भी हालत में पूरा करना है, चाहे कुछ भी हो जाए। और बात करे अक्षय कुमार के लुक की तो वह भी बहुत अच्छा लग रहा है।
Akshay Kumar New Movie Sarfira Story
दोस्तो साल 2020 में आई अभिनेता सूर्या की फिल्म सोराई पोतरू जब आई थी तो यह फिल्म लोगो को बहुत ज्यादा अच्छी लगी थी, जहां इस फिल्म में दिखाया गया था की कैसे इस फिल्म में सूर्या बहुत ही कम पैसों में आम आदमी को प्लेन की यात्रा करवाना चाहते थे, ताकि कोई भी मिडिल क्लास व्यक्ति कहीं भी जाने के लिए हवाई जहाज का भी विकल्प चुन सके वोह भी बिना हिचकिचाए।
Public Reaction On Akshay Kumar New Movie Sarfira Poster
दोस्तो वैसे तो अक्षय कुमार के फिल्म सरफिरा के पोस्टर को बहुत से लोग पसंद कर रहे है, पर इस बार बहुत से लोग उनके इस पोस्टर से और साथ ही साथ उनकी इस नही फिल्म से नाखुश है। क्योंकि लोगो का कहना है, की इतनी सारी फ्लॉप फिल्मे देने के बावजूद भी कोई रीमेक फिल्म लाने की गलती कैसे कर सकता है। और साथ ही यह लोग यह भी कह रहे है की रीमेक फिल्म है, कोई नही देखेगा।
दोस्तो देखा जाए तो इस बात यह थोड़ी सच भी है क्योंकि जैसा की आप सब जानते ही है की पिछले 2-3 सालो में अक्षय कुमार ने एक भी हिट फिल्म नही दी है, जिसकी वजह से इंडस्ट्री में उनकी रिपोटेशन काम होती जा रही है। और ऐसे में एक रीमेक फिल्म उनकी रिपोटेशन और काम कर सकता है।
Akshay Kumar New Movie Sarfira Star Cast
दोस्तो अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा में अभिनेता अक्षय कुमार के अलावा और भी बहुत से बड़े स्तर इस फिल्म में शामिल है, जैसे की राधिका मदान, परेश रावल और ज्योतिका। और बात करे इस फिल्म के डायरेक्टर की तो इस फिल्म को साउथ के डायरेक्टर सुधा कोंगरा ने डायरेक्ट किया है, ताकि इस फिल्म को साउथ। का टच मिल सके और साउथ के भी लोग इस फिल्म को देखे।
Akshay Kumar New Movie Sarfira Release Date
दोस्तो जब से अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा का यह पोस्टर रिलीज हुआ है तब से अक्षय कुमार के फैंस इस फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार करने लग गए है, और वह लगातार पूछ रहे है की इस सरफिरा का ट्रेलर रिलीज कब होगा। तो हम आपको बता दे की फिल्म सरफिरा का ट्रेलर इसी महीने 18 जून को रिलीज होने वाला है। और फिल्म सरफिरा 12 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।
Akshay Kumar Upcoming Movies
दोस्तो अभिनेता अक्षय कुमार की इस साल 4 फिल्मे रिलीज होने वाली है, जिसमे से एक फिल्म बड़े मियां छोटे मियां रिलीज होकर फ्लॉप भी हो चुकी है। और अब इसके बाद अक्षय की तीन और फिल्म रिलीज होने वाली है, जिनका नाम है, खेल खेल में, सरफिरा और वेलकम टू द जंगल।