Hina Khan ने करी Shinda Shinda No Papa से पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में Entry

ये रिश्ता क्या कहलाता है से टेलीविजन पर डेब्यू करने वाली Hina Khan, जो टेलीविजन की सबसे पुरानी बहु है और साथ ही बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी से और भी ज्यादा लोकप्रियता बटोरने के बाद अब Hina Khan पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री पर भी राज करने को तैयार है।

Hina Khan And Gippy Grewal Upcoming Movie

हाल ही में Hina Khan और Gippy Grewal स्टारर फिल्म शिंदा शिंदा नो पापा का ट्रेलर आया है, जो की सच में बड़ा ही मजेदार ट्रेलर है, जहां कहानी गिप्पी ग्रेवाल, हीना खान और उनके बेटे जिसका नाम शिन्दा है, उसी के इर्द गिर्द घूमने वाली है। वैसे मैं आपको बता दूं कि फिल्म में हमें जो गिप्पी ग्रेवाल के बेटे के रूप में नजर आने वाले है वह असल जिंदगी में गिप्पी के ही बेटे है जिनका नाम शिन्दा ग्रेवाल है।

3 मिनट और 9 सेकंड के इस ट्रेलर की शुरुआत गिप्पी ग्रेवाल से होती है जो सलाखों के पीछे है, और उन्हें सलाखों के पीछे बंद करवाने वाला कोई और नहीं बल्कि उन्हीं का बेटा शिंदा है। फिल्म को भारत और कनाडा दोनो जगहों पर फिल्माया गया है, जहां दोनो के विपरीत कल्चर को दिखाया गया है।

Hina Khan

जहां पंजाब में छोटी छोटी – बातों पर बच्चों को थप्पड़ लगा दिया जाता है और वहां सब इस बात को बड़ा ही हल्के में लेते है, वही5 कनाडा में ऐसा नहीं चलता अगर कोई बाप अपने बेटे को थप्पड़ मारेगा तो बेटा सीधा कैनेडियन पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कर अपने ही बाप को जेल में डाल देगा, जिसका शिकार खुद गिप्पी ग्रेवाल कई बार होने वाले है वहीं Hina Khan भी इन दोनो के झगड़े के बीच फसी हुई रहेगी। और वहीं पंजाब पुलिस इस बात को बड़े हल्के में लेती है, इस फिल्म की कहानी इसी सब्जेक्ट के आस पास घूमने वाली है।

शिंदा शिंदा नो पापा फिल्म में कॉमेडी होने के साथ फिल्म में कुछ भावुक दृश्य भी होने वाले है जो कि फिल्म के खास मुद्दे को लेकर ही सामने आने वाले है।

Hina Khan’s Hard Work

शिंदा शिंदा नो पापा से Hina Khan पंजाबी फिल्मों में डेब्यू करने वाली है, और उन्होंने इसके लिए बहुत मेहनत भी की है खासकर उन्होंने पंजाबी सीखने में बहुत मेहनत की है जो कि हमें ट्रेलर में दिख भी रहा है कि उन्होंने पंजाबी भाषा में अच्छी खासी पकड़ बनाई है।

Shinda Shinda No Papa Fans Reaction

ट्रेलर को देख कर Hina Khan के प्रशंसक बहुत खुश है कुछ लोगो ने कहा कि “Hina Khan को पंजाबी फिल्म में देखने के लिए वो लोग बहुत उत्साहित है।” तो वहीं एक ने कहा कि “मैं यह फिल्म केवल हिना खान के लिए देखने वाली हूं।” और वही कुछ लोगो ने हिना खान को पंजाबी फिल्म में आने के लिए “उनका स्वागत किया है।”

Shinda Shinda No Papa Cast

शिंदा शिंदा नो पापा में हमें गिप्पी ग्रेवाल, हिना खान और शिंदा ग्रेवाल के अलावा हमें प्रिंस कंवलजीत सिंह, जसविंदर भल्ला, निर्मल ऋषि, गुरि घुमन, राघवीर बोली, हरदीप गिल, सीमा कौशल हरिंदर भुल्लर और एकोम ग्रेवाल भी दिखने वाले हैं।

Shinda Shinda No Papa Release

शिंदा शिंदा नो पापा फिल्म हमें 10 मई को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है, तो अगर आप हिना खान और गिप्पी ग्रेवाल के फैन है तो आप जल्द ही इस फिल्म की टिकट बुक कर लीजिएगा।

Gippy Grewal Work Front

Gippy Grewal हमें आखिरी बार Phatte Dinde Chakk Punjabi में दिखे थे और अब शिंदा शिंदा नो पापा के बाद बलजीत सिंह दियो द्वारा निर्देशित और राणा रणबीर द्वारा लिखित फिल्म Manje Bistre 3 में दिखने वाले है और इसके बाद Widow Colony में भी दिखने वाले है।

मैं आशा करता हूं कि आपको इस आर्टिकल से हिना खान और गिप्पी ग्रेवाल की आने वाली फिल्म शिंदा शिंदा नो पापा की सभी जानकारी मिल गई होगी, आप ये जानकारी अपने दोस्तों तक साझा करे ताकि उन्हें भी अभी आने वाली फिल्मों की जानकारी मिलती रहे।

Leave a comment