De De Pyaar De 2 Movie Update : फिल्म मैदान के रिलीज के बाद से ही अजय देवगन De De Pyaar De 2 की शूटिंग में व्यस्त हो गए है, फिल्म की जब से घोषणा हुई है तभी से लोगो को फिल्म से काफी उम्मीदें है, और अब धीरे धीरे इस फिल्म में स्टार कास्ट में नाम जुड़ते जा रहे है।
Anil Kapoor In De De Pyaar De 2 Movie
De De Pyaar De 2 में हमें इतना तो पता है कि फिल्म के मेन लीड में हमें अजय देवगन दिखने वाले है, मगर फीमेल स्टार कास्ट क्या रहने वाली है, इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है, मगर अभी एक और अभिनेता का नाम निकल कर आया है जो इस फिल्म से जुड़ने वाले है, और वो है अनिल कपूर।
संदीप रेड्डी वांगा की एनिमल में बलबीर सिंह का इतना सीरियस और दमदार रोल करने के बाद अनिल कपूर अब हमें अंशुल शर्मा के निर्देशन में बन रही फिल्म De De Pyaar De 2 में कॉमिक किरदार में दिखने वाले है है, फिल्म वेलकम 2 के बहुत साल बाद हमें अनिल कपूर एक कॉमेडी किरदार में दिखने वाले है, इस खबर से अनिल कपूर के प्रशंसक अत्याधिक खुश है।
रिपोर्ट के अनुसार अनिल कपूर De De Pyaar De 2 में एक बहुत ही अहम किरदार निभाने वाले है, फिल्म की कहानी से अनिल कपूर अत्याधिक प्रभावित हुए है, और इसलिए उन्होंने इस फिल्म के लिए अपनी हां दे दी है। अनिल कपूर के हिसाब से d।De De Pyaar De 2 की कहानी का हास्य स्तर इस फिल्म के पहले भाग से भी बहुत अधिक है।
Anil और Ajay की जोड़ी देख खुश है प्रशंसक
प्रशंसक तो इस बात से भी बहुत खुश है कि हमें पहली बार अजय देवगन और अनिल कपूर दोनो एक साथ कॉमेडी फिल्म में नजर आने वाले है, आखिरी बार दोनो अभिनेता हमें 2012 में रिलीज हुई फिल्म तेज़ में दिखे थे, पर उस समय फिल्म का टोन थोड़ा सीरियस था।
अनिल कपूर और अजय देवगन दोनो के बीच इस फिल्म में कॉमिकल झगड़ा ही De De Pyaar De 2 को खास बनाने वाली है, जहां अनिल कपूर, अजय देवगन के किरदार को फिल्म में कड़ी टक्कर देने वाले है। आने वाली खबरों के अनुसार फिल्म में अनिल कपूर, रकुल प्रीत के पिता का किरदार निभाने वाले है, और यहीं देखने में मजा आने वाला है कि अजय देवगन कैसे अनिल कपूर को अपनी बेटी का हाथ देने के लिए मनाते है।
De De Pyaar De 2 Release Date
अंशुल शर्मा की निर्देशन वाली ये फिल्म De De Pyaar De 2, 2025 में ही 1 मई को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है, लव फिल्म और टी सीरीज ने पहले ही अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर 13 मार्च 2024 को इस फिल्म की रिलीज डेट घोषित कर दी थी।
उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा था कि “De De Pyaar De 2 1 मई 2025 को रिलीज होगी। अंशुल शर्मा द्वारा निर्देशित, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार द्वारा निर्मित और लव रंजन, अंकुर गर्ग द्वारा लिखित है।”
Anil Kapoor Work Front
Anil Kapoor हमें फिल्म एनिमल में बलबीर सिंह और फिल्म फाइटर में हमें वह सीनियर एयर फोर्स ऑफिसर के रूप में देखने को मिले है, वहीं कई सूत्रों से हमें ये भी सुनने को मिला है कि अभिनेता अनिल कपूर यश राज फिल्म द्वारा बनाए गए स्पाई यूनिवर्स से भी जुड़ने वाले है, सूत्रों के मुताबिक यश राज फिल्म अपने स्पाई यूनिवर्स में कैटरीना कैफ के अलावा दो और फीमेल स्पाई को लेकर फिल्म बनाना चाहते है, जिसमे ये दो फीमेल किरदार शरवरी वाघ और आलिया भट्ट निभाने वाली है।
Ajay Devgan Work Front
Ajay Devgan फिलहाल De De Pyaar De 2 की शूटिंग में व्यस्त है, रिपोर्ट्स की माने तो अजय देवगन इस फिल्म की शूटिंग के साथ साथ सन ऑफ सरदार 2 की भी शूटिंग कर रहे है। इसके अलावा अजय देवगन की और भी फिल्में रिलीज होने की कतार में है जिसमें से दिसंबर में सिंघम अगेन पहले नंबर पर है, इसके बाद रेड 2 जिसमें वह वाणी कपूर के साथ दिखेंगे, धमाल 4 और गोलमाल 5 भी आगे आने वाले समय में हमें देखने को मिलने वाली है।
मैं आशा करता हूं की आपको इस आर्टिकल से De De Pyaar De 2 से संबंधित सभी जानकारी अच्छे से मिल गई होगी, आप इस जानकारी को आगे अपने दोस्तों तक साझा करे ताकि उन्हें भी आने वाली फिल्मों की खबरे मिलती रहे।