Amar Singh Chamkila इस साल की उन फिल्मों से है जिसका इंतजार लोगो को काफी समय से था, और इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ ने Amar Singh Chamkila का और परिणीति चोपड़ा ने उनकी पत्नी अमरजोत कौर का किरदार निभाया है, और हाल ही में Imtiaz Ali जो इस फिल्म के डायरेक्टर है उन्होंने इस फिल्म की कास्टिंग को लेकर खासकर दिलजीत दोसांझ को लेकर एक बात कही की उन्हें नहीं लग रहा था की दिलजीत Amar Singh Chamkila का किरदार निभा पाएंगे।
Imtiaz Ali Views on Diljit Dosanjh as Amar Singh Chamkila in hindi
Imtiaz Ali ने अभी हाल ही में Pinkvilla के साथ किए इंटरव्यू में ये खुलासा किया की उन्हें नहीं लगा था की दिलजीत अमर Singh Chamkila का किरदार सही से निभा पाएंगे उन्होंने कहा कि
“मुझे यह किसी कारण यकीन नहीं था कि ये किरदार दिलजीत दीसांझ पर काम करेगा या नहीं, मैंने सोचा था की वो इस किरदार को निभाने में सक्षम नहीं होंगे इसीलिए मैंने शुरुआत में उनसे संपर्क किया ही नहीं, लेकिन थोड़ी देर बाद मैने ऐसा किया और जब मैने उन से बात की तो मानो एक अलग ही अध्याय शुरू हो गया हो, और उस वक्त ही मुझे Amar Singh Chamkila मिल गए और अब मैं Diljit Dosanjh के अलावा किसी और को Amar Singh Chamkila के किरदार में सोच ही नहीं सकता”।
वही साक्षरकर्ता ने भी कहा की दिलजीत का चमकीला के किरदार की तस्वीर और असल Amar Singh Chamkila दोनो का चेहरा, पहनावा, बोलने का लहजा काफी एक जैसा ही है।
इसी में Imtiaz Ali ने जोड़ते हुए कहा की ” मुझे ऐसा लगता है की दिलजीत दोसांझ इस Amar Singh Chamkila के किरदार के लिए तब से तैयारी कर रहे थे जब से उनका जन्म हुआ है क्योंकि वो उन पंजाब के भाग से जुड़े हुए है, वो मालवा से है, वो पंजाब से है, उस छोटे गांव के हिस्सो को अच्छे से जानते है, उन्हें वो भाषा का ज्ञान है, वो जानते है कि पंजाब में एक आर्टिस्ट होने का क्या मतलब होता है।
उन्हें चमकीला के बारे तब से पता है जब मैं चमकीला को जानता भी नहीं था, मतलब उन्हें चमकीला के बारे में सब कुछ पता था जब उन्होंने मुझसे पहली बार बात की थी तब उन्होंने कहा था कि इस दुनिया में बहुत से लोगो को लगता है की वो चमकीला के बहुत बड़े फैन है और मैं भी उन्हीं में से एक हूं”।
Imtiaz Ali Inspiration For Chamkila
Imtiaz Ali ने बताया की उन्हें चमकीला बनाने की प्रेरणा कहा से मिली इसका जवान Amar Singh Chamkila के पहले गाने इश्क मिटाए में है क्योंकि पंजाब और चमकीला दोनो की कहानी में दुर्घटना पूर्ण और विडंबनापूर्ण है जहां बहुत सारी वाह वाई है और उस तारीफ के बीच धमकी भरे शब्द भी है, और इस को वो कहते है कि वही पंजाब है और वही चमकीला भी है। और ऐसे ही idea से मेरा दिमाग काफी समय से भरा हुआ था जिसे मैं फिल्म के रूप में सबको दिखाना चाहता हूं।
Amar Singh Chamkila Star Cast
फ़िल्म में अगर हम स्टार कास्ट की बात करे तो हमें दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा के अलावा निशा बानो, अनुराग अरोड़ा, अंजुम बत्रा, सैमुअल जॉन जैसे कलाकार भी दिखने वाले है
Amar Singh Chamkila Music Composition
Amar Singh Chamkila फिल्म के म्यूजिक की बात करे तो इसमें A.R Rahman ने म्यूजिक कम्पोज़ किया है वही इस फिल्म के गाने के बोल इरशाद कामिल ने लिखे है।
Amar Singh Chamkila Release Date
Amar Singh Chamkila के रिलीज़ डेट की बात करे तो ये फ़िल्म Netflix पर 12 अप्रैल 2024 को रिलीज होने वाली है।
हम आशा करते है की इस आर्टिकल से आपको इम्तियाज अली के दिलजीत दोसांझ को लेकर क्या विचार है इसकी अच्छी खासी जानकारी मिल गई होगी, इस जानकारी को आप आगे अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करे ताकि उन्हें भी फ़िल्म जगत की सभी खबरे मिलती रहे।