Dev Patel New Movie: Monkey Man Trailer 2 Review In Hindi

दोस्तो अभी कुछ समय पहले Dev Patel की आने वाली एक्शन थ्रिलर हॉलीवुड फिल्म Monkey man का ट्रेलर आया था, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला था और लोगो ने उस ट्रेलर को देखने के बाद जल्द से जल्द फिल्म देखने की इच्छा जताई थी। पर हम आपको बता दे की रिलीज से पहले फिल्म मंकी मैन का दूसरा ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है, जिसमे इस बार फिर से पिछले ट्रेलर की तरह भरपूर एक्शन देखने को मिल रहा है। तो चलिए हम आपको बताते है को Dev Patel की फिल्म मंकी मैन का दूसरा ट्रेलर कैसा है।

Monkey Man Movie Trailer 2 Review

Dev Patel

दोस्तों इसमें कोई भी धोराय नही की फिल्म मंकी मैन का दूसरा ट्रेलर भी इसके पहले ट्रेलर की ही तरह ही बहुत ही शानदार है, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे है यूट्यूब पर। साथ ही इस फिल्म का वीएफएक्स और सिनेमैटोग्राफी भी बहुत ही ज्यादा काबिले तारीफ लग रहा है। और आज कल एक साथ किसी एक फिल्म में यह दोनो चीज मिलना वो भी एक अच्छे तरीके से मुश्किल है, पर Dev Patel की फिल्म मंकी मैन ने यह कर के दिखा दिया है।

इस फिल्म के ट्रेलर में गौर करने की बात यह है की फिल्म के ट्रेलर में सतरंगी और लाल रंग की कलर ग्रेडिंग का इस्तेमाल किया गया है जैसे की हॉलीवुड की फिल्म जॉन विक में किया जाता है, और उस फिल्म में भी खूब सारा मार धार हमे देखने को मिला था और इस फिल्म के ट्रेलर में भी हमे खूब सारा मार धार देखने को मिल रहा है तो इन चीजों को देखकर यह बात तो साफ पता लगती है की मंकी मैन की सीधा टक्कर जॉन विक फिल्म से होगी,

क्योंकि जब से इस फिल्म का ट्रेलर आया है तब से लोग इस फिल्म की  जॉन विक से तुलना कर रहे है। पर अब देखने वाली बात यह होगी की क्या यह फिल्म जॉन विक जैसी शानदार फिल्म को टक्कर दे पाएगी।

Monkey Man Movie Story

Dev Patel की फिल्म मंकी मैन की कहानी के बारे में बात करे तो यह फिल्म एक रिवेंज ड्रामा बेस्ड मूवी होने वाली है जहां पर इस फिल्म का हीरो यानी की देव पटेल की मां और उसके पूरे गांव को पुलिस जला देती है जब वह छोटा था और वहां का एक करप्ट ऑफीसर के वजह से dev patel पूरी तरह से बर्बाद हो जाता है।

और इन्ही सब चीजों का बदला लेने देव बचपन से ही कड़ी ट्रेनिंग लेना शुरू कर देता है और इसके लिए वह गैर कानूनी अंडरग्राउंड फाइट क्लब भी जॉन करता है और वहां पर मंकी मैन का मास्क पहनकर लड़ाई करता है, ताकि वह एकदम मजबूत बन सके और अपनी मां, अपने गांव वाले और अपनी बर्बादी का बदला ले सके।

Who Is Dev Patel ?

दोस्तों अभिनेता Dev Patel एक इंडियन अमेरिकन एक्टर है, जिनके एक्टिंग के सब दीवाने है, और इन्होंने इससे पहले स्लमडॉग मिलेनियर और लाइन जैसी फिल्मों में भी काम किया है, और इनकी बेहतरीन अदाकारी की ही वजह से इनकी फिल्मों को ऑस्कर नॉमिनेशन भी मिलता है।

Monkey Man Release Date

दोस्तों देव पटेल की फिल्म मंकी मैन पूरे वर्ल्डवाइड अगले महीने यानी की 5 अप्रैल 2024 को रिलीज होने वाली है और पूरे वर्ल्डवाइड रिलीज के दो हफ्ते बाद यह फिल्म इंडिया में रिलीज होगी और इंडिया में इस फिल्म की रिलीज डेट है, 19 अप्रैल 2024पर हम आपको यह भी साथ ही बता दे की अभी भी इस बात पर विचार चल रहा है की फिल्म मंकी मैन को भारत में रिलीज किया भी जाए या नहीं क्योंकि इस फिल्म में बहुत ही ज्यादा मार धार है जो की सही नही है यहां के सरकार के हिसाब से तो इसलिए अभी भी इस फिल्म की रिलीज डेट पर एक सवाल बना हुआ है।

तो दोस्तो क्या आपको लगता है की यह फिल्म भारत में रिलीज होगी या फिर सेंसर बोर्ड इस फिल्म को रिलीज होने से रोक देगी अपना जवाब हमे नीचे कॉमेंट्स में जरूर से बताइएगा क्योंकि आपके कॉमेंट्स को देखकर हमे बहुत ही ज्यादा खुशी मिलती है।

Leave a comment