Janhvi Kapoor ने Shikhar Pahariya के लिए किया अपने प्यार का इजहार, ‘Shiku’ लिखा हुआ नेकपीस पहना

ईद से पहले boney कपूर ने कुछ विशेष लोगो के लिए अजय देवगन की आने वाली फिल्म मैदान की खास स्क्रीनिंग रखी थी। इस मौके पर बोनी कपूर, अर्जुन कपूर और Janhvi Kapoor भी आए थे, लेकिन यहां लोगो की नजर Janhvi Kapoor पर ठहरी रह गई।

Janhvi Kapoor Neckpiece

Janhvi Kapoor

मैदान की खास स्क्रीनिंग के इवेंट से एक खास वीडियो वायरल होती नजर आ रही है जिसमे Janhvi Kapoor रेड कार्पेट पर पापराज़ी को पोज दे रही है, जिसमें वह सफेद ब्लेजर, वाइड लेग ट्राउजर और मैचिंग हील्स में बेहद खूबसूरत लग रही थी।लेकिन पापराजी का ध्यान Janhvi Kapoor ने तब ज्यादा खींचा जब उनकी नजर Janhvi Kapoor के कस्टमाइज्ड डायमंड नेकलेस पर पड़ी जिस पर उनके बॉयफ्रेंड Shikhar Pahariya का उपनाम “Shiku” लिखा हुआ था।

इस से ये अनुमान लगाया जा रहा है की Janhvi Kapoor ने अपने इस प्यार के रिश्ते की सामाजिक तौर पर बड़े ही प्यारे तरीके से घोषणा कर दी है, फैंस भी उनके इस अंदाज को देख उनकी प्रशंसा करने से खुद को रोक नहीं पाए।

Janhvi Kapoor in Koffee With Karan

इस साल कॉफी विद करण के आंठवे सीजन के एक एपिसोड में Janhvi Kapoor और Khushi Kapoor भी आए थे, जिसमें जान्हवी से उनकी स्पीड डायल लिस्ट में सबसे पहले तीन नाम पूछे गए थे। जिसका जान्हवी ने तुरंत जवाब दिया “पापा, खुशू और शिखू” जिसके उन्हें बाद में एहसास हुआ कि उनके मुंह से Shiku यानी की Shikhar Pahariya का नाम भी निकल गया है।

जिसके बाद से ही लोगो के बीच उनके और शिखर के प्यार की रिश्ते की अफवाफ फैलने लगी और अभी राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी के प्री वेडिंग पर भी दोनो एक साथ ही नजर आए थे।

Who is Shikhar Pahariya?

Shikhar Pahariya राजनेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्य मंत्री सुशील कुमार शिंदे के नाती है।
जान्हवी और शिखर Ecole Mondiale World School में अपने अंतिम वर्षों के दौरान एक दूसरे को डेट करना शुरू कर था, हालांकि दोनो का बाद में ब्रेक अप भी हो गया था, परंतु शिखर पहाड़िया उस समय भी बोनी कपूर से मिला करते थे, इसलिए शायद अब जान्हवी और शिखर फिर से एक दूसरे के करीब आ गए है और अब तो दोनो का रिश्ता मजबूत होता नजर आ रहा है।

शिखर पहाड़िया ने भी अभी 6 मार्च को जान्हवी कपूर के जन्मदिन पर अपना प्यार दिखाते हुए अपनी और जान्हवी की पेरिस में एक साथ खींची गई फोटो को अपनी स्टोरी पर डाल “Happy Birthday” विश किया था, वही दूसरी स्टोरी पर अपने दोनो pet dogs के साथ जान्हवी की फोटो पोस्ट की थी, जिसपर लिखा था कि “Love from all your babies”

बोनी कपूर ने भी की है पुष्टि

Janhvi Kapoor

हाल ही में एक साक्षात्कार के दौरान बोनी कपूर ने शिखर के प्रति अपने लगाव के बारे में बताया और कहा कि “मैं शिखर से बहुत प्यार करता हूं, जब कुछ सालो पहले जान्हवी और शिखर के बीच बात नहीं थी, तब भी मैं और शिखर आपस में दोस्त थे, बाते किया करते थे, समय एक साथ बिताया करते थे, मुझे पहले से मालूम था की ये लड़का एक्स नहीं हो सकता, ये आसपास ही रहेगा।

जब कोई ऐसा व्यक्ति जो आपके लिए, चाहे वह मेरे लिए हो या जान्हवी के लिए या फिर अर्जुन के लिए ही वह सभी के लिए किसी भी समय एक दोस्त की तरह उपस्थित रहता हो ऐसा व्यक्ति कैसे एक्स हो सकता है, मुझे ऐसा लगता है कि हम भाग्यशाली है की हमारे पास शिखर जैसा कोई है।”

Janhvi Kapoor Upcoming Movies

Janhvi Kapoor की अभी Devara: Part 1 फ़िल्म रिलीज होने के लिए कतार में खड़ी है जो 10 अक्टूबर 2024 में रिलीज होने वाली है और उन्होंने अभी हाल ही में Buchi Babu Sana जो की साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बहुत बड़े निर्देशक है उनके निर्देशन में भी Ram Charan के साथ काम करने वाली है जिस प्रोजेक्ट को अभी ‘RC 16’ कहा जा रहा है। इसके बाद जान्हवी कपूर Takht और Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari में भी दिखने वाली है।

मैं आशा करता हूं कि आपको इस आर्टिकल से जान्हवी कपूर और शिखर पहाड़िया के बीच के प्यार के रिश्ते की पूरी जानकारी मिल गई होगी, आप इस जानकारी को आगे अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करे, ताकि उनसे फिल्मी जगत की कोई भी खबर न छूटे।

Leave a comment