Chhota Bheem and The Curse Of Damyaan
Chhota Bheem and The Curse Of Damyaan फिल्म का पूरे 8 महीने बाद दूसरा ट्रेलर आ गया है, जिसका बच्चे न जाने कब से इंतजार कर रहे थे, ग्रीन गोल्ड प्रोडक्शन की तरफ से जब से chhota Bheem की लाइव एक्शन फिल्म का ट्रेलर आया था बच्चे तब ही से बड़े उत्सुक थे, पर अचानक ही इस फिल्म का दूसरा ट्रेलर आ गया है और साथ ही फिल्म का अब और ज़ोर शोर से प्रमोशन भी हो रहा है।
Chhota Bheem Cartoon Synopsis
Chhota Bheem जिसे हम सभी अपने बचपन से कार्टून के रूप में देखते आ रहे थे, जहां इसके कुछ मुख्य किरदार भीम, इंदुमती, कालिया, चुटकी, राजू, जग्गू बंदर, ढोलू, भोलू हम सभी को बचपन में हमारा मनोरंजन किया करते थे और अब भी आजकल के बच्चो के मनोरंजन के साथी बने ही हुए है।
Chhota Bheem कार्टून एक ढोलकपुर नाम के राज्य की छोटी मोटी कहानियां दिखाई जाती है जहां के राजा का नाम है राजा इंद्रवर्मा और इस कार्टून का जो मुख्य किरदार है भीम वो है तो केवल के छोटा बच्चा पर साथ ही इस राज्य का मुख्य सलाहकार भी है, क्योंकि हर बार ढोलकपुर में कोई भी मुश्किल आती है, अब चाहे वो मुश्किल बड़ी हो या छोटी उस मुश्किल को हल हमेशा Chhota Bheem ही करता है।
Chhota Bheem कार्टून बच्चों के बीच देखते ही देखते इतना प्रसिद्ध हुआ की ये कार्टून सिरीज़ के बाद छोटा भीम की 2d और 3d एनिमेटेड फिल्में भी बनाने लगा, जैसे की छोटा भीम एंड कृष्णा, पातलीपुर सिटी ऑफ डेड, जर्नी टू पेट्रा, मास्टर ऑफ शाओलिन, द राइज ऑफ़ किरमाड़ा, और इन्हीं फिल्मों के बीच 2012 में छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ़ दमयान भी 2d एनीमेशन में रिलीज़ हुई थी। छोटा भीम की ये सारी फिल्में बच्चों के बीच काफी प्रचलित है और इसी प्रचलन को और आगे बढ़ाने के लिए ग्रीन गोल्ड प्रोडक्शन ने छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ़ दमयान को लाइव एक्शन के रूप में बड़े पर्दे पर लाने का एक छोटा सा प्रयोग करा है।
Chhota Bheem and The Curse Of Damyaan Trailer Review in Hindi
Chhota Bheem के ट्रेलर की शुरू होते ही हमें ये पता चल जाता है कि इस फिल्म को केवल बच्चो को ही खास तौर पर ध्यान रख कर बनाया गया है, पर फिर भी जो बड़े है अगर वो इस फिल्म को देखना चाहते है और अपनी बचपन की यादें ताज़ा करना चाहते है तो हां वो शौक से जा सकते हैं, अब जितना मुझे याद है तो इस फिल्म में कुछ टाइम ट्रैवल का सीन भी है जहां भीम और उसके दोस्त कुछ 1000 साल पीछे सोनापुर में जाते है ढोलकपुर को दमयान जो कि एक तरह का सर्प है उसके कहर से बचाने के लिए।
जहां वो 1000 साल पीछे जाते और वहां उनकी मदद करते है गुरु शंभू जिसका किरदार इस फिल्म में अनुपम खेर निभा रहे है, दरअसल फिल्म में राजा इंद्रवर्मा की एक गलती की वजह से दमयान जो की 1000 सालो से कैद था, वो उनसे खुल जाता है जिस से ढोलकपुर राज्य पर मुसीबत आ जाती है, और भीम धूनी बाबा की मदद से 1000 साल पहले गुरु शंभू के पास जाता है बुक ऑफ मागी हासिल करने जिसकी मदद से दामयान को वापस हमेशा के लिए कैद किया जा सकेगा, क्योंकि इसी की मदद से अनुपम खेर यानी की गुरु शंभू ने दामयान और उसके साम्राज्य को 1000 साल तक ज़मीन के नीचे दफ़न कर दिया था।
Chhota Bheem and The Curse Of Damyaan Other Details
ट्रेलर में हमें बहुत से ऐसे किरदार दिखाए गए है जिन्हें हमने कार्टून में देखा है जैसे की कालिया जिसका किरदार कबीर साजिद निभा रहे है, गुलाब चाचा जिसका किरदार मुकेश छाबड़ा निभा रहे है वही खुद छोटा भीम का किरदार यज्ञ भासिन निभा रहे है, इन सभी कलाकारों के साथ हमें फिल्म में चुटकी, राजू, ढोलू और भोलू भी दिखने वाले है। फिल्म में हमें मार्कण्ड देशपांडे “स्कंदी” के किरदार में और नवनीत कौर ढिल्लों “तक्षिका” की किरदार में भी दिखने वाली है।
Chhota Bheem and The Curse Of Damyaan Release Date
तो अगर आप भी अपनी बचपन की यादों को ताजा करना चाहते या उसे अपने बच्चो को दिखाना चाहते है तो इस फिल्म को आप अपने नज़दीकी सिनेमा घरों में 31 मई को देख सकते है, और फिल्म देखने के बाद हमें कॉमनेट्स में जरूर बताइएगा की फिल्म आपको कैसे लगी।