Dune Prophecy Series में Indian Actress Tabu निभाने वाली है एक अहम भूमिका, जाने पूरी खबर।

Indian Actress Tabu को Dune की आने वाली सिरीज़ Dune Prophecy के लिए चुना गया है, वैरायटी की एक रिपोर्ट के अनुसार Indian Actress Tabu को इस सिरीज़ में एक अहम रोल के लिए चुना गया है।

Tabu Role In Dune Prophecy

रिपोर्ट्स की माने तो तब्बू को सीरीज में सिस्टर फ्रांसेस्का की भूमिका में हम देखने वाले है, सिस्टर फ्रांसेस्का का किरदार Dune की में एक अहम किरदार रहने वाला है जो कि काफी मजबूत, बुद्धिमान और आकर्षक है जो पूरी सीरीज में अपनी एक छाप छोड़ेगी।

Dune Prophecy की कहानी की उत्पत्ति के बारे में बात करे तो बेने गेसेरिट जिसे सुपरह्यूमन जैसी ताकते चाहिए जिसके लिए वो बेहद कठिन शारीरिक और मानसिक दोनो तरह की ट्रेनिंग से गुजरता है। Dune Prophecy की ये कहानी डेनिस विलेन्युव द्वारा निर्मित Dune 2021 वाली फिल्म से 10,000 साल पीछे की रहने वाली है।

Indian Actres

यह सिरीज़ मूल रूप से 2019 में ब्रायन हर्बर्ट और केविन जे. एंडरसन द्वारा लिखित उपन्यास सिस्ट्रहुड ऑफ ड्यून से प्रेरित है।
ड्यून प्रोफेसी दो हरकोनेन बहनों का अनुसरण करती है क्योंकि वह भविष्य को खतरे में डालने वाली ताकतो से लड़ती है।

Who is Tabu?

Indian Actress Tabu भारतीय सिनेमा के इतिहास में प्रसिद्ध अभिनेत्रियों में से एक है। जिन्हें दो बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय स्वयं पुरस्कार मिल चुका है जिसमें से एक उन्हें माचिस फिल्म के लिए और दूसरा चांदनी बाहर के लिए मिला है इसी तरह उन्हें चीनी कम, हैदर, अंधाधुन, और द क्रू फिल्मों के अहम किरदार को निभा कर लोगो के दिलों में जगह बनाई है और अपनी एक्टिंग का डंका पूरी दुनिया में बजाया है।

हाल ही में द क्रू में अपनी जबरदस्त एक्टिंग और कमाल की कॉमिक टाइमिंग से उन्होंने दर्शको का खूब मनोरंजन करा है और दर्शक उनकी तारीफ करते हुए बिलकुल नहीं थक रहे।

Indian Actress Tabu Previous Work in Hollywood Projects

ड्यून प्रोफेसी से पहले भी Indian Actress Tabu ने अपने अभिनय का नमूना पहले भी हॉलीवुड के कुछ प्रोजेक्ट्स में दिखाया है जैसे की 2006 की मीरा नायर निर्देशन में बनी द नेमसेक, 2012 में ऐंग ली द्वारा निर्देशित लाइफ ऑफ पाई और 2020 में मीरा नायर की अ सूटेबल बॉय इन सभी प्रोजेक्ट्स में तब्बू की एक्टिंग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुत सराहना मिली है।

Dune Prophecy star cast

ड्यून प्रोफेसी में हमें Indian Actress तब्बू के अलावा एमिली वाटसन ओलिविया विलियम्स, ट्रेविस फीमेल, जोधी मे, सारा सोफी बौसनीना, जोश ह्युत्सन, क्लो ली, जेड अनौका, फोओलीन कनिंघम, एडवर्ड डेविस, एओइफे हिंड्स, क्रिस मेसन और शालोम ब्रुने फ्रैंकलिन जैसे कलाकार भी हमें इस सीरीज में अहम भूमिका निभाते हुए नज़र आने वाले है।

Dune Prophecy Release

Dune Part Two जो अभी मार्च के महीने में ही बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी, और रही बात ड्यून प्रोफेसी तो अभी ये सीरीज निर्माण होने की अवस्था में है, फिर भी अनुमान ये लगाया जा रहा है कि ये सीरीज 2024 के दिसंबर तक या 2025 जनवरी तक हम सबके सामने आ जाएगी।

तो ड्यून यूनिवर्स के प्रशंसकों को अभी थोड़ा सा और इंतजार करना होगा, और तब्बू को इस सिरीज़ में एक्ट करते हुए देखने के लिए भी थोड़ा सा और रुकना होगा।

Indian Actress Tabu Work Front

तब्बू को आखिरी बार हमने द क्रू फिल्म में करीना कपूर खान और कृति सनोन के साथ देखा था, तब्बू के पास Dune Prophecy के अलावा हिंदी फिल्म सिनेमा में और भी कई फिल्में है जो भविष्य में आने वाली है, जैसे कि दे दे प्यार दे 2, औरों में कहां दम था और दृश्यम 3।

मैं आशा करता हूं कि आपको मेरे इस आर्टिकल से तब्बू को ड्यून प्रोफेसी में अहम रोल करने की पूरी खबर की जानकारी मिल गई होगी आप ये जानकारी अपने दोस्तों के साथ भी साझा करे जिस से उन्हें भी अपने पसंदीदा कलाकार की हर छोटी बड़ी खबरे मिलती रहे।

Leave a comment