Asim Riaz का खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 से आया वायरल वीडियो।
Khatron ke Khiladi Season 14 का शूट शुरू हो चुका है और सभी खिलाड़ियों ने अपना शूट शुरू भी कर दिया है, और ऑडियंस में से जो Asim Riaz के फैंस है, जिन्हें लग रहा था कि सीज़न 14 में Asim Riaz नहीं है क्योंकि, इससे पहले जब सभी खिलाड़ी खतरों के खिलाड़ी 14 के इवेंट पर मिले थे तब वहां Asim Riaz मौजूद नहीं थे, और न ही जब सभी खिलाड़ी रोमानिया के लिए निकल रहे थे उस समय भी वह मौजूद नहीं थे।
और तब से ही उनके फैंस मायूस थे, पर अब पुष्टि हो चुकी है क्योंकि Asim Riaz भी सभी खिलाड़ियों के साथ रोमानिया पहुंच चुके है और इसकी वीडियो भी सामने आ चुकी है।
Asim Riaz Having Fun With Khiladis
तो आज ही से सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे शालीन भनोट खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 के सेट से शूट कर रहे है, वीडियो में सभी खिलाड़ी रोमानिया के बस में है और काफी मजे कर रहे है वैसे खास बात ये है कि वीडियो में Asim Riaz की मौजूदगी भी है, और जब से लोगो ने Asim Riaz को रोमानिया के सेट पर देखा है लोगो में उत्साह के लहर दौड़ गई है, और अब जाकर उनके फैंस को यकीन हो गया है कि Asim Riaz खतरों के खिलाड़ी सीज़न 14 का हिस्सा रहने वाले है।
वीडियो में हमें Asim Riaz ke अलावा शालीन भनोट, बिग बॉस ओटीटी सीज़न 2 से प्रसिद्धि पाने वाले अभिषेक कुमार और टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ भी दिखाई दे रही है, जो किसी बात पर हस रहे है और रोमानिया का लुत्फ उठा रहे है, वहीं वीडियो का कैप्शन दिया गया है कि “Nothing s better than A great Morning Laughter”.
और वीडियो को देख कर ऐसा लग रहा है कि आसिम रियाज़, अभिषेक कुमार और शालीन भनोट की दोस्ती हो गई है और इन तीनों की ये दोस्ती शायद आगे और गहरी होती हुई नज़र आ सकती है और दर्शकों को भी शायद ये तीन की तिगड़ी काफी पसंद आने वाली है, जो शो के फन एलिमेंट के लिए भी बहुत जरूरी है तभी तो शो को देखने का मजा आता है।
जब से फैंस के सामने ये वीडियो आया है Asim Riaz के प्रशंसकों की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा है, और रिपोर्ट्स की माने तो शायद इसी प्रसिद्धि और डिमांड की वजह से उन्हें इस सीजन में बाकी सभी कंटेस्टेंट के मुकाबले सबसे ज्यादा फीस दी जा रही है, और इस डिमांड की वजह से लगता है कि इस बार खतरों के खिलाड़ी सीज़न 14 की टीआरपी का सारा जिम्मा आसिम रियाज़ के ऊपर ही है।
Khatron Ke Khiladi Season 14 Other Details
खतरों के खिलाड़ी का सीज़न 14 रोमानिया में शूट हो रहा है और हर बार की तरह ये शूट लगभग एक या डेढ़ महिने तक चलेगा और रही बात कि ये शो टेलीविजन पर कब टेलीकास्ट होगा तो अनुमान लगाया जा रहा है कि ये शो जुलाई के पहले हफ्ते से शुरू हो सकता है जहां ये हफ्ते में दो दिन यानी की शनिवार और रविवार को आया करेगा।
Khatron Ke Khiladi Season 14 Contestants
खतरों के खिलाड़ी सीज़न 14 में हमें Asim Riaz, शालीन भनोट, अभिषेक कुमार, कृष्णा श्रॉफ के अलावा अंगूरी भाभी यानी की शिल्पा शिंदे, टेलीविज़न अभिनेत्री अदिति शर्मा, द कपिल शर्मा शो से प्रसिद्ध होने वाली सुमोना चक्रवर्ती, टीवी सीरियल इमली से लोगो की नजर में आने वाले गशमीर महाजनी, छोटी सरदारनी यानी की निर्मित खुलुवालिया, अनुपमा से आशीष मेहरोत्रा और टीवी एक्टर कारण वीर मेहरा भी हमें इस बार खतरों से खेलते हुए नज़र आने वाले है।
मैं आशा करता हूं की मेरे इस आर्टिकल से आपको इस बात की पुष्टि और संतुष्टि दोनो हो गई होगी की आसिम रियाज़ खतरों के खिलाड़ी सीज़न 14 में भाग ले रहे है और बहुत से खतरों से खेलने भी वाले है, तो अगर आप चाहते है कि इस बार खतरों के खिलाड़ी सीज़न 14 का विजेता आसिम रियाज़ ही हो तो आप इस आर्टिकल को अपने सभी दोस्तों और आसिम रियाज़ के सभी फैंस तक साझा करे।