Isha Ambani ने बेचा अपना Mansion Batman Ben Affleck को

हाल ही में हॉलीवुड के पावर कपल के नाम से जिन्हें जाता है Ben Affleck और Jennifer Lopez ने Los Angeles में एक बड़ा ही आलीशान मैंशन खरीदा है, पर खास बात ये है की ये भव्य हवेली इससे पहले भारतीय बिजनेस मैन Mukesh Ambani की बेटी Isha Ambani का हुआ करता था। ये मैंशन Los Angeles के Beverly Hills में स्तिथ है, रिपोर्ट्स के अनुसार Isha Ambani ने अपने इस मैंशन को $61 मिलियन (लगभग 500 करोड़ रुपए) में बेचा है।

पिछले साल 2023 में यह डील तय हुई थी, जहां Jennifer Lopez और Ben Affleck ने इस घर को 500 करोड़ से अधिक की भारी भरकम रकम देकर खरीदा। Ben ने इस मैंशन को खरीदने के लिए अपना पेसिफिक पालिसेड्स के घर को 28.5 मिलियन डॉलर में बेच दिया यहां तक कि जेनिफर लोपेज ने भी अपनी बेल एयर की संपत्ति को 34 मिलियन डॉलर में बेची थी।

Isha Ambani Mansion Details

Isha Ambani

आखिर इस मैंशन में ऐसा क्या था जिसकी वजह से इसे बैटमैन और जेनिफर लोपेज ने इसे खरीदा है, तो मैं आपको बता दूं कि इस बड़े मैंशन में 12 बेडरूम, 24 बाथरूम, जिम, सैलून, स्पा, इनडोर पिकलबॉल कोर्ट, 155 फुट का इनफिनिटी पूल जैसी और भी अति आधुनिक चीजों की सुविधा है।इस मैंशन में आउटडोर एंटरटेनमेंट पवेलियन, आउटडोर किचन और हरा भरा लॉन भी है जो इस घर को स्वर्ग जैसा बना देता है।

Isha Ambani ने 2022 में अपनी गर्भवस्था का अधिकांश समय लॉस एंजेलिस के इसी मैंशन में बिताया है जहां उनकी देखभाल उनकी मां नीता अंबानी ने करी थी, और इसी वर्ष उन्होंने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था जिनका नाम उन्होंने कृष्णा और आदित्य रखा था।

Isha Ambani’ s Mansion in Mumbai

Isha Ambani के पास मुंबई में भी बांद्रा वर्ली सी लिंक के सामने 50,000 वर्ग फुट में फैली एक और बड़ी हवेली है जिसकी कीमत 1000 करोड़ रुपए है और ये मैंशन उनके ससुर और सांस ने अजय और स्वाति पीरामल ने उन्हें 2018 में शादी के उपहार के स्वरूप दिया था।

Ben Affleck और Jennifer Lopez

इस मैंशन को खरीदने के बाद हॉलीवुड का ये जोड़ा प्रभावशाली संपत्तियों की सूची में शामिल हो गया है, जहां अब उनका बड़ा परिवार साथ रहेगा जिसमें मार्क एंथोनी जो जेनिफर के पूर्व पति थे उनके जुड़वा बच्चे मैक्स और एम्मे, और इसके साथ ही बेन एफ्लेक और उनकी पूर्व पत्नी जेनिफर गार्नर से हुए बच्चे वॉयलेट एनी, सेराफिना रोज़ और सैमुअल भी शामिल है।

बेवर्ली हिल्स बना आकर्षण का केंद्र

Ben Affleck और Jennifer Lopez की इस डील से Los Angeles का बेवर्ली हिल्स का ये क्षेत्र अब रियल एस्टेट की दुनिया में बहुत दिनों तक गरमाया रहेगा और इस वजह से कई और भी सेलिब्रिटी उस क्षेत्र में निश्चित रूप से संपत्ति खरीदेंगे जिससे बेवर्ली हिल्स क्षेत्र के संपत्त्यो की कीमत और महंगी होने वाली है। जिसे देख कर ऐसा लगता है की Isha Ambani ने बेवर्ली हिल्स का बहुत बड़ा मुनाफा करवा दिया है।

Priyanka Chopra in Los Angeles Mansion

Isha Ambani ने इससे पहले ये मैंशन अपनी दोस्त Priyanka Chopra को भी दिया था, जिन्होंने पिछले साल मैंशन में 2021 के जनवरी में आने वाली गुजराती फिल्म छैलो शो की स्क्रीनिंग रखी थी। जिसका आयोजन ऑस्कर से पहले किया गया था, जहां छैलो शो को सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फिल्म की कैटेगरी में ऑफिशियल रूप में भेजा गया था।

Ben Affleck Upcoming Projects

Ben Affleck हमें इस साल The Instigators, Unstoppable, Small Things Like This और The Accountant 2 जैसी फ़िल्मों में दिखने वाले है।

Jennifer Lopez Upcoming Projects

Jennifer Lopez इस साल Atlas, Unstoppable और Kiss Of The Spider Woman में बतौर प्रोड्यूसर काम कर रही है।

हम आशा करते है की इस आर्टिकल से आपको अच्छी खासी जानकारी मिल गई होगी, इस जानकारी को आप आगे अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करे ताकि उन्हें भी मशहूर हस्तियों से संबंधित सारी महत्वपूर्ण जानकारी मिलती रहे।

Leave a comment