संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी Heeramandi नेटफ्लिक्स पर 1 मई को रिलीज होने वाली है, और इसी के अवसर पर इसकी स्टारकास्ट का ETimes के साथ साक्षात्कार हुआ था, जहां Fardeen Khan ने अपने इतने लंबे ब्रेक के बाद कमबैक करने के अनुभव और खास संजय लीला भंसाली के निर्देशन में काम करने के अनुभव को साझा किया।
Fardeen Khan Comeback after 14 years
“ये मेरा दूसरा प्रोजेक्ट है, पर कोई भी चीज आपको पूरी तरह से भंसाली सेट पर काम करने के लिए तैयार नहीं कर सकती, क्योंकि आप उनकी फिल्मों के प्रशंसक है, आपको वहां का स्केल और स्कोप पता है, आपको उनके विजन का हल्का फुल्का अनुमान है, पर इतना कुछ पता होने के बावजूद मैं Heeramandi प्रोजेक्ट के लिए मुझे नहीं लगता कि मैं तैयार था।
क्योंकि मुझे लगता है कि संजय लीला भासाली अपने ही काम को एक अलग स्तर पर ले जाते है, जिसकी वजह से आप उनकी 8 घंटे की बनाई फिल्म भी देखना पसंद करते है, उनका काम में बहुत तरह के स्तर होते है,और वो सारे स्तर काफी जटिल भी होते है, उनका का हर एक पहलू पहले से ही आज़ाद रहता है।
उन्होंने अपने ज्ञान को Heeramandi में बखूबी दिखाया है जहां उन्होंने Heeramandi को उस समय के राजनैतिकता से बहुत ही खूबसूरती से जोड़ा है, नवाबों को, कोर्टिस को और जो आजादी के लिए संघर्ष दिखाया है उसे बहुत ही खूबसूरती से अच्छे से अपने कैमरे में कैद किया है, मैं उनके इस विशाल विज़न की इज्जत करता हूं, और मैं बड़ा ही शुक्रगुजार हूं कि मैं इतने कमाल के प्रोजेक्ट का हिस्सा रहा, इतने अच्छे को स्टार्स के साथ काम करने का मौका मिला और संजय लीला भंसाली जी के इस विज़न का एक छोटा सा भाग बन मुझे बहुत अच्छा लगा।“
भंसाली जी के साथ काम कर उनके स्तर तक खुद के स्तर को ले जाना की वजह से Heeramandi इतनी खूबसूरती से बन पाया है, और इसी तरह हमारी पूरी टीम सरवाइव कर पाई है।
Heeramandi के सेट का माहौल कैसा था?
हां भंसाली जी के सेट पर माहौल काफी भयावह ही रहता था, क्योंकि जब आप उनके पहले के काम देखोगे, तो जिस तरह की परफॉर्मेंस वह अपने एक्टर्स के अंदर से निचोड़ के निकालते है, और ये अपने आप आपके स्टैंडर्ड को सेट कर देता है, जब आप देखते है कि संजय लीला भंसाली का मानक कुछ ज्यादा ही ऊंचा है और वो तब भी अपने हर प्रोजेक्ट में अपना बेस्ट देने की पूरी कोशिश करते है तो अभिनेता को भी अपनी तरफ से पूरी कोशिश करनी ही पड़ती है कि वो भी अपना मानक भंसाली जी तक ले जाए।
ये सारी प्रक्रिया रचनात्मक होती है, जिसमें हमारी भरपूर मेहनत लगती है और जब वो फाइनल प्रोडक्ट निकल कर आता है तब जाकर आपको सुकून मिलता है wow.”
हाल ही में पिंकविला के साथ भी Fardeen Khan का हुआ था इंटरव्यू
पिंकविला के साथ हुए साक्षात्कार के दौरान जब फरदीन को मालूम हुआ कि संजय लीला भंसाली उन्हें ब्लॉक फिल्म में कास्ट करना चाहते थे तब Heeramandi स्टार फरदीन खान चौंक गए और उन्होंने बताया कि
“मैं एक कहानी सुनाने जा रहा हूं जो मुझे संजय लीला भंसाली सर की याद दिलाती है मैं वली मोहम्मद Heeramandi के किरदार से पहले 2000 के दशक में भी उनके पास काम मांगने के लिए उनके ऑफिस गया था। वह मुझसे वहां मिले हमने 10-15 मिनट बैठ कर बातें करी और फिर उन्होंने कहा कि ‘आप जानते है फरदीन, मुझे नहीं लगता कि हम एक साथ काम कर सकते है क्योंकि आपकी आंखों में वो आग नजर नहीं आती।“
‘बेशक मुझे उस समय बहुत बुरा लगा था’
फरदीन खान आगे कहते है कि “बेशक मुझे उसे समय बहुत बुरा लगा था पर ये वही शब्द थे जो मैं सुनना चाहता था, मुझे सुनने की जरूरत थी। मैं इसके लिए उन्हें धन्यवाद करता हूं, हां पर उन्होंने मुझे कभी ये नहीं बताया कि वह मुझे ब्लैक फिल्म में कास्ट करना चाहते थे, मैं ये पहली बार सुन रहा हूं, लेकिन एक मास्टर क्राफ्ट्समैन के साथ काम करने का मौका मिलना मेरे लिए बेहद ही खुशी की बात है इसने मुझे कई तरह से कई स्तरों पर समृद्ध किया है।“
मैं आशा करता हूं कि आपको इस आर्टिकल से फरदीन खान के विचार संजय लीला भंसाली को लेकर क्या है, उनके साथ काम करने का अनुभव कैसा रहा, इन सभी की जानकारी अच्छे से मिल गई होगी, आप ये जानकारी अपने दोस्तों तक सांझा करे ताकि उन्हें भी फिल्मी जगत से जुडी सभी खबरे मिलती रहे।