Fairplay App
दोस्तों पैसा किसे नहीं पसंद और अगर पैसा कमाने का आसान तरीका आपके मनपसंद बॉलीवुड के सितारे बता रहें हो, तो आप शायद एक बार तो उस तरीके को आजमाना चाहोगे ही, कुछ एशिया ही तम्मन्ना भाटिया ने किया पर अब वो ऐसा कर पछता रही है।
Illegal Streaming Service Promotion by Tamannaah Bhatia
Fairplay App एक तरह का बैटिंग एप्लीकेशन है जहां viacom 18 के प्रसारण अधिकारों का उल्लंघन करते हुए अपने एप्लीकेशन पर इंडियन प्रीमियर लीग के सारे क्रिकेट मैच का सीधा प्रसारण कर रहा था, और इस एप्लीकेशन का प्रचार खुद तमन्ना भाटिया कर रही थी।
अभिनेत्री तमन्ना भाटिया को महाराष्ट्र साइबर विंग ने viacom 18 ग्रुप के प्रसारण अधिकारों का उल्लंघन करते हुए महादेव सट्टेबाजी एप्लीकेशन के ही एक और सहयोगी एप्लीकेशन Fairplay app पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैचों की अवैध रूप से स्ट्रीमिंग के संबंध में पूछताछ के लिए बुलाया है, क्योंकि तमन्ना भाटिया Fairplay अप्पर आईपीएल मैच को देखने और सट्टा खेलने को बढ़ावा दे रही थी इसलिए आप महाराष्ट्र साइबर सेल चाहती है कि तमन्ना भाटिया 29 अप्रैल को वहां आए और गवाह के रूप में अपना बयान दर्ज करवाएं ताकि उनका पक्ष भी सामने आ सके और पूरा मामला क्या है, ये पता चल सके।
Fairplay App Promotion by other stars
सूत्रों के अनुसार इस मामले में बॉलीवुड के कुछ और सितारों के नाम भी निकल कर आ रहे है जैसे की संजय दत्त और जैकलीन फर्नांडीज, जिसमें से संजय दत्त को पहले ही नोटिस जा चुका था कि वह इस हफ्ते अपने बयान को दर्ज करवाने उपस्थित हो, परंतु अपने व्यस्त दिनचर्या के वजह से उन्होंने बयान दर्ज करवाना जरूरी नहीं समझा, और किसी और दिन की तारीख मांगी है।
सूत्रों के अनुसार इस महाराजा बैटिंग ऐप के सहयोगी एप्लीकेशन Fairplay App की अवैध स्ट्रीमिंग की वजह से viacom ग्रुप का करोड़ो का नुकसान हुआ है, इसलिए कंपनी ने तमन्ना भाटिया , संजय दत्त, जैकलीन फर्नांडीज और Fairplay App के खिलाफ महाराष्ट्र साइबर सेल में केस दर्ज करवाया है।
ऐसा नहीं है कि इस तरह का मामला पहली बार सामने आया है, इससे पहले भी बॉलीवुड गायक और रैपर बादशाह, रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर भी महादेव सट्टेबाजी के विगयपन में Fairplay App जैसे प्लेटफार्म पर विज्ञापन देते हुए पाए गए थे, जिसके बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें भी पूछताछ के लिए बुलाया था।
Fairplay App क्या है ?
Fairplay App, महादेव सट्टेबाजी ऐप की सहायक कंपनी है, जो केवल आईएलपीएल क्रिकेट के लिए ही नहीं, पोकर, क्रिकेट, बैडमिंटन, टेनिस, फुटबॉल, कार्डगेम और चांस गेम जैसे लाइव गेम में अवैध सट्टेबाजी के लिए मंच प्रदान करती है, परंतु यहां क्रिकेट सबसे लोकप्रिय खेल है, यहां इन सभी मैचों का लाइव प्रसारण किया जाता है, ताकि लोग सट्टा लगाने के साथ लाइव स्ट्रीमिंग के लिए भी Fairplay App का ही इस्तेमाल करे।
2021 में भी viacom 18 ने कई एप्लीकेशन को करवाया था बंद
Viacom 18 के पास कई ओटीटी प्लेटफार्म के राइट्स है, जिसके अंदर जियो सिनेमा और वूट भी आते है, साल 2021 में viacom ग्रुप की एंटी पायरेसी टीम को ऐसे सात एप्लीकेशन के बारे में पता चला था जो इनका कॉन्टेंट अवैध रूप से अपने स्ट्रीमिंग सर्विसेज पर चला रहे थे। उन स्ट्रीमिंग सर्विसेज के नाम थे पिकाशो, फॉक्सी, वेदु, फिल्म प्लस, टी टीवी, स्मार्ट प्लेयर लाइट, वाव टीवी, ये सभी स्ट्रीमिंग सर्विसेज वायाकॉम 18 के नियमो का उल्लंघन कर उनका कॉन्टेंट अपने एप्लिकेशन पर चढ़ा रहे थे, और इनके वजह से कंपनी को लगभग 100 करोड़ से ज्यादा का नुकसान झेलना पड़ा था।
इन ऐप्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, जिसमें दावा किया गया था कि कानूनी अधिकार प्राप्त किए बिना, वे मौद्रिक लाभ के लिए वायाकॉम 18 सामग्री दिखा रहे थे और कंपनी को 100 करोड़ से अधिक का नुकसान पहुंचा रहे थे।