Bigg Boss OTT Season 3 का नया टीजर हुआ जारी | क्या सलमान खान नहीं करने वाले है इस नए सीजन को होस्ट

Bigg Boss OTT Season 3 का नया टीजर हुआ जारी।

Savi फिल्म के ट्रेलर में अपना धमाल दिखा के अब Bigg Boss OTT Season 3 में अपना कमाल दिखाने आ रहे है अनिल कपूर, ऐसा मैं नहीं ऐसा Bigg Boss OTT Season 3 का नया प्रोमो खुद कह रहा है।

Bigg Boss OTT Season 3 New Host

Bigg Boss OTT

22 मई 2024 को अचानक जियो सिनेमा ने Bigg Boss OTT Season 3 का प्रोमो यूट्यूब पर ड्रॉप किया गया जिसमें क्लिप्स तो पुराने सीज़न की ही थी पर फिर भी ये प्रोमो बड़ा ही खास है, जो एलिमेंट इस टीजर को खास बनाता है वो है इस शो का नया होस्ट का हिंट जो कि न तो करण जोहर है और न ही सलमान खान, टीजर में बहुत बड़ा हिंट मिला है कि इस बार Bigg Boss OTT Season 3 का जो होस्ट होगा वो और कोई नहीं बल्कि अनिल कपूर होंगे।

Bigg Boss OTT Season 3 Teaser Details

Bigg Boss OTT Season 3 सीजन 3 के प्रोमो में बिग बॉस कहते है कि “ये फाइट भूल जाओगे, ये लव स्टोरी भूल जाओगे, ये फन मोमेंट सब भूल जाओगे Bigg Boss Ott का अगला सीजन देख कर बाकी सब भूल जाओगे क्योंकि ये सीजन होगा खास, एक दम झक्कास सिर्फ जिओ सिनेमा प्रीमियम पर।

इस पूरे टीजर में लोगो का ध्यान जिस चीज ने खींचा वो है “झक्कास” शब्द जो कि अनिल कपूर का पेटेंट शब्द है जो की पूरी तरह से हमें संकेत दे रहा है कि इस बार Bigg Boss OTT Season 3 को होस्ट अनिल कपूर ही करने वाले है।

अब अनिल कपूर के होस्टिंग के साथ ये शो कैसा लगेगा ये तो मैं नहीं जानता पर आप बताइए की आपको बिग बॉस ओ टी टी Season 3 की तरफ से आई ये अपडेट कैसी लगी है ? और क्या आप लोग अनिल कपूर की होस्टिंग के साथ इस बार बिग बॉस ओ टी टी Season 3 को एंजॉय कर पाएंगे? अपने विचार हमें कमेंट कर के जरूर बताइएगा की आपको ये खबर कैसी लगी?

Rumor About Salman Khan not going to Host Bigg Boss OTT Season 3

सलमान खान इस बार बिग बॉस ओ टी टी Season 3 को होस्ट नहीं करने वाले है इस बारे में पहले से ही अफवाह फैली हुई थी, क्योंकि वह इस वक्त अपनी आने वाली फिल्म सिकंदर की शूटिंग में व्यस्त है, और अब इस प्रोमो के बाद ये अफवाह सच होती हुई नजर भी आ रही है। बिग बॉस ओ टी टी Season 3 के इस प्रोमो में पिछले कई सीजन की ऐतिहासिक क्लिप्स भी लगाई गई है जिसे हमें दिखा कर ये बताया जा रहा है कि हम ये सब भूल जाने वाले है, पर ऐसा हो ही नहीं सकता क्योंकि ये सारी आइकॉनिक लाइंस हम कभी भूल ही नहीं सकते, जनता इन सभी से इमोशनल रूप से जुड़ी हुई है।

Bigg Boss OTT Season 3 Premiere

बिग बॉस ओ टी टी Season 3 के प्रीमियर की बात करे तो ये नया सीजन हर साल की तरह जून के महीने में ही जिओ सिनेमा पर शुरू हो जाएगा और हम सब इस नए सीजन का नए होस्ट के साथ आनंद ले पाएंगे।

Anil Kapoor in News

अनिल कपूर इस Bigg Boss OTT Season 3 को होस्ट करने वाली खबर से पहले ही अनिल कपूर अपनी आने वाली नई फिल्म सावी के लिए चर्चों में बने हुए क्योंकि ट्रेलर में उनके बहुत सारे गेटअप वाले लुक दिखाए गए है जो फिल्म के ट्रेलर का लोगो के बीच खास विषय बना हुआ है।

Anil Kapoor Work Front

Anil Kapoor हमें फिल्म एनिमल में बलबीर सिंह और फिल्म फाइटर में हमें वह सीनियर एयर फोर्स ऑफिसर के रूप में देखने को मिले थे, वहीं कई सूत्रों से हमें ये भी सुनने को मिला है कि अभिनेता अनिल कपूर यश राज फिल्म द्वारा बनाए गए स्पाई यूनिवर्स से भी जुड़ने वाले है, और अब 31 मई को टी सीरीज निर्मित दिव्या खोसला कुमार के साथ सावी फिल्म में भी दिखने वाले है, जो फिल्म में सावी की जेल तोड़ने में मदद करने वाले है।

मैं आशा करता हूं मेरे इस आर्टिकल से आप सभी को बिग बॉस ओ टी टी Season 3 के नए होस्ट के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी, आप ये जानकारी अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे जिस से उन्हें भी अपने मनपसंद शो बिग बॉस ओ टी टी Season 3 की सभी खबरे मिलती रहे।

Leave a comment