Harman Baweja
Love Story 2050 से सभी के दिलों में छा जाने वाले अभिनेता Harman Baweja आजकल हर जगह छाए हुए है, कारण ये है कि निर्माता Harman Baweja एक फिल्म इखवान नाम से एक फिल्म बनाने जा रहे है, जो स्वर्गीय Lance Naik Nazir Ahmad Wani के सच्चे जीवन पर आधारित होगी, जिसमें लांस नायक वाणी कैसे एक उग्रवादी से सैनिक बने और सैनिक बनने के बाद उन्होंने क्या क्या कारनामे किए इसी यात्रा पर ये फिल्म आधारित होने वाली है।
Harman Baweja ने “Ikhwan” फिल्म की घोषणा करी
निर्माता Harman Baweja ने एक साक्षात्कार के दौरान बताया कि हम स्वर्गीय लांस नायक नजीर अहमद वाणी के प्रेरणादायक जीवन की यात्रा को बड़े पर्दे पर लाने के लिए बहुत ज्यादा उत्साहित है। कैसे एक उग्रवादी को अपने काम के गलत होने का एहसास होता है और वह अपने आतंकी काम छोड़ भारतीय सेना में भर्ती हो जाता है और इखवान समूह का हिस्सा बन देश की सेवा करता है।
ये फिल्म लांस नायक नजीर अहमद , उनकी पत्नी ,बच्चो और भारतीय सेना को एक श्रद्धांजलि होगी।
Ikhwan होगी एक बायोपिक
Harman Baweja बताते है यह फिल्म अशोक चक्र विजेता इखवान नजीर अहमद की बायोपिक होने वाली है जो बावेजा स्टूडियो के नेतृत्व में बनेगी। इस फिल्म एक्शन और ड्रामा भरपूर होगा जहां नजीर अहमद के उग्रवादी और सैनिक दोनो स्वरूप में उनका खूंखार, मार्मिक और देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले व्यक्ति का पहलू दिखेगा।
इखवान जो सैन्य भाईचारे का प्रतीक है, वास्तव में भारतीय सेना में नजीर अहमद की सेवा को एक वीर सैनिक के रूप में परिभाषित करता है जो नवंबर 2018 में बटागुंड गांव में 6 आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हो गए।
यही कहानी जन जन तक ले जाना एक बहुत बड़ा कार्य है, Harman Baweja का कहना है कि इस प्रक्रिया का महत्वपूर्ण भाग नजीर अहमद वाणी की पत्नी महजबीन अख्तर को उनके निश्छल इरादे के बारे में आश्वस्त करना था। जिसका पूरा श्रेय लेफ्टिनेंट जनरल सतीश दुआ को जाता है।
Lance Naik Najir Ahmad Wani Wife’s View on Ikhwan
Lance Naik Najir Ahmad Wani की पत्नी महेजबीन अख्तर ने भी अपने विचार प्रगट करते हुए कहा, की “एक परिवार के रूप में, हम अशोक चक्र विजेता मेरे पति के देश के लिए दिए गए बलिदान पर बहुत गर्व है। हम Harman Baweja और बावेजा स्टूडियोज के बहुत आभारी है।”
इखवान के माध्यम से हमें Lance Naik Najir Ahmad Wani के बलिदान और उनके जीवन की पूरी कहानी पता चलेगी को बहुत ही प्रेरणादायक होगी, जिसके लिए लोग इस फिल्म के रिलीज होने का अभी से इंतजार कर रहे है।
कौन बनेगा इखवान?
Harman Baweja ने कहा Lance Naik Najir Ahmad Wani का किरदार कुछ इस तरह दिखाया जायेगा जिसके मन में देशभक्ति की अटूट भावना हो, अब ये किरदार कौन निभाने वाला है इसके बारे में अभी हरमन बावेजा ने कोई जानकारी मीडिया के साथ सांझा नहीं करी है, हा पर इतना जरूर बताया है की फिल्म इखवान 2024 के सेकंड हाफ में बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।
Harman Baweja Upcoming Projects in Hindi
Harman Baweja की आने वाली फिल्मों की बात करे जिसमें वह काम करेंगे तो सबसे पहला नाम “कैप्टन इंडिया” का आता है, वही एक और फिल्म “Mrs.” आने वाली है जिसमें मुख्य किरदार के रूप में Sanya Malhotra और ये फिल्म भी Harman Baweja के बावेजा स्टूडियो में ही निर्मित हुई है।
मैं आशा करता हूं की आप सब को इस आर्टिकल से Harman Baweja के भविष्य में आने वाले फिल्म इखवान की सब ही तरह की जानकारी मिल गई होगी, आप ये जानकारी आगे अपने दोस्तो तक शेयर करे जिससे उन्हें भी फिल्मी जगत से जुड़ी सभी खबरे मिलती रहे।