Dalljiet Kaur ने तोड़ी अपनी दूसरी शादी | Nikhil Patel का शादी के बाद भी था दूसरी लड़की के साथ चक्कर

Dalljiet Kaur CONFIRMS Separation From Nikhil Patel

ऐसा लग रहा है कि बिग बॉस सीजन 13 की कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस Dalljiet Kaur की दूसरी शादी में भी दिक्कतें आ गई है और वह अपने पति निखिल पटेल से अलग हो चुकी है।

Dalljiet Kaur Posted a Story

Dalljiet Kaur

अभिनेत्री Dalljiet Kaur 2015 में एक्टर शालीन भनोट से अलग होने के बाद मार्च 2023 में केन्या स्थित व्यवसायी निखिल पटेल से शादी कर ली थी, पर अब लग रहा है कि दोनो अलग हो चुके है और जल्द ही दोनो का तलाक होने वाला है। Dalljiet Kaur ने शनिवार को अपने पति निखिल पटेल की ओर इशारा करते हुए अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्टोरी पोस्ट की थी, जिसमे उन्होंने एक पोल करते हुए पूछा था कि “आपका विवाह के बाद नाजायज संबंधों के ऊपर क्या विचार है? इसमें किसे दोषी ठहराना चाहिए? “लड़की” “पति” या “पत्नी” ?”

वैसे इन दोनो की अलग होने की खबरे तो इसी साल फरवरी के महीने से ही आने लग गई थी क्योंकि उसी समय से दोनो ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया था और अपनी कपल फोटो भी डिलीट करने लग गए थे?

Dalljiet Kaur Posted Another Story

Dalljiet Kaur ने अपने पति को लेकर एक और स्क्रीनशॉट इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट किया जिसमें उन्होंने साफ लिखा है कि

“You are our on social media with her now everyday shamelessly your wife and son came back in 10 months of the wedding. The entire family is humiliated. Some dignity for the kids would have been good!”

इस पूरे नोट में Dalljiet Kaur अपने पति निखिल पटेल को कह रही है कि “तुम्हारी बीवी और बच्चा शादी के 10 महीने के बाद ही इंडिया वापस आ गए है, और तुम उस लड़की के साथ खुले आम सोशल मीडिया पर हर दिन आ रहे हो, तुम्हारी वजह से पूरा परिवार शर्मसार महसूस कर रहा है, कुछ तो इज्जत काम से कम अपने बच्चे के लिए दिखाते।”

साथ ही Dalljiet Kaur ने ये भी लिखा की “कम से कम तुम्हें अपनी पत्नी के लिए समाज में थोड़ी इज्जत तो छोड़नी ही चाहिए थी, क्योंकि मैं भी काफी चीजों को लेकर अब तक चुप हूं।”
और Dalljiet Kaur की ये स्टोरी निखिल पटेल की एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की तरफ ही इशारा कर रही है।

स्टोरी को अगर आप गौर से देखोगे तो वहां Dalljiet Kaur ने “SN” को हाईलाइट किया है जो कि किसी के नाम के पहले अक्षर है जिसे निखिल पटेल बेशर्मों की तरह पूरे सोशल मीडिया पर दिखा रहे है, जिसे देख कर Dalljiet Kaur खुद को शर्मसार महसूस कर रही है और एक पत्नी के तौर पर उन्हें बहुत दुख पहुंचा है।

Dalljiet Kaur ने इसी विषय में अपने इंस्टाग्राम पर एक और भावुक वीडियो साझा किया है जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि “उसने अपने बच्चो के खातिर चुप्पी को चुना था, वहीं उसका परिवार उसे कसकर पकड़ा हुआ था जिस से वह गिरे नहीं। वह इंतजार करती है।

अरे SN क्या तुम्हारे भी बच्चे है?”

Public Reaction on this Whole Scenario

Dalljiet Kaur के इस पोस्ट और स्टोरी के बाद सभी उनके सहानुभूति दिखा रहे है और उन्हें इन परिस्थितियों में मजबूत रहने के लिए कह रहे है, वही निखिल पटेल को किसी तरह की बुराईयां सुनने को न मिले इसलिए उन्होंने अपना कमेंट सेक्शन ही बंद कर दिया है, और वही SN जो कि निखिल पटेल की गर्लफ्रेंड है उन्होंने भी अपना इंस्टाग्राम हैंडल बंद कर दिया है, और इन सभी हरकतों से तो ये साफ पता चलता है कि इस पूरे मामले में निखिल पटेल ही दोषी है और उन्होंने ही अपने इस रिश्ते में Dalljiet Kaur को धोखा दिया है।

मैं आशा करता हूं कि आपको मेरे इस आर्टिकल से Dalljiet Kaur और Nikhil Patel के अलग होने की खबर के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी, आप ये जानकारी अपने दोस्तों के साथ भी साझा करे जिस से उन्हें भी इस खबर के बारे पूरी और सच्ची जानकारी मिल सके।

Leave a comment