Divyendu Sharma जो अभी अपनी फिल्म मडगांव एक्सप्रेस की सफलता की खुशी मना रहे है, उन्होंने अभी अपने एक और किरदार मुन्ना भैया के बारे में लोगो को कुछ ऐसा बताया है, जिसके वजह से बहुत से फैंस का दिल टूट गया है।
Divyendu Sharma Talks About Mirzapur 3 in hindi
अभी कुछ समय पहले Divyendu Sharma ने अपने Humans of Bombay के साथ हुए इंटरव्यू में मिर्जापुर के बारे में बाते साझा की, उन्होंने बताया की जब उन्होंने इस सीरीज के पहले दो एपिसोड की कहानी पढ़ी थी, उन्हें तब ही पता चल गया था कि ये सीरीज धमाकेदार होने वाली है, और ये बहुत ज्यादा चलने वाली है, जिसका पूरा श्रेय पुनीत कृष्णा और विनीत कृष्णा को जाता है जिन्होंने इतनी बढ़िया कहानी लिखी है, और समाज में जो सच में हो रहा है उसका प्रतिरूप सामने रख दिया है।
लेकिन मजेदार बात तो ये है की उन्हें शुरुआत में बबलू के किरदार के लिए चुना गया था जिसे विक्रांत मैसी ने निभाया था, पर उन्होंने मुन्ना भैया का कैरेक्टर भी पढ़ा था और कही न कही उन्हें मुन्ना त्रिपाठी का किरदार ज्यादा पसंद आया था, और भगवान की वजह से उन्हें कुछ दिनों के बाद उन्हें मुन्ना भैया के किरदार के लिए ही चुन लिया गया।
जिसकी वजह से जो लोग Divyendu Sharma को सिर्फ कॉमेडी के लिए जानते थे उन्हें Divyendu Sharma का एक अलग रूप देखने को मिला।
मुन्ना त्रिपाठी नही दिखेंगे मिर्जापुर 3 में
मुन्ना भैया का किरदार इतना दमदार था कि फैंस को बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी इसको मिर्जापुर सीजन 2 के अंत में सीने पर गोली मार दी जाएगी, पर तब भी उनके फैंस को उम्मीद लगी हुई थी कि वह इस सीरीज के तीसरे भाग में भी होंगे वो भी जिंदा पर
जब Divyendu Sharma से पूछा गया कि क्या वो मिर्जापुर सीजन 3 में रहने वाले है?
इस सवाल का जवाब देते हुए Divyendu Sharma ने कहा ” मैं मिर्जापुर के सीजन 3 में नहीं हूं, दोस्तो मैं जानता हूं की ये दिल तोड़ने वाली बात है, कई लोगो ने अपनी थ्योरी बना रखी थी कि मुन्ना भैया का दिल बाई तरफ नहीं दाई तरफ होगा, जिसकी वजह से वो मिर्जापुर के सीजन 3 में दिख सकते है, या उनका प्रसिद्ध डायलॉग भी था की ‘अमर है हम’ जिसकी वजह से भी लोगो को लग रहा था की मुन्ना भैया मर ही नहीं सकते।
आगे वह कहते है कि:
जब मैं मुन्ना भैया के किरदार में था तो यह मेरे व्यक्तित्व को बहुत प्रभावित कर रहा था। हमें किसी भी किरदार के गहराई तक जाकर उसे नहीं जीना चाहिए क्योंकि उसे बाहर आना आसान नहीं होता। मैं इस परेशानी का सामना कर चुका हूं, जिसका प्रभाव मेरी निजी जिंदगी में पड़ चुका है।
जब मैं इस किरदार में था तब कभी-कभी यह मेरे लिए वास्तव में अंधकारमय हो जाता था। मुझे इस किरदार के प्रभाव से घुटन महसूस होने लगी थी, यह इतना मुश्किल था कि मुझे पता ही नहीं चला कि कब मैं उसे किरदार में घुसता चला गया, और जब आप उसे किरदार से धीरे-धीरे बाहर आने लगते हैं तब आपको एहसास होता है कि वह किरदार और वह समय कितना अंधकार से भरा हुआ था।
Divyendu Sharma Upcoming Movies
Divyendu Sharma को फिलहाल उनकी Madgaon Express की सफलता के लिए बधाई दी जा रही है और उनकी जबदस्त कॉमेडी की भी बहुत तारीफ हो रही है, वही हम उनके आने वाले फिल्मों की बात करे तो वह अग्नि और बन टिक्की जैसी फिल्मों में नजर आने वाले है जो 2024 में रिलीज होगी।
मैं आशा करता हूं कि आपको Divyendu Sharma के मिर्जापुर सीजन 3 में होने या न होने की जानकारी इस आर्टिकल से आपको मिल गई होगी, आप इस जानकारी को आगे अपने दोस्तो संग भी शेयर करे ताकि उन्हें फिल्मी जगत से जुड़ी सभी खबरे मिलती रहे।