BMCM Bade Miyan Chote Miyan Movie Review In Hindi | एक्शन के अलावा कुछ भी नहीं है खास फिल्म में

BMCM Bade Miyan Chote Miyan Movie Review : दोस्तो आखिरकार जिस एक्शन फिल्म का आप सब को बेसब्री से इंतजार था उस फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दे ही दी है, जी हां हम यहां पर बात कर रहे है अभिनेता अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की एक्शन थ्रिलर फिल्म BMCM यानी की Bade Miyan Chote Miyan की। और हम यहां पर आपको यह भी बता दे की फिल्म BMCM में एक्शन के साथ कॉमेडी का भी तड़का थोड़ा बहुत डाला गया है, ताकि दर्शकों को पुरानी बड़े मियां और छोटे मियां फिल्म की याद आए इस फिल्म को देखकर।

दोस्तो इस फिल्म में हमे अक्षय और टाइगर के अलावा अभिनेत्री मानुषी छिल्लर और अलाया एफ भी हमे नजर आ रही है मुख्य भूमिका में और साथ ही इस फिल्म में खालायनक के रूप में हमे नजर आ रहे है पृथ्वीराज सुकुमारन। तो आखिर कैसी है इन सब की फिल्म BMCM Bade Miyan Chote Miyan उसे जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल जरूर से पूरा पढ़े।

BMCM Bade Miyan Chote Miyan Movie Story In Hindi

दोस्तों फिल्म BMCM बड़े मियां छोटे मियां के रिव्यू से पहले अगर हम इस फिल्म के कहानी के बारे में बात करे तो हम आपको बता दे की इस फिल्म में आपको दो ऐसे फौजी की कहानी दिखाई जाती है जिनका इंडियन आर्मी ने कोर्ट मार्शल कर दिया है, और उन्हे आर्मी से निकाल दिया जाता है।

पर तभी इंडियन आर्मी का एक बहुत ही शक्तिशाली हतियार इस फिल्म का मुख्य खलनायक यानी की पृथ्वीराज सुकुमारन अपनी टीम के साथ चोरी कर लेता है एक हमला कर के और यह हतियार इंडियन आर्मी के लिए बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होता है, क्योंकी यह हतियार बहुत शक्तिशाली होता है जिससे कोई चुटकियों में बहुत ही बाद हमला कर सकता है कहीं पर भी और इसलिए इंडियन आर्मी को यह हतियार किसी भी हालत में वापिस चाहिए होता है।

BMCM

और तभी उन्हें यह याद आता है की इस हतियार को वह दोनो सोल्जर ही ला सकते जिनका हम सब ने कोर्ट मार्शल किया था क्योंकि वह दोनो उस खलनायक की तरह सोच सकते है और उसके हर मंसूबे को नाकाम करने की हिम्मत रखते है, इसलिए इंडियन आर्मी फिर से उन दोनो सोलजर्स को बुलाते है और उन्हे यह खतानक मिशन सौंपते है। और फिर वह दोनो निकल जाते है उस खलनायक को हराने साथ ही वह हतियार को वापिस लाने।

Bade Miyan Chote Miyan Movie Review In Hindi

फिल्म BMCM बड़े मियां छोटे मियां की कहानी के देखकर तो ऐसा लगता है की यह फिल्म निर्देशक अली अब्बास जफर ने बनाई ही नही है क्योंकि जिस निर्देशक ने इस फिल्म से पहले एक से बढ़कर एक फिल्मे बनाई थी जैसे की सुलतान, टाइगर जिंदा है, मेरे ब्रदर की दुल्हन आदि वह ऐसी बकवास फिल्म बना ही नही सकते है क्योंकि इस फिल्म में केवल हमे ऐक्शन के अलावा कुछ भी खास देखने को नहीं मिलता है, जी है मैने सही कहा क्योंकि न ही इस फिल्म की कहानी दमदार है, न ही इस फिल्म की कॉमेडी और साथ ही इस फिल्म में किसी की भी एक्टिंग इतनी अच्छी नहीं थी।

हा पर खलनायक की भूमिका निभाने वाले पृथिवीराज सुकुमारन की एक्टिंग इस फिल्म में अच्छी थी और उन्होंने इस फिल्म में अच्छा काम भी किया है और आप उनकी इस फिल्म में एक्टिंग देखकर जरूर से खुश भी होंगे। और जहां तक बात करे इस फिल्म में सबसे बेकार एक्टिंग की जैसा की आपको पता है की यह औदा टाइगर श्रॉफ से कोई छीन नही सकता है और ऐसा ही उन्होंने अपनी इस फिल्म के साथ भी किया है। तो दोस्तो मेरे हिसाब से फिल्म BMCM बड़े मियां छोटे मियां एक वन टाइम वॉच मूवी है जिसे आप देखो या ना देखो कोई ज्यादा आपको फरक नही पड़ेगा।

Bade Miyan Chote Miyan Movie Star Cast

फिल्म BMCM बड़े मियां छोटे मियां में हमे अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के अलावा और भी कई नए एक्टर्स इस फिल्म में हूं नजर आ रहे है, जैसे की अलया एफ, मनीषी छिल्लर, सोनाक्षी सिन्हा, पृथिराज सुकुमारन, रोनित रॉय, जुगल हंसराज, गौरव गेरा आदि।

Leave a comment