Jagapathi Babu : हाल ही में Jagapathi Babu से इंटरव्यू में उनसे आगमी प्रोजेक्ट्स और Guntur Kaaram में महेश बाबू के साथ काम कर कैसा लगा पूछा गया?
इस बात पर उन्होंने कहा कि “मुझे महेश बाबू के साथ काम करना बहुत पसंद है पर मैं सच कहूंगा की मुझे Guntur Kaaram में काम कर मजा नहीं आया, मुझे लगा मेरा किरदार बड़ा दमदार है पर शूटिंग के दौरान चीजे खराब होते हुए दिखने लगी, मेरे लिए शूटिंग को खत्म करना बेहद मुश्किल हो गया था।
मैं चाहता हूं कि मेरा और महेश बाबू जैसे एक्टर का संयोजन बेहतर फिल्मों के लिए इस्तेमाल होना चाहिए न कि Guntur Kaaram जैसी फिल्मों के लिए जिसमें हम अपना बेस्ट ही नहीं दे सके, क्योंकि इन फिल्मों में हम अपना संयोजन केवल खराब ही कर रहे है, जो मुझे पसंद नहीं। मुझे ऐसा लगता है कि फिल्म में मेरा कैरेक्टर और दमदार हो सकता था, जिससे मेरे और महेश बाबू के दृश्य स्क्रीन पर और दमदार लग सकती थी। मैं सच कहूं तो मैने फिल्म को बहुत कम एंजॉय किया।
Jagapathi Babu और Mahesh Babu की फिल्में
महेश बाबू के साथ इस से पहले भी Jagapathi Babu ने काम करा है जिसमें 2015 में Srimanthudu, 2019 में आई फिल्म Maharishi और 2020 में Sarileru Neekevvaru जैसी फिल्में भी शामिल है जिसमें दोनो ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग का संयोजन दिखाया और इन सभी फिल्मों को सुपर हिट कराया।
Salaar 2 के बारे में क्या बोले Jagapathi Babu
Interview में आगे Jagapathi Babu ने सालार 2 की भी बात की और बताया कि अगले भाग में प्रभास और उनके बीच का माहौल काफी डरावना होने वाला है, दोनो किरदारों के बीच बहुत ज्यादा भरी भरकम दृश्य फिल्माए जाने वाले है, जिसमें एक्शन बहुत सारा होने वाला है और मैं भी उसे करने के लिए बहुत उत्साहित हूं। भाग 2 में आपको फिर से जादू दिखने वाला है जिन्हें देख दर्शको को बहुत मज़ा आने वाला है।
क्या War 2 में भी दिखेंगे Jagapathi Babu ?
आगे साक्षरकर्ता ने पूछा कि क्या आप War 2 में भी दिखने वाले है, क्योंकि ऐसी खबर आ रही है कि उसमें आप Jr. NTR के पिता का किरदार निभाने वाले है?
इस प्रश्न का जवाब देते हुआ कहा कि “मैं भी इस बात से बहुत उत्साहित हूं, पर फिल्म में ऐसा कुछ भी नहीं है, मेरे साथ तो नही है इतना मैं कह सकता हूं पता नही आगे क्या होगा पर अभी फिलहाल ऐसा कुछ नहीं है। इस बात में अगर सच्चाई है तो हां मैं Jr. NTR के साथ काम करने के लिए तैयार हूं क्योंकि उनके साथ काम करने में मुझे बड़ा मजा आता है।
वहीं जब उनसे पूछा गया की Allu Arjun के साथ Pushpa 2 में काम कर कैसा लगा?
तो इस पर Jagapathi Babu ने कहा की “अभी तक उन्होंने Allu Arjun के साथ काम नहीं किया और रही बात पुष्पा की तो इसमें भी मैने उनके साथ अभी काम नहीं किया है,” आगे Jagapathi Babu ने Allu Arjun के काम और उनकी काम के प्रति समर्पण की बहुत तारीफ करी।
Jagapathi Babu जो कि इस समय अपनी एक्टिंग करियर की दूसरी पारी खेल रहे है, जहां वो फिल्मों में कभी नायक बना करते थे, वही अब पिछले 10 – 12 सालो से साउथ इंडस्ट्री में खलनायक की भूमिकाओं में नजर आ रहे है।
वह इस समय तेलुगु, तमिल, मलयालम और हिंदी सिनेमा में हर जगह अपनी एक्टिंग का जोर दिखा रहे है, पिछले साल भी वह बॉलीवुड फिल्म किसी का भाई किसी की जान में खलनायक की भूमिका निभाते हुए नज़र आए थे, जिससे उनकी प्रसिद्धि और बढ़ी है, और दर्शकों को भी उनका खलनायक का रूप लोगो को ज्यादा पसंद आ रहा है।
Jagapathi Babu Upcoming Movie
रिपोर्ट्स की माने तो Jagapathi Babu Salaar Part 2 के अलावा Mr. Bachchan और Pushpa 2: The Rule में दिखने वाले है।