क्या Asim Riaz ने मांगी Rohit Shetty से माफ़ी? | Asim Riaz Apologized

Asim Riaz Apologized

Asim Riaz जिन्हें खतरों के खिलाड़ी सीज़न 14 से शो के होस्ट रोहित शेट्टी से बहस के कारण उन्हें निकाल दिया गया था, उन्होंने अब रोहित शेट्टी से माफ़ी मांग ली है और खतरों के खिलाड़ी सीज़न 14 में वापसी कर ली है, ऐसी खबर आई है।

Asim Riaz Rentry in Khatron Ke Khiladi Season 14

अब Asim Riaz की खतरों के खिलाड़ी सीज़न 14 में वापसी हुई है या नहीं इस पर अभी भी सवाल बना हुआ है, दरअसल एक मीडिया पोर्टल से ये खबर आई है कि Asim Riaz ने अपनी गलती मानते हुए शो के होस्ट रोहित शेट्टी से माफ़ी मांगी है, जिसपर रोहित शेट्टी ने भी उन्हें माफ़ करते हुए शो का वापस से हिस्सा बना लिया है और उनकी बकायदा शो में री एंट्री करवाई है।

Has Asim Riaz really Apologized?

Asim Riaz

Asim Riaz के माफ़ी मांगने वाली खबर के फैलते ही आसिम ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दिखाई है जिसपर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी लगाई है 2 हंसते हुए एमोजी के साथ जिसपर उन्होंने Billy Alsbrooks का “No Apologies” वाला गाना भी लगाया है।

Asim Riaz के इस अप्रत्यक्ष यानी के इनडायरेक्ट इंस्टाग्राम स्टोरी से तो यहीं लग रहा है कि उन्होंने कोई रोहित शेट्टी से माफ़ी नहीं मांगी है और ये सारी खबरे मात्र अफवाह ही है। वैसे आप क्या चाहते है आसिम रियाज़ खतरों के खिलाड़ी सीज़न 14 में वापसी करे या नहीं हमें कमेंट कर जरूर बताएं।

Khatron Ke Khiladi fan’s Thoughts on this Matter

अब आसिम रियाज़ की इतनी खबरे क्यों आ रही है? और केवल आसिम रियाज़ की ही खतरों के खिलाड़ी से खबरे क्यों आ रही है? इसके कई कारण हो सकते है, जैसे की आसिम रियाज़ को इस शो में भाग लेने के लिए बाकी सभी खिलाड़ियों से ज्यादा फीस मिली है, जिसकी वजह से वह शो के रियल स्टंट्स के साथ वह शो के लिए टीआरपी स्टंट्स भी कर रहे हो।

वहीं फैंस को भी अब यही लग रहा है कि ये सारी खबरे बस शो को थोड़ी हवा मिले और इस बार की टीआरपी और बढ़िया मिल सके इसलिए खतरों के खिलाड़ी के मेकर्स ये सभी केवल झूठी खबरे फैला रहे है, असल में ऐसा कुछ भी नहीं हुआ होगा।

वहीं दूसरा कारण ये भी हो सकता है कि आसिम रियाज़ और रोहित शेट्टी के बीच में सच में किसी बात को लेकर विवाद छिड़ा होगा तभी ये सभी खबरे निकल कर आ रही है।

When will Khatron Ke Khiladi Season 14 Telecast?

खतरों के खिलाड़ी का सीज़न 14 रोमानिया में शूट हो रहा है और हर बार की तरह ये शूट लगभग एक या डेढ़ महिने तक चलेगा और रही बात कि ये शो टेलीविजन पर कब टेलीकास्ट होगा तो अनुमान लगाया जा रहा है कि ये शो जुलाई के पहले हफ्ते से शुरू हो सकता है जहां ये हफ्ते में दो दिन यानी की शनिवार और रविवार को आया करेगा।

Khatron Ke Khiladi Season 14 Contestants

खतरों के खिलाड़ी सीज़न 14 में हमें Asim Riaz तो दिखेंगे ही पर अभी पता नहीं कितने एपिसोड या कितने स्टंट में दिखेंगे, इसके साथ ही हमें शो में जो पक्के तौर पर प्रतियोगी दिखने वाले है उनके नाम है शालीन भनोट, अभिषेक कुमार, कृष्णा श्रॉफ के अलावा अंगूरी भाभी यानी की शिल्पा शिंदे, टेलीविज़न अभिनेत्री अदिति शर्मा, द कपिल शर्मा शो से प्रसिद्ध होने वाली सुमोना चक्रवर्ती, टीवी सीरियल इमली से लोगो की नजर में आने वाले गशमीर महाजनी, छोटी सरदारनी यानी की निर्मित खुलुवालिया, अनुपमा से आशीष मेहरोत्रा और टीवी एक्टर कारण वीर मेहरा भी हमें इस बार खतरों से खेलते हुए नज़र आने वाले है।

मैं आशा करता हूं कि आपको मेरे इस आर्टिकल से Asim Riaz के माफ़ी न मांगने वाली सच्ची खबर की पूरी जानकारी मिल गई होगी, मैं चाहूंगा कि आप इस जानकारी को अपने दोस्तों और आसिम रियाज़ के फैंस के साथ भी साझा करे जिस से उन्हें भी अपने पसंदीदा खिलाड़ी और आगे खतरों के खिलाड़ी से भी सभी खबरे मिलती रहे।

Leave a comment