Isha Malviya के साथ हुए Break up को लेकर Samarth Jurel ने किए कुछ चौका देने वाले खुलासे।

Isha Malviya बहुत ज्यादा मौका परस्त है, वो बहुत ज्यादा झूठ बोलती है और मैने उस से ब्रेकअप किया है हमारा कोई म्यूचुअल ब्रेकअप नहीं हुआ है, कुछ ऐसा समर्थ जुरेल ने अपने हाल ही के इंटरव्यू में कहा है।

Samarth Jurel has made some shocking revelation about his Break up

अभी हाल ही में हुए इंस्टेंट बॉलीवुड के साथ साक्षात्कार में समर्थ जुरेल ने Isha Malviya के साथ अपने ब्रेकअप को लेकर काफी हैरान कर देने वाले खुलासे किए, उन्होंने कहा कि Isha Malviya बहुत ज्यादा अवसरवादी है, हर किसी से अपने रिश्ते को लेकर झूठ बोलती रहती है, उसके लिए उसका अहंकार बहुत बड़ा है यहां तक की उसके माता पिता से भी बड़ा उसके लिए उसका अहंकार ही है।

Isha Malviya

यहां तक की बिग बॉस से बाहर आने के बाद भी उसने मुझे न कभी मैसेज किया न किसी भी तरह से कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की, उल्टा मैं ही एप्रोच करे जा रहा था। और जब अभी Isha Malviya ने अपने एक लाइव सैशन में ये कहा था कि उनका और समर्थ का म्यूचुअल ब्रेकअप हुआ है तो इस पर भी समर्थ ने कहा कि ” नहीं हमारा कोई म्यूचुअल ब्रेकअप नहीं हुआ है ये पूरी तरह से एक झूठा स्टेटमेंट है, समर्थ ने कहा की उन्होंने ही Isha Malviya से ब्रेकअप किया है।

उन्होंने बताया कि Isha Malviya बहुत ही मौकापरस्त लड़की है जब उन्हें उनका फायदा नजर आता है वह तभी बातें करती है अभी हाल ही में होली पार्टी थी और उस से पहले तक ईशा उनसे बिलकुल बात नहीं करती थी और होली पार्टी से पहले रात को उन्होंने मैसेज करा और अचानक होली पार्टी पर उन्होंने मुझसे बाते करनी शुरू करदी जिस से पैपराजी के सामने स्पॉट हो जाए और थोड़ी लाइमलाइट बटोर ले।

इसके अलावा समर्थ ने ये भी खुलासा करा कि Isha Malviya को कभी उनमें शायद दिलचस्पी थी ही नहीं क्योंकि उन्होंने आज तक किसी के सामने कभी भी उन्हें गर्व से अपना बॉयफ्राइड के कर रिप्रेजेंट करा ही नहीं, यहां तक सबको यही बोलती फिरती थी कि वो सिंगल है और उनका कोई बॉयफ्रेंड नहीं है।

Isha Malviya की मां ने भी समर्थ को वार्न करा था

समर्थ जुरेल ने अपने साक्षात्कार में बताया की ईशा की मां ने भी उन्हें आगाह किया था कि ईशा को हर 2 या 3 दिन में नए लड़के पसंद आ जाते है बस लड़का दिखने में अच्छा होना चाहिए तुम बस उसके लिए एक आकर्षण हो, पर उन्होंने ही कह दिया कि नहीं आंटी ऐसा नहीं है देखो ईशा मुझे मिल गई है पहले का अनुभव आपका अलग होगा पर इस पर ट्रस्ट करो, ये वाले पे।

Isha Malviya Live Session

Isha Malviya अपने ब्रेकअप के कुछ दिनों बाद लाइव आई थी और उनके ब्रेकअप को लेकर भी उन्होंने कहा कि “हां उनका और समर्थ का ब्रेकअप हो गया है और ये ब्रेकअप किसी एक की तरंग से नहीं बल्कि म्यूचुअल अंडरस्टैंडिंग के साथ म्युचुअल ब्रेकअप हुआ है। वही एक और साक्षात्कार पर समर्थ जुरेल ने इस म्यूचुअल ब्रेकअप को लेकर तो नही पर हां इतना जरूर कहा था कि वह दोनो अब साथ में नहीं है।

Abhishek Also posted story on Instagram

Isha Malviya

Isha Malviya के ब्रेकअप के दौरान समर्थ अभिषेक कुमार से भी बात करी थी और अपने ब्रेकअप के बारे में बताया था इस पर अभिषेक कुमार ने समर्थ दिलासा दिया और उनका साथ देते हुए अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी भी डाली थी जिसपर उन्होंने लिखा कि “मेरे साथ जो किया वो किसी और के साथ मत करना, हम इंसानी से न सही, पर उस खुदा से डरना, उसका भी लगता वही हाल है जो मेरा था, अभी संभल जाओ बाद में पछताओगी वरना”

Isha Malviya Reply to Abhishek Kumar Story

Isha Malviya ने भी अभिषेक कुमार की इस स्टोरी का रिप्लाई देते हुए अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी लगाई और कहा कि ” अर्ज़ किया है मेरे नाम पर ऐसे कब तक पलेगा? AC चला ले भाई, और कितना जलेगा!”

तो इतने सारे ड्रामे से और समर्थ जुरेल के साक्षात्कार से ये ही पता चलता है कि ईशा अपने ब्रेकअप को लेकर झूठ बोल रही है कि उनका म्यूचुअल ब्रेकअप हुआ है, जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है। मैं आशा करता हूं कि आपको इस आर्टिकल से इस पूरे मामले की जानकारी मिल गई होगी, आप ये जानकारी अपने दोस्तों से भी साझा करे जिस से उन्हें भी सभी बड़ी हस्तियों की छोटी सी छोटी खबरे भी मिलती रहे।

Leave a comment