Bhool Bhulaiyaa 3: First Schedule Wrapped Up
जब से खबर मिली है कि Bhool Bhulaiyaa 3 में इस बार कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी और विद्या बालन साथ में काम करने वाले है, तभी से फैंस के दिलो में उत्साह की लहर दौड़ रही है।
इसी उत्साह को बढ़ाते हुए कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी ने एक और खबर साझा की है की Bhool Bhulaiyaa 3 के पहले शेड्यूल की शूटिंग पूरी तरह हो चुकी है, कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी ने ये खबर इंस्टाग्राम पर क्लैपरबोर्ड के साथ फोटो पोस्ट कर बताया है और साथ ही में कैप्शन भी डाला है की
“Ting ting ting tiding ting ting And we’ve wrapped up the 1st schedule #Bhool Bhulaiyaa3 This small break between schedules is gonna make me impatient… Rooh Baba’s Cape has some different magic”
आगे कैप्शन में Anees Bazmee को भी टैग करा है।
पोस्ट में फोटो को गौर से देखेंगे तो यहां कार्तिक आर्यन एक बार फिर अपने रूह बाबा के गेटअप में नजर आ रहे है, ये वहीं किरदार है जो इन्होंने Bhool Bhulaiyaa 2 में निभाया था, और जिससे लोगो को खूब हंसाया था।
Sources की माने तो ये फोटो Bhool Bhulaiyaa 3 के एक सॉन्ग सीक्वेंस की है, जहां ये गाना रूह बाबा की एंट्री को लेकर है, और इस गाने के डांस स्टेप्स के लिए कार्तिक आर्यन पिछले 2 हफ्ते से लगातार प्रैक्टिस कर रहे थे और अपने डांस मूवी को स्मूथ बना रहे थे, कार्तिक का मानना है की उनका ये डांस उनके फैंस के लिए एक जबरदस्त ट्रीट रहने वाला है।
Previous Updates On Bhool Bhulaiyaa 3
इससे पहले कार्तिक आर्यन ने 9 मार्च को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक और पोस्ट की थी जहां वो Bhool Bhulaiyaa 3 की शूटिंग शुरू करने से पहले भगवान से आशीर्वाद ले रहे थे।
वही विद्या बालन ने भी 11 मार्च को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर
Bhool Bhulaiyaa 3 के सेट से वीडियो भी पोस्ट करा है जिसपर वो कैप्शन डालती है की
“Super thrilled to kickstart this spooky yet hilarious journey of #BhoolBhulaiyaa3 with the super talented @kartikaaryan and @tripti_dimri, the visionary @aneesbazmee and the man who made this all possible #BhushanKumar! Can’t wait for #Diwali2024”
Anees Bazmee View
फिल्म के डायरेक्टर अनीस बज्मी का मानना है की कार्तिक का रूह बाबा वाला किरदार सभी को Bhool Bhulaiyaa 2 में बहुत पसंद आया था, इसलिए इस फिल्म में कार्तिक आर्यन को फिर से वही किरदार निभाने को दिया गया है, वही Bhool Bhulaiyaa की असली मौंजुलिका यानी की विद्या बालन भी इस फिल्म का अहम हिस्सा रहने वाली है, पर वो इस फिल्म में कौन सा किरदार निभा रही है इसका सस्पेंस अभी बना रहेगा।
Akshay Kumar in Bhool Bhulaiyaa 3
फिल्म के अनाउंसमेंट के समय ये खबर भी आई थी Bhool Bhulaiyaa 3 इस बार अक्षय कुमार भी रहने वाले है पर ये खबर मात्र एक अफवाह है, अनीस बज्मी ने बताया की वो अक्षय के साथ काम करना चाहते है पर अक्षय का scheule बहुत बिज़ी रहता है, इसी वजह से उनकी डेट्स मिलना काफी मुश्किल रहता है।
लेकिन भविष्य में वो एक स्क्रिप्ट ज्वर अक्षय कुमार के साथ शेयर करेंगे ताकि उनके साथ एक बढ़िया फिल्म बनाई जा सके।
Bhool Bhulaiyaa 3 Release
Bhool Bhulaiyaa 3 के रिलीज की बात करे तो ये फिल्म इसी साल 2024 में दिवाली पर रिलीज होने वाली है।
Kartik Aaryan Upcoming Movie
कार्तिक आर्यन Bhool Bhulaiyaa 3 के अलावा अभी चंदू चैंपियन, और आशिकी 3 में भी दिखने वाले है।
हम आशा करते है की आपको इस Bhool Bhulaiyaa 3 के अपडेट आर्टिकल से अच्छी खासी जानकारी मिल गई होगी, इस जानकारी को आप आगे अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करे ताकि उन्हें भी फ़िल्म जगत की सभी खबरे मिलती रहे।