Gurucharan Singh यानी की तारक मेहता का उल्टा चश्मा के कलाकार Gurucharan Singh Sodhi 26 दिनों के बाद सही सलामत अपने घर पर वापस लौट आए है।
Gurucharan Singh Returns Home After 26 Days
तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक ऐसा शो है जिसका हर एक किरदार आपसे जुड़ा हुआ है खासकर इस शो के पुराने किरदार और जब इनके साथ कुछ भी बुरा घटता है तो कहीं न कहीं हमें भी बुरा लगता ही है, ठीक उसी तरह जब Gurucharan Singh यानी की सोढ़ी के लापता होने की खबर सामने आई थी तो लोगो को बहुत दुख हुआ था और सभी चिंता में आ गए थे और तब से हर सुबह यहीं प्रार्थना करते थे कि आज सोढ़ी मिल जाए, जो कि आज सच हो गया और गुरुचरण सिंह घर वापस आ गए।
26 दिनों तक लापता रहने के बाद Gurucharan Singh अपने घर खुद लौटे है, उनका किसी भी तरह का अपराहन नहीं हुआ था, पुलिस अधिकारियों ने उनसे पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह दुनियादारी छोड़ कर, सब मोह माया त्याग कर अपनी धार्मिक यात्रा पर निकल गए थे, और इस यात्रा के दौरान कभी अमृतसर के गुरुद्वारे, तो कभी लुधियाना के गुरुद्वारे और साथ ही कई शहरों के गुरुद्वारे में ठहरे हुए थे और सेवा कर रहे थे।
इसी सेवा के दौरान उन्हें ये अहसाह हुआ कि उन्हें भी अब घर वापस लौट जाना चाहिए, इसलिए वह घर वापस लौट कर आ गए है।
क्या था मामला?
मैं आपको बता दूं कि 22 अप्रैल 2024 को Gurucharan Singh अपने घर से मुंबई के लिए निकले थे पर वह मुंबई की फ्लाइट में चढ़े ही नहीं थे, और इसके 4 दिनों तक जब Gurucharan Singh का उनके घरवालों को कोई पता ठिकाना नहीं मालूम हुआ तब उनके पिता हरजीत सिंह जी ने 26 अप्रैल को Gurucharan Singh के गुमशुदा होने की रिपोर्ट उन्होंने नजदीकी पुलिस थाने में रिपोर्ट लिखवाई।
पुलिस ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी, और आखिर में जाकर उन्होंने इस मामले को अपराहन के दृश्य से भी देखा और सभी रिश्तेदारों यहां तक कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा के कलाकारों से भी पूछताछ करी, जिसमें गोगी यानी की समय शाह ने बताया कि Gurucharan Singh इन दिनो अपने पंजाबी फिल्म कि शूटिंग में व्यस्त थे।
वहीं साथ में ये भी पता चला कि गुरुचरण सिंह की आर्थिक स्थिति भी कुछ खास सही नहीं थी, उनके सर पर कई तरह के लोन भी थे, जिनके बारे में उन्होंने अपने घरवालों को नहीं बता रखा था, वहीं उनके पिता जी ने भी पूछ टच में बताया कि उन्हें भी इस बात की कोई खबर नहीं थी की गुरुचरण की आर्थिक स्थिति सही नहीं है।
वहीं दूसरी तरफ एक सीसीटीवी की फुटेज भी सामने आई जिसमें
Gurucharan Singh को बैग लेकर जाता हुआ देखा गया था, तब ये लगने लगा था कि गुरुचरण अपने मन मर्जी से ही कही गए है।
Fans Reaction after his Return
Gurucharan Singh के चाहने वाले उनकी वापसी से बहुत खुश पर थोड़े नाराज़ भी है, उन्होंने कहा की थैंक गॉड, की सेफ है पर फिर भी बिना माता पिता को बताए ऐसे नहीं जाना चाहिए था।
वहीं एक और फैन ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि सोढ़ी वापस आ गए है पर फिर भी 26 दिनो के लिए बिना बताए घर से चले जाना..पीछे से घरवालों के लिए बड़ा ही मुश्किल हो जाता है, उन्हें बता कर जाना चाहिए था, घरवालों की ऐसे में जान निकल जाती है।
वहीं एक प्रशंसक ने ये भी कहा कि हमें Gurucharan Singh को ऐसे जज नहीं करना चाहिए हो सकता है कि वह अपने जीवन में किसी मानसिक तनाव से गुजर रहे हो, और वह कुछ समय दुनियादारी से अलग गुरुओं की सेवा में बिताना चाहते हो जिस से उन्हें मन की शांति मिल सके, वो जो करना चाहते है उन्हें करने दिया जाए।
मैं आशा करता हूं कि आपको मेरे इस आर्टिकल से गुरुचरण सिंह यानी की आपके प्यारे सोढ़ी की वापसी की खबर की पूरी जानकारी आपको मिल गई होगी, आप ये जानकारी अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे जिस से सोढ़ी की वापसी की खुशखबरी उन तक भी पहुंच सके।