Anushka Sen Dil Dosti Dillema Web Series Review In Hindi : दोस्तों अनुष्का सेन को आज की तारीख में शायद ही कोई होगा जो नही जानता होगा। क्योंकि यह वही अनुष्का सेन है जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत बालवीर नामक एक सीरियल से की थी और सीरियल के बाद अनुष्का सेन ने टिक टॉक जैसे प्लेटफॉम पर कदम रख कर बहुत नाम और शोहरत कमाई थी। और अब इन्ही अनुष्का सेन की एक नई वेब सीरीज अमेजन प्राइम प्लेटफॉर्म पर दिल दोस्ती दिलेम्मा नाम से आई है। तो कैसी है यह सीरीज उसे जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल को जरूर से पढ़िएगा।
Anushka Sen Dil Dosti Dilemma Director
दोस्तो हम आपको बता दे की Anushka Sen की इस नई वेब सीरीज दिल दोस्ती दिलेम्मा को निर्देशक डब्बी राव ने निर्देश किया है और इस सीरीज की कहानी असमारा का समर नामक एक किताब से प्रेरित है।
Anushka Sen Dil Dosti Dilemma Story In Hindi
दोस्तों दिल दोस्ती दिलेम्मा के रिव्यू से पहले अगर हम इस सीरीज के कहानी के बारे में बात करे तो यह कहानी एक चुलबुले लड़की की है, जिसका नाम असमारा जिसका कैरेक्टर Anushka Sen ने निभाया है। और यही अनुष्का सेन एक हाई क्लास सोसायटी में रहा करती है जहां पर इसके दो और बेस्ट फ्रेंड भी रहते है, जिसमे से एक का नाम तानिया है तो दूसरे का नाम नैना है। और यह तीनों ही मिडिल क्लास के लोगो को हीन तरीके से देखते है। दोस्तो Anushka Sen के जिंदगी में किसी भी चीज की कमी नहीं होती है, क्योंकि उन्हें जो चाहिए होता है उनके माता पिता उन्हें खुशी खुशी ला कर दे देते है।
पर एक दिन अचानक से Anushka Sen का एक झूठ उनके माता पिता के सामने आ जाता है। और इस झूठ की सजा के तौर पर अनुष्का सेन के माता पिता उन्हें उनके नाना नानी के घर भेज देते है, और उनके यह नाना नानी एक मिडिल क्लास परिवार से ताल्लुक रखते है, जिसके कारण अनुष्का को वहां पर रहने में काफी शर्म भी आती है और इस शर्म को अपने दोस्तो से छुपाने के लिए वह कनाडा में रहने का झूठ अपने दोस्तो से बोल देती है, क्योंकि वह नही चाहती की उनके दोस्तो को पता चल जाए की वह एक मिडिल क्लास परिवार में रह रही है, सजा के तौर पर।
तो कैसी बिताएगी अनुष्का सेन अपने दिन इस मिडिल क्लास घर में और क्या क्या परेशानी झेलेगी वह यहां उसे जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल को जरूर से पूरा पढ़े।
Dil Dosti Dilemma Web Series Review In Hindi
दोस्तों अब बात करे इस वेब सीरीज के रिव्यू की तो इस वेब सीरीज की कहानी कुछ ज्यादा बेहतर तो नहीं है। क्योंकि ऐसी कहानियां पहले फिल्मों के जरिए हमे दिखाई गई है। और इसी कारण के वजह से जब आप इस सीरीज को देखोगे तो कुछ आपको नयापन महसूस नहीं होगा। लेकिन फिर भी अगर बात करे इस सीरीज में अनुष्का सेन की एक्टिंग की तो उनकी एक्टिंग इस सीरीज काफी ज्यादा बेहतर लग रही थी।
और उन्हे देखकर सच में ऐसा लग रहा था की वह अपने कैरेक्टर अच्छे से निभा रही है। और साथ इनके अलावा बाकी सब की भी एक्टिंग ठीक लग रही थी बजाए इनके दोनो फ्रेंड्स की जो इनके साथ हाई क्लास सोसायटी में रहा करती थी। तो दोस्तो ओवरऑल अनुष्का सेन की सीरीज दिल दोस्ती दिलेम्मा एक वन टाइम वॉच सीरीज है जिसे आप कभी भी अपने बोरियत को मिटाने के लिए देख सकते है।
Dil Dosti Dilemma Web Series Star Cast
दोस्तों अनुष्का सेन के इस वेब सीरीज दिल दोस्ती दिलेम्मा में हमे अनुष्का सेन के अलावा और भी कई लोग हमे अहम भूमिका में नजर आ रहे है, जैसे की तनवी अज़्मी, शिशिर शर्मा, रेवाथी पिलाई, महेश ठाकुर, सुशानी मुलाये, श्रुति सेठ।