Kartik Aaryan Released First Poster Of Chandu Champion
Kartik Aaryan ने अपनी नई आने वाली फिल्म Chandu Champion का पोस्टर आधिकारिक रूप से अपने इंस्टाग्राम और X हैंडल पर जारी कर दिया है, पोस्टर में हम कार्तिक आर्यन का एक चैंपियन के रूप में उनका ट्रांसफॉर्मेशन यानी की उनके बॉडी में बदलाव देख सकते है, Chandu Champion के पोस्टर में हम उन्हें लंगोट में भागते हुए देख सकते है, जिसमें वह कीचड़ में भागते हुए मेहनत के पसीने से पूरी तरह भींग चुके है, और पोस्टर में चंदू के लिए एक पंक्ति भी लिखी हुई है “The Man who refused to surrender.” यानी की वो आदमी जिसने आत्मसमर्पण करने से मना कर दिया।
Chandu Champion का पोस्टर जारी करने से पहले कार्तिक आर्यन ने एक वीडियो भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया था, “जिसमें उनके घर के दरवाजे पर Chandu Champion का पोस्टर आता है, पर उनके पालतू दोस्त कटोरी ने उस पोस्टर को ही फाड़ दिया। वीडियो को शेयर करते समय उन्होंने कैप्शन में लिखा कि “आज से प्रमोशन का शुभारंभ होना था लेकिन कटोरी ने पोस्टर ही फाड़ दिया। अब कल ही आएगा पोस्टर।
Caption on Chandu Champion First Poster
और जब बाद में उन्होंने Chandu Champion का पोस्टर जारी किया तो उसके कैप्शन में लिखा कि “चैंपियन आ रहा है…
मेरे करियर की सबसे चुनौती पूर्ण और खास फिल्म का पहला पोस्ट साझा करते हुए बेहद उत्साहित और गौरवान्वित हूं। #14thjune #ChanduChampion
Chandu Champion Other Details
Chandu Champion फिल्म कबीर खान द्वारा निर्देशित और साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित है, जिसमे कार्तिक आर्यन चंदू की भूमिका में नजर आने वाले है। कथित तौर पर, यह फिल्म फ्रीस्टाइल तैराकी में भारत के पहले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मूलिकांत पेटकर के जीवन पर आधारित है। कार्तिक आर्यन के करियर का ये पहला प्रोजेक्ट है जो एक बायोपिक है और कबीर खान के साथ काम करने का भी कार्तिक आर्यन का ये पहला मौका है, और वही बात करे तो फिल्म के रिलीज़ डेट की तो ये फिल्म अगले महीने 14 जून को बड़े परदे पर रिलीज़ होने वाली है।
Chandu Champion Star Cast
Chandu Champion फिल्म में हमें कार्तिक आर्यन के अलावा भुवन अरोड़ा, पलक लालवानी, एडोनिस कप्सलिस भी अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले है। तो अगर आप भी कार्तिक आर्यन के इस नए अवतार को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब है तो फिल्म की टिकट एडवांस में ही बुक कर लीजिएगा और हमें कमेंट कर जरूर बताइएगा कि आपको ये फिल्म कैसी लगी? पर फिलहाल ये बताइएगा कि आपको ये चंदू चैंपियन का पहला पोस्टर कैसा लगा?
Public Reaction on First Poster
Public ने जब से फिल्म का पोस्टर देखा है, तब से वह कार्तिक आर्यन की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे है, किसी यूजर ने कहा कि ये फिल्म कार्तिक के लिए गेमचेंजर साबित होगी। वहीं किसी ने कहा है कि दुनिया नहीं जानती कि उनके सामने क्या कमाल की चीज आने वाली है।
Kartik Aaryan Upcoming Movie
कार्तिक आर्यन हमें आखिरी बार 2023 की साजिद नाडियाडवाला निर्मित और समीर विद्वांस निर्देशित फिल्म सत्यप्रेम की कथा में दिखे थे, कार्तिक आर्यन हमें चंदू चैंपियन के अलावा अनीस बज़्मी की निर्देशन में बन रही फिल्म भूल भुलैया 3 और अभिषेक जैन निर्देशित किरिक पार्टी के रीमेक में भी जल्द दिखने वाले है।
मैं आशा करता हूं कि आपको मेरे इस आर्टिकल से Kartik Aaryan की आने वाली फिल्म Chandu Champion के पहले पोस्टर के खबर की पूरी जानकारी मिल गई होगी, आप ये जानकारी अपने दोस्तों से भी साझा करे जिस से उन्हें सभी आने वाली हिंदी फिल्मों की जानकारी मिलती रहे।