Divya Khosla Kumar की फिल्म सावी का टीजर जब से आया था तभी से लोगो के मन में फिल्म को लेकर उत्सुकता जाग गई थी, और लोग फिल्म के ट्रेलर का भी इंतजार कर रहे थे। टी सिरीज़ ने लोगो के इंतजार की घड़ियों को खत्म करते हुए Savi फिल्म ट्रेलर आधिकारिक रूप से जारी कर दिया है।
Divya Khosla Kumar film Savi Trailer Review in Hindi
Savi फिल्म के ट्रेलर को और इसके नाम को देख कर साफ पता चल रहा है कि पूरे फिल्म की कहानी Divya Khosla Kumar के किरदार सावी के आस पास ही घूमेगी। जहां हमें ट्रेलर में दिखाया गया है कि Divya Khosla Kumar का किरदार सावी एक कैमरा के सामने अपना वीडियो रिकॉर्ड कर रही है और कह रही है कि अगर आप सभी यह वीडियो देख रहे हैं तो आप जानते हैं कि मैं एक अपराधी हूं, लेकिन यह पूरी कहानी नहीं है।
ट्रेलर के फिर अगले क्वेश्चन में हमें सावी यानी की Divya Khosla Kumar अपने परिवार के साथ कुछ खुशी के पल बिताते हुए दिखती है, जहां उनका एक पति और एक बेटा हमें दिखाया जाता है, फिल्म में Divya Khosla Kumar यानी की सावी के पति का किरदार हर्षवर्धन राणे निभा रहे है। जिसे अचानक लंदन के पुलिस वाले हत्या और ड्रग्स के आरोप में पकड़ कर ले जाते है और लंदन के सबसे बड़े और सख्त सिक्योरिटी वाले जेल में भेज देते है।
इस पूरे घटना के बाद Divya Khosla Kumar यानी की सावी का संघर्ष फिल्म में शुरू होता है जहां वह अपने पति को निर्दोष साबित करने और जेल से छुड़वाने में लग जाती है, पर ट्रेलर देख कर ऐसा लग रहा है कि सावी अपने पति को निर्दोष साबित करने में असफल हो रही है।
इसलिए वह एक असंभव काम करने की सोचती है और वो है जेल तोड़ के अपने पति को वहां से भगाना जो कि सच में एक बहुत ही मुश्किल काम है, क्योंकि ट्रेलर में हमें साफ बता दिया गया है कि ये जेल लंदन की सबसे ज्यादा टाइट सिक्योरिटी वाली जेल है।
पर जैसे की कहा जाता है कि हर ताले की चाबी होती है, बस चाबी बनाने वाला चाहिए, और यहां उस चाबी बनाने वाले का किरदार निभाने वाले है अनिल कपूर, जो Divya Khosla Kumar की जेल को तोड़ने में मदद करने वाले है।
जैसे ही ट्रेलर में अनिल कपूर की एंट्री होती है वैसे ही लोग उनके दीवाने बन जाते है क्योंकि पहली बार हमें अनिल कपूर इस तरह के रोल में दिखाई दे रहे है जो अपने काम को अंजाम देने के लिए अलग तरह के गेटअप को अपनाता रहता है और इसी चीज ने दर्शकों का ध्यान अनिल कपूर ने अपनी और खींचा है
Divya Khosla Kumar New Movie Savi Movie Release Date
अब सावी फिल्म में क्या जेल तोड़ कर अपने पति को निकलवा पाएगी? क्या वो उसे निर्दोष साबित कर पाएगी? और क्या अनिल कपूर का किरदार ही तो इस पूरी घटना क्रम को रचाने वाला नहीं? क्या इस पूरे खेल में उसका कोई अपना स्वार्थ तो नहीं? अब इन सभी सवालों के जवाब आपको 31 मई को ही मिल पाएंगे क्योंकि उसी दिन ये फिल्म Savi आपके नजदीकी सिनेमा घरों में रिलीज़ होगी।
Divya Khosla Kumar Talks About Her Character
Divya Khosla Kumar अपने किरदार के बारे में बताते हुए कहती है कि “सावी में मेरी पूरी भूमिका मेरे द्वारा पहले की गई किसी भी भूमिका से बहुत ज्यादा अलग है इस किरदार को निभाना चुनौती पूर्ण और दिलचस्प दोनों था और क्योंकि इस किरदार के बहुत सारे पहलू है जिसकी वजह से आप सावी के विभिन्न शेड्स और पक्ष देख सकेंगे।
मैं आप लोगो के ट्रेलर देखने का इंतजार नहीं कर पा रही हूं। यह एक हाई ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर फिल्म है और इसके टीजर पर जो हमें प्रतिक्रिया मिली है, उस से मैं बहुत खुश हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि फिल्म हर किसी को अपनी सीट से बांधी रखेगी।”
मैं आशा करता हूं कि आप सभी को मेरा इस आर्टिकल से Savi फिल्म के जारी हुए ट्रेलर का अच्छा खासा रिव्यू मिल गया होगा और आप इस फिल्म को देखने के लिए बहुत ज्यादा उत्सुक भी हो चुके होंगे, तो आप इस ट्रेलर रिव्यू को अपने दोस्तों के साथ भी साझा करे जिस से आप सभी अपने दोस्तों के साथ इस फिल्म का सिनेमा घरों में जाकर आनंद उठा सके।