Housefull 5 Movie : दोस्तों बॉलीवुड की जिस मल्टी स्टारर अपकमिंग कॉमेडी फिल्म का आप सब को बेसब्री से इंतजार था, आखिरकार उस कॉमेडी फिल्म की रिलीज डेट के बारे में हमे पता चल चुका है, जी हां हम यहां पर बात कर रहे है अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म Housefull 5 की। दोस्तो पहले यह बताया जा रहा था की यह फिल्म इसी साल 2024 दिवाली में रिलीज होगी पर अभी तक इस फिल्म की शूटिंग न शुरू होने कारण यह बिल्कुल भी संभव नहीं है की यह मल्टी स्टारर फिल्म इसी साल आ सके।
इसीलिए रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म Housefull 5 को पोस्टपोन कर दिया गया है और अब मेकर्स द्वारा यह बताया जा रहा है की इस फिल्म को अगले साल यानी 2025 में रिलीज किया जाएगा। तो आइए जानते है की यह फिल्म आखिर कब दस्तक देगी सिनेमाघरों में।
Housefull 5 Movie Director
दोस्तों जैसा की आप जानते ही होंगे की इस बार भी फिल्म housefull 5 को निर्देशक साजिद खान नही डायरेक्ट कर रहे है, और इसी वजह से इस फिल्म को तरुण मनसुखानी डायरेक्ट करेंगे इस बार जिन्होंने इससे पहले कई फिल्म दोस्ताना को भी डायरेक्ट किया था।
Housefull 5 movie release date
फ़िल्म Housefull 5 के बजट की बात करे तो इस बार इस फिल्म का बजट 300 करोड रुपए होने वाला है, जो की किसी फिल्म के लिए बहुत ज्यादा है और इतने बड़े बजट के साथ यह फिल्म 6 जून 2025 को सिनेमाघरों में आने लिए तैयार हो रही है।
Housefull 5 Movie Amazon Prime OTT Platform
दोस्तों हम आपको बता दे की पिछली बार की तरह इस बार भी फिल्म हाउसफुल 5 के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला होने वाले हैं और वह अभी हाल ही में अमेजॉन प्राइम के इवेंट में गए थे और वहां पर उन्होंने अपनी कई सारी फिल्मो के बारे में बताया जो की सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद सीधा ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम पर रिलीज होंगे।
और इन्ही सब फिल्मों में से एक फिल्म का नाम housefull 5 भी था। और साथ ही इसी इवेंट में इन्होंने housefull 5 की रिलीज डेट के साथ ही साथ थोड़ा सा फिल्म का प्लॉट भी बताया था और वह इस फिल्म के प्लॉट के बारे में यह कहते है की हाउसफुल 5 मूवी की थीम एक क्रूज के ऊपर आधारित होगी।
Housefull 5 movie star cast
दोस्तों जैसा की आप सब को पता ही होगा की इस बार की housefull 5 की स्टार कास्ट पिछले सारी हाउसफुल फिल्मों से बड़ी होगी जी हां जैसे की इस फिल्म में हमे इस बार दिखने वाले है अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, बोबी देओल, चंकी पांडे, जॉन अब्राहम, कृति सैनन, जैकलीन, पूजा हेगड़े, कीर्ति खरबंदा आदि और अभिनेता इस फिल्म के अहम किरदार में है।
क्या है नया इस बार हाऊसफुल 5 में
दोस्तो इस बार खबर यह निकलकर बाहर आ रही है की इस बार इस भाग में पैरलल यूनिवर्स दिखाया जाएगा और पैरलल यूनिवर्स की यात्रा अक्षय कुमार और रितेश देशमुख करेंगे और वह दोनो कभी हाउसफुल 1 वाले अक्षय और रितेश से मिलेंगे तो भाग 2 वाले से तो कभी भाग 3 वाले से और आखिर में भाग 4 वाले से। तो इस नए और मजेदार कहानी को देखने में जरूर मजा आएगा क्योंकि शायद ही आज से पहले बॉलीवुड में ऐसी कोई फिल्म आने वाली है जो की पैरलल यूनिवर्स को दिखाने वाला है।
तो दोस्तो मेरे तरह क्या आप भी इस बार हाऊसफुल के इस नए भाग यानी की हाउसफुल 5 के लिए उत्साहित हो अगर हां तो हमे नीचे कॉमेंट्स के जरिए जरूर से बताइएगा क्योंकि आपके कॉमेंट्स को देखकर हमे बहुत ही ज्यादा खुशी मिलती है।