BMCM Bade Miyan Chote Miyan Trailer Review In Hindi | फिल्म बड़े मियां छोटे मियां का ट्रैलर हुआ रिलीज अक्षय और टाइगर जोड़ी लागि बेमिसाल

BMCM Bade Miyan Chote Miyan : दोस्तो जिस फिल्म का आप सब को बेसब्री से इंतजार था आखिर उस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है जी हा हम यहां बात कर रहे है, अभिनेता टाइगर श्रॉफ और अभिनेता अक्षय कुमार की मच अवेटेड फिल्म BMCM यानी की बड़े मियां छोटे मियां की और इस फिल्म के ट्रेलर को देखकर यह बात तो तय है की इस फिल्म में हमे भरपूर एक्शन के साथ ही साथ दमदार वीएफएक्स भी देखने को मिलेगा। तो कैसा है इस फिल्म का ट्रेलर उसे जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े।

Bade Miyan Chote Miyan Movie

अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेता टाइगर श्रॉफ की फिल्म BMCM यानी की बड़े मियां छोटे मियां को निर्देशक अली अब्बास जफर द्वारा डायरेक्ट किया है और इस फिल्म को निर्माता जैकी भगनानी ने प्रोड्यूस किया है जिन्होंने अभी हाल ही में अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह से शादी रचाई है।

BMCM Movie Story

दोस्तो ट्रेलर की शुरुवात में हमे इस फिल्म के खलनायक यानी की पृथिराज सुकुमारण को दिखाया जाता है, जो की एक बहुत ही बड़ा हमला कर के एक बहुत ही खतरनाक हतियार ले जाता है और यह हतियार आज तक का सबसे ज्यादा शक्तिशाली हतियार माना गया है, और इसे चुराने के बाद यह खलनायक बोलता है की इसकी मदद से में ऐसी एक जंग करूंगा जो आज तक किसी ने न की होगी और वह साथ ही यह भी बोलता है की अगर इस जंग को रोकना है तो मुझे हराओ और इस हतियार को वापिस ले जाओ पर सिर्फ तीन दिन के अंदर।

BMCM

और फिर उस हतियार को वापिस लाने के लिए इंडियन मिलिट्री दो ऐसे अपने लोग भेजते है जो की उसी की तरह सोच सकते है, और वह दोनो कोई और नहीं बल्कि इस फिल्म के मुख्य किरदार है यानी की अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ है।

पर इन दोनो के सोच और विचारों में जमीन और आसमान का अंतर होता है जिसके कारण इन दोनो को एक साथ काम करने में बहुत मुश्किल होती है, पर फिर भी वो जैसे तैसे एक दूसरे के साथ काम करने लग जाते है और इस काम में इनका साथ दो और लड़कियां देती है जो की इस फिल्म की अभिनेत्रियां है और उनकी मदद से वह पता लगा लेते है की पैकेज लंदन में है और फिर वह दोनो निकल जाते है लंदन और उस हतियार को वापिस भारत में लाने के लिए, पर यह काम आपको भी पता है की इतना आसान नहीं होने वाला है।

BMCM Trailer Review In Hindi

तो दोस्तो ट्रेलर देखने में तो बहुत ही ज्यादा शानदार लग रहा है, और सच में ऐसा लग रहा है की फिल्म में एक दमदार कहानी छुपी हुई है। और अगर हम बात करे इस फिल्म के एक्शन और वीएफएक्स की बात करे तो वो भी काबिले तारीफ लग रहा है। इस ट्रेलर को देख कर कई बार फिल्म का वीएफएक्स देखने में ऐसा भी लग रहा है की मानो हम किसी हॉलीवुड की मूवी का ट्रेलर देख रहे हो और अगर हमे कोई बॉलीवुड के फिल्म को देखकर ऐसी फीलिंग आ रही है तो यकीनन उस फिल्म का वीएफएक्स अच्छा ही होगा।

और आखिर में बात करे इस फिल्म के कास्ट की तो वो भी ट्रेलर को देखकर अच्छी ही लग रही है फिर वो चाहे अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी हो या फिर हो इस फिल्म की दोनो अभिनेत्री आलिया एफ और मनुषि छिल्लर सब अपने रोल में अच्छे ही दिख रहे है। पर इस फिल्म के खलनायक ने तो मानो मेला ही लूट लिया हो इस ट्रेलर में क्योंकि वह इस पूरे ट्रेलर में सबसे ज्यादा खतरनाक और अपना एक डर छोड़ रहा है लोगो के दिलो में जो की अच्छी बात है किसी फिल्म के लिए।

BMCM Movie Star Cast

फ़िल्म बड़े मियां और छोटे मियां में अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ और पृथ्वीराज सुकुमारण के अलावा और भी कई कलाकार मुख्य रोल में है, जैसे की मनुषि छिल्लर, आलिया एफ, सोनाक्षी सिन्हा, रोनित रॉय, गुराव गेरा, रोहेड खान आदि।

BMCM Movie Release Date

दोस्तों फिल्म BMCM बड़े मियां छोटे मियां अगले महीने ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है, जी हां इस बार ईद पर सलमान खान की फिल्म नही बल्कि अक्षय और टाइगर की फिल्म आ रही है। और इस फिल्म के रिलीज डेट की बात करे तो यह फिल्म 10 अप्रैल 2024 को रिलीज कर दी जाएगी।

Leave a comment