Amar Singh Chamkila Movie Review In Hindi | क्या गायक अमर सिंह चमकीला के यादों को ताज़ा कर पाए दिलजीत दोसांझ

Amar Singh Chamkila Movie Review : दोस्तों जिस मशहूर सिंगर की बायोपिक फिल्म का आप सभी को बेसब्री से इंतजार था आखिरकार वह फिल्म रिलीज हो ही गई। जी हां हम यहां पर बात कर रहे है अभिनेता दिलजीत दोसांझ और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा की मच अवेटेड फिल्म Amar Singh Chamkila की जो अभी हाल ही में नेटफ्लिक्स स्ट्रीमिंग प्लैट्फॉर्म पर रिलीज कर दी गई है।

दोस्तो हम आपको बता दे की यह पूरी फिल्म पंजाबी सिंगर अमर सिंह चमकीला की ज़िंदगी को दर्शाती है की कैसे वह सिंगर बने और कैसे सिर्फ 27 साल की उम्र में उनको और उनकी बीवी को मार दिया गया। तो कैसी है डायरेक्टर इम्तियाज अली की फिल्म Amar Singh Chamkila उसे जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल को जरूर से पढ़े।

Amar Singh Chamkila Movie Story In Hindi

दोस्तो फिल्म Amar Singh Chamkila के रिव्यू से पहले अगर हम इस फिल्म की कहानी के बारे में बात करे तो जैसा की हमने आपको पहले बताया था की इस फिल्म की कहानी सिंगर अमर सिंह चमकीला के ईद गिद घूमती है। जो की एक दलित परिवार से आते है और इन जैसे लोगो को ऊंचे जाती के लोग ज्यादा से ज्यादा दबाने की कोशिश करते है ताकि यह लोग आगे न बढ़ सके। पर अमर सिंह चमकीला किसी के रोक नहीं रुक सकते इसलिए उन्होंने ठान लिया था की वह सिंगर बनेगे तो बनेगे और इस राह में मुझे कोई नही रोक सकता है।

Amar Singh Chamkila

और इसी हिम्मत और विश्वास के साथ वह आखिरकार एक अच्छे गायक बन जाते है और वह वैसे ही गाने गाते है जैसे की लोगो को सुनने में पसन्द आते है, यानी की लड़कियों को ऑब्जेक्टिफाई करने वाले गीत जैसे की आज कल के जमाने में बना करते है। पर उस समय यह गाने कुछ लोगो को तो पसंद आते थे पर कुछ लोगो यह गाने बिल्कुल भी पसंद नही आते थे और जिसके कारण अमर सिंह चमकीला फैंस के साथ ही साथ अपने बहुत से दुश्मन भी बनाते जा रहे थे।

और इन्ही दुश्मनों ने अमर सिंह चमकीला को बहुत सी धमकियां भी दी थी ताकि वह डर कर गाए नही। पर अमर सिंह चमकीला इन धमकियों से डरे नहीं और जिसके कारण उनके दुश्मनों में उन्हे और उनकी पत्नी को मार दिया।

Amar Singh Chamkila Movie Review In Hindi

दोस्तों अभिनेता दिलजीत दोसांझ की फिल्म Amar Singh Chamkila के रिव्यू के बारे में बात करे तो यकीनन यह फिल्म बहुत ही ज्यादा अच्छी बनाई गई है, और इस फिल्म में अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने अपनी एक्टिंग से चार चांद लगा दिया है। साथ ही इस फिल्म में निर्देशक इम्तियाज अली ने कुछ असली के फुटेज भी लगाए है ताकि यह फिल्म पूरी रियलिस्टिक लगे ऑडियंस को और ऑडियंस बड़े ही आराम से इस फिल्म से जुड़ जाए।

Amar Singh Chamkila

साथ ही फिल्म में पुराने समय को भी अच्छे से दर्शाया गया है जैसे की उस समय के स्टेजेस, पहनावा आदि। और साथ ही हमे निर्देशक इम्तियाज अली इस फिल्म के माध्यम से यह भी दिखाना चाहते है की उस समय सिंगर अमर सिंह चमकीला की कोई गलती नही थी बल्कि गलती उन लोगो की थी जो ऐसे गाने पसंद करते थे। और अगर यह लोग ऐसे गाने सुनेंगे ही नही तो कोई भी सिंगर ऐसे गाने बनाएगा ही नही।

Amar Singh Chamkila Movie Star Cast

दोस्तो फिल्म अमर सिंह चमकीला में मुख्य भूमिका निभाते हुए हमे अभिनेता दिलजीत दोसांझ और अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा नजर आ रही है। और इन सब के अलावा इस फिल्म में निशा बानो, अर्जुन बता, अनुराग अरोड़ा, सैमुएल जॉन जैसे कलाकार भी हमे इस फिल्म में नजर आ रहे है। और इन सभी की एक्टिंग इस फिल्म में काबिले तारीफ है।

Leave a comment