Anurag Kashyap का समय बर्बाद करना अब पड़ेगा सबको महंगा, जारी किए अपने मीटिंग के रेट्स

Anurag Kashyap अब हर मिनट की कीमत करेंगे वसूल

Gangs of Wasseypur के निर्माता अनुराग कश्यप हुए लोगो से गुस्सा और अपने इस गुस्से को उन्होंने 24 मार्च को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया, जहां हमें ये पता चला की उनका ये गुस्सा उन लोगो के लिए था, जो अपने काम के प्रति गंभीर नहीं है जैसे की फिल्म राइटर्स या कुछ एक्टर्स जिनमें से ज्यादातर लोग न्यूकमर्स ही है।

Anurag Kashyap Instagram Post

उन्होंने अपने पोस्ट में साफ कह दिया है की “मैंने अपना बहुत सा कीमती समय न्यूकमर्स की मदद करने में बर्बाद कर दिया है पर उसमें से ज्यादातर लोग केवल औसत दर्जे की बकवास ही करते है और अपने काम को लेकर गंभीर ही नहीं रहते। तो अब से मैं रैंडम लोग जिन्हें लगता है की वह क्रिएटिव जीनियस है उनके साथ मीटिंग कर समय की बरबादी नहीं करूंगा। मगर फिर भी अगर उन्हें मेरे साथ मीटिंग करनी ही है तो अब वो जान ले की मेरे हर एक मिनट के कुछ कीमत होंगे, अगर कोई मुझसे 10-15 मिनट के लिए मिलना चाहता है तो उसे 1 लाख रुपए देने होंगे और अगर कोई मुझे आधे घंटे के लिए मिलना चाहता हो तो उसे 2 लाख रुपए देने होंगे और अगर किसी को 1 घंटे के लिए मुझसे मिलना है तो उसे 5 लाख देने होंगे, ये सभी मेरे रेट्स है।

मैं लोगों से मिलकर समय बर्बाद कर के थक चुका हूं, अगर तुम ये रेट्स देने को तैयार हो तब ही मुझे कॉल करना नहीं तो बकवास करने से दूर रहना, और ये सारे रेट्स का भुगतान एडवांस में करना होगा”।

और इतना ही नहीं इस इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन भी डाला है की “ये पोस्ट सच है, न मुझे डायरेक्ट मैसेज करना, न ही कॉल करना।
पहले पैसे भरो और तुम्हें मेरा समय मिल जायेगा। मैं कोई चैरिटी नहीं हूं और मैं शॉर्टकट ढूंढने वाले लोगो से थक चुका हूं”।

Anurag Kashyap

Anurag Kashyap Post Reaction

लोगो ने इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है जिसके वजह से लोग अब Anurag Kashyap को Anurag Cashyap कहने लगे है, और वही उनके बॉलीवुड इंडस्ट्री के दोस्तो ने उनके पोस्ट के समर्थन में कहा है कि उन्हें भी कई बार ऐसा ही महसूस हुआ है, जो आज Anurag Kashyap ने बयान कर दिया है।

वहीं Anurag Kashyap के दोस्त एक्टर Pavail Gulati ने अनुराग की टांग खींचते हुए स्टोरी पोस्ट की है जिसमें उन्होंने अनुराग संग अपनी फोटो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा है की “50000 ठुक गए आज” और इस स्टोरी को Anurag Kashyap ने भी अपने हैंडल पर रिपोस्ट करा है।

वहीं धर्मा प्रोडक्शन के टीम मेंबर Somen Mishra ने भी Anurag Kashyap के समर्थन पर अपनी बात कही है कि उन्हें भी बिलकुल ऐसा ही महसूस होता है लोग कभी भी किसी भी समय कॉल और मैसेज कर परेशान करते है कभी रात के 2 बजे या कभी सन्डे को भी कॉल या व्हाट्सएप कर परेशान कर देते है, और अगर उसी समय रिप्लाई न दो तो हम ही बुरे बन जाते है।

अब अचानक ऐसा क्या हुआ जिसकी वजह से Anurag Kashyap इतना भड़क उठे की उन्होंने लोगो के सामने अपने मीटिंग के रेट ही रख दिए, खेर ये तो उनके करीबी लोगो को ही पता होगा।

Anurag Kashyap Upcoming Movies

Anurag Kashyap के डायरेक्शन में इस साल जो फिल्में बड़े पर्दे पर आने वाली है उसमें से एक नाम Kill Bill का है जो की एक हिंदी रीमेक है इसके अलावा Gulab Jamun फिल्म को भी वह डायरेक्ट कर रहे है, यही नहीं इसके साथ अनुराग मलयालम फिल्म Rifle Club में भी अपना एक्टिंग डेब्यू करने जा रहे है जिसे आशिक अबू डायरेक्ट करने वाले है।

हम आशा करते है की इस आर्टिकल से आपको अच्छी खासी जानकारी मिल गई होगी, इस जानकारी को आप आगे अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करे ताकि उन्हें भी फ़िल्म जगत की सभी खबरे मिलती रहे।

Leave a comment