Allu Arjun यानी पुष्पा भाऊ के लिए कहना है कि “तू दाढ़ी पे जो हाथ फेरे सारी दुनियां हिल्ले, कांधे को उठा के चल्ले पड़े न कोई पल्ले” ऐसा कोई और नहीं खुद उनकी आने वाली फिल्म पुष्पा द रूल के आए नए गाने के बोल कह रहे है।
Allu Arjun Upcoming Movie Pushpa: The Rule New Hindi Song Released
मई के महीने के पहले दिन ही Allu Arjun ने अपनी आने वाली फिल्म पुष्पा द रूल का नया हिंदी लिरिकल गाना जारी कर दिया है, जो की पुष्पा का एक इंट्रो सॉन्ग यानी की एक परिचय गीत है जिसका नाम है पुष्पा पुष्पा। इस गाने में हमें फिल्म के कुछ दृश्य हमें के मोशन स्टाइल में देखने को मिले है और वहीं कुछ पुष्पा द राइज के कुछ पुराने दृश्य भी देखने को मिले है।
लेकिन प्रशंसकों का ध्यान allu arjun के हुक स्टेप ने खींचा जहां उन्होंने अपने टांगो से सिंपल से स्टेप को अपने स्टाइल से फिर से गजब का बना दिया है, और मैं दावे से कह सकता हूं कि जब इस गाने का पूरा वीडियो वाला संस्करण जारी होगा तब ये हुक स्टेप भी ठीक वैसा ही आइकॉनिक बन जायेगा जैसे श्रीवल्ली गाने का स्टेप आइकॉनिक बना था, और देश का हर एक बच्चा इस स्टेप को करता हुआ नजर आयेगा और इस गाने पर तो अभी से ही कुछ रील्स और शॉर्ट विडियोज भी बनना चालू हो चुका है।
Pushpa New Look in Song
गाने में हमें allu arjun के पुष्पा के किरदार का लुक और करीब से देखने को मिला है, जहां इस बार उनके बाल और ज्यादा लंबे और घुंघराले रखे गए है, और वहीं बगल से हल्के गोल्डन या भूरे रंग का बालो में शेड रखा गया है। गाने में वैसे एक और बात ध्यान देने वाली थी ही सकता है की Allu Arjun इस बार दोनो हाथो से अपनी दाढ़ी में हाथ फेरेंगे और कहेंगे झुकेगा नहीं साला, क्योंकि गाने में भी हमें वो कुछ ऐसा ही करते हुए दिखाई दिए है।
Pushpa Pushpa Song Credits
पुष्पा के इस गीत के गायक की बात करे तो इस गाने को गाने वाले जो गायक है उनका नाम है नकाश अज़ीज़ और मिक्का सिंह, इस गाने के बोल लिखने वाले है रकीब आलम और वहीं इस गाने को संगीत दिया है रॉकस्टार डीएसपी यानी की देवी श्री प्रसाद ने, और वहीं इस गाने पर म्यूजिक लेबल टी सिरीज़ का है, इस गाने में जो हमें कुछ allu arjun के डांस स्टेप्स देखने को मिले है उसे कोरियोग्राफ करने वाले विजय पोलाकी और श्रेष्ठी वर्मा है।
About Pushpa: The Rule
पुष्पा द रूल फिल्म पुष्पा द राइज का दूसरा भाग है जिसे एम Movie Makers और Sukumar Writings के प्रोडक्शन के अंदर निर्माण किया गया है, इस फिल्म का निर्देशन सुकुमार द्वारा किया गया है, फिल्म में हमें Allu Arjun के अलावा रशमिका मंदना, जगदीश प्रताप बंडारी,कल्पलाथा, फहाद फासिल, ब्रह्माजी, जगपति बाबू, प्रकाश राज, सुनील, अनसूया भारद्वाज, अजय घोष, राव रमेश, धनंजय, शनमुख, श्रीतेज और माइम गोपी भी अहम किरदार निभाते हुए नज़र आने वाले है।
Pushpa The Rule Release Date
अल्लू अर्जुन की आने वाली फिल्म पुष्पा द रूल हम सभी को बड़े पर्दे पर इसी साल 15 अगस्त 2024 को देखने को मिलने वाली है, तो अगर आप इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे है तो फर्स्ट डे फर्स्ट शो की टिकट बुक करना मत भूलिएगा।
Allu Arjun Upcoming Projects
Allu Arjun हमें पुष्पा द रूल में तो दिखने ही वाले है पर इसके अलावा उनकी और भी फिल्में कतार में खड़ी है जिसमें सबसे पहला नाम आता है आइकॉन फिल्म का जिसे वेणु श्रीराम निर्देशित करने वाले है इसके बाद उनकी AA 22 जिसे त्रिविक्रम श्रीनिवास निर्देशित करने वाले है और इसके बाद उन्होंने संदीप रेड्डी वांगा के साथ भी एक फिल्म साइन करी है जिसे अभी AA 23 कहा जा रहा है।
मैं आशा करता हूं कि आपको पुष्पा द रूल फिल्म का जारी हुआ गीत पुष्पा पुष्पा से संबंधित सभी तरह की जानकारी मिल गई होगी, आप ये जानकारी अपने दोस्तों से भी साझा करे जिस से उन्हें भी आने वाली सभी फिल्मों की छोटी से छोटी अपडेट मिलती रहे।