Jean Paul Lal निर्देशित फिल्म Nadikar का हुआ ट्रेलर जारी

Jean Paul Lal उर्फ़ Lal Jr. निर्देशित फिल्म Nadikar का ट्रेलर जारी हो चुका है जिसमें हमें मुख्य भूमिका के रूप में Tovino Thomas एक अहंकारी सुपरस्टार की भूमिका में नजर आने वाले है।

Nadikar Trailer Review in Hindi

27 अप्रैल को यूट्यूब पर Jean Paul Lal निर्देशित फिल्म नाडिकर का ट्रेलर आधिकारिक रूप से जारी हुआ है, जिसमें हमें टोविनो थॉमस का एक नया और अलग ही व्यक्तित्व देखने को मिला। इस 2 मिनट 31 सेकंड के ट्रेलर में हमें टोविनो थॉमस सुपरस्टार डेविड पाडिक्कल का किरदार निभा रहे है जो अपने व्यक्तित्व के घमंड में चूर है क्योंकि वो एक सुपरस्टार है और उसके करियर की शुरआती 3 फिल्में सुपर डुपर हिट हुई थी और वो खुद को सबसे ऊपर समझता है।

Jean Paul Lal

उसके इसी व्यक्तित्व के वजह से वह लोग परेशान रहते है, चाहे शूटिंग का सेट हो या व्यक्तिगत जीवन हो वह अपने अहंकार के वजह से हर जगह लोगो के लिए केवल मुश्किलें ही खड़ी कर देता है। 3 फिल्में हिट देने के बाद और सुपर स्टार बनने के बाद डेविड अभिनय पर ध्यान काम और अपने स्टारडम पर ध्यान ज्यादा देने लगता है।

Jean Paul Lal के इस फिल्म के ट्रेलर में हमें आगे देखने को मिलता है कि डेविड अपने इसी स्टारडम के वजह से अपने करियर को संभाल नहीं पा रहा है और उसके डायरेक्टर को भी उसके अभिनय में फील देखने को नहीं मिल रहा, जिसका एहसास उसे भी आगे होता है, और वह आगे खुद को सुधारना चाहता है।

डेविड अपनी खामियों को सुधारने के लिए खुद की खोज में अपने कुछ सहकर्मियों के साथ एक सफर पर निकलता है, और जीवन के और पहलुओं को पहचानने की कोशिश करता है व बहुत तरह के एक्टिविटी करता है, ताकि वह खुद के हुनर को और निखार सके।

Jean Paul Lal की फिल्म नाडिकार से दर्शकों की उम्मीदें

Jean Paul Lal निर्देशित इस फिल्म में हमें डेविड कैसे अपने जीवन के इन चुनौतियों को कैसे पार करता है? और आगे चल कर कैसे अपने घमंड को छोड़ एक बेहतर इंसान और बेहतर अभिनेता कैसे बनता है? ये देखने में हम दर्शकों को बहुत दिलचस्प लग सकता है।

Nadikar Other Details in Hindi

Jean Paul Lal निर्देशित Nadikar फिल्म लाल जूनियर द्वारा निर्देशित है वही इस फिल्म के निर्माता नवीन यारनेनी और वाई. रविशंकर, अनूप वेणुगोपाल और एलन एंटोनी और प्रोडक्शन हाउस Mythri मूवी मेकर्स का है। Nadikar की कहानी एस सोमाशेखरन द्वारा लिखित है, वहीं फिल्म में यकजन गैरी परेरा और नेहा नायर द्वारा संगीत दिया गया है

Nadikar Release Date

Jean Paul Lal द्वारा निर्देशित फिल्म Nadikar बड़े पर्दे पर 3 मई को रिलीज होने वाली है, तो अगर आप टोविनो थॉमस के फिल्मों के या उनके अभिनय के फैन है तो आप इस फिल्म टिकट अभी से बुक करले, और हमें कमेंट में अपने विचार जरूर बताइएगा कि फिल्म आपको कैसी लगी?

Nadikar Movie Cast

Nadikar फिल्म में हमें टोविनो थॉमस के अलावा सौबीन शाहीर, बालू वर्गीस, सुरेश कृष्ण, भावना, रंजित, अनूप मेनन और गणपति मुख्य भूमिका में नजर आने वाले है, वही फिल्म में हमें इंद्रांस, मणिकुट्टन, माला पार्वती और देविका गोपाल नायर जैसे कलाकारों का कैमियो भी देखने को मिलेगा।

Tovino Thomas Upcoming Movies

Tovino Thomas हमें Nadikar के बाद Ajayante Randam Moshnam, L2 Empuraan और Identity (जिसमें हमें तृषा कृष्णन भी दिखने वाली है) जैसी फिल्मों में भी मुख्य भूमिका निभाते हुए नज़र आने वाले है। मैं आशा करता हूं कि आपको इस आर्टिकल से फिल्म Nadikar ट्रेलर का रिव्यू अच्छे से मिल गया होगा, आप इस ट्रेलर रिव्यु को अपने दोस्तों तक भी साझा करे जिस से उन्हें भी Nadikar मूवी देखनी चाहिए या नहीं ये निर्णय लेने में आसानी हो सके।

Leave a comment