Jennifer Mistry Bansiwal Case Verdict
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में मिसेज सोढ़ी का किरदार निभाने वाली Jennifer Mistry Bansiwal, Asit Kumar Modi के खिलाफ सेक्सुअल हैरेसमेंट का जीत चुकी है, हम आपको बता दे की पिछले साल Jennifer Mistry Bansiwal ने Asit Kumarr Modi के खिलाफ मेनेटली और सेक्सुअली हैरेसमेंट के आरोप लगाए थे, जिसमें अब जाकर Jennifer Mistry Bansiwal को जीत हासिल हुई है।
इसमें Asit Kumarr Modi को दोषी पाया गया है, जिसके लिए कोर्ट ने Asit Modi को ऑर्डर दिया है की उन्हें Jennifer Mistry Bansiwal को 5 लाख रुपए देने होंगे जो की सेक्सुअल हैरेसमेंट के चार्जेस है और 25 लाख रुपए उनके शो की रूकी हुई सैलरी के रूप में देनी होगी, जहां Jennifer की जीत तो हुई है पर Jennifer इस तरह के वर्डिक्ट से थोड़ी नाराज है।
Jennifer Mistry Bansiwal ने अपने हाल ही के इंटरव्यू में बताया की कोर्ट का ये वर्डिक्ट 15 फरवरी को आया था पर तब से अब तक 40 दिन हो चुके है लेकिन अब तक उन्हें Asit Kumar Modi के तरफ से किसी भी तरह का अमाउंट नहीं मिला है।
क्या था मामला?
Jennifer Mistry Bansiwal अचानक पिछले साल 2023 में खबरों में आने लगी जिसमें उन्होंने बताया की वह तारक मेहता का उल्टा चश्मा का अब भाग नहीं है क्योंकि असित कुमार मोदी उन्हें मेंटली और सेक्सुअली रूप से हैरेस कर रहे है, जहां उनकी सैलरी भी कई महीनो से रोकी हुई है, ऊपर से 18 घंटो से भी ज्यादा काम करवाया जा रहा है साथ ही वो एक्ट्रेस को सेक्सुअली हैरेस भी करते है,
इसी बात के समर्थन में मोनिका भदोरिया जो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बावरी का किरदार निभाती थी उन्होंने ने भी अपने एक इंटरव्यू में ये बात कही की हां असित कुमार मोदी ने सेट पर कई बार उन्हें वर्बली हैरेस किया है, वह जैसा टेलीविजन पर दिखते है उनका स्वभाव ठीक उस से विपरीत है।
साथ ही प्रिया अहूजा जो रीता रिपोर्टर का किरदार निभाती थी उन्होंने भी इस बात का समर्थन किया था, की सेट पर उन्हें भी काफी भेदभाव और मेंटली हैरेसमेंट का सामना करना पड़ा है।
Jennifer Mistry Bansiwal Reaction
Jennifer Mistry Bansiwal ने इस वर्डिक्ट को लेकर थोड़ी नाराजगी भी जताई है कि Asit Kumaer Modi इस मामले में दोषी तो पाए गए परंतु उन्हें किसी भी तरह की सजा नहीं मिली है, इसके साथ ही सोहेल रोमानी और जतिन बजाज जो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के टीम मेंबर्स है उन्होंने ने भी Jennifer के साथ हैरेसमेंट करा था पर इन दोनो का नाम तक वर्डिक्ट में शामिल नहीं किया गया, Jennifer Mistry Bansiwal का कहना है कि वो Asit Kumarr Modi, Sohail Romani और Jatin Bajaj तीनों को जेल भेजना चाहती थी।
Jennifer Mistry Bansiwal का कहना है की वो अभी नही रुकेगी वो इस मामले को हाई कोर्ट तक लेकर जायेगी, क्योंकि ये 5 लाख रुपए चार्जेस देना तो Asit Kumar Modi के लिए कोई पनिशमेंट हुई ही नहीं।
Jennifer Mistry Bansiwal को किसने किया सपोर्ट
Jennifer Mistry Bansiwal का कहना है की तारक मेहता की उल्टा चश्मा के जो वर्तमान समय में एक्टर्स है उनमें से तो किसी ने उन्हें न तब सपोर्ट किया था न अब पर हां जो लोग शो का अब हिस्सा नहीं है उन्होंने जरूर सपोर्ट करा है जैसे की शैलेश लोढ़ा, मोनिका भदोरिया और प्रिया अहूजा जी ने उन्हें हमेशा सपोर्ट करा है और अभी वर्डिक्ट आने पर भी बधाई दी है।
Asit Kumarr Modi Reaction
रिपोर्ट्स के अनुसार जब रिपोर्टर्स ने उनसे इस पर रिएक्शन मांगा तो Asit Kumar Modi ने तो साफ मना कर दिया की उन्हें इस बारे में कुछ नही पता, न ही उन्हें कोर्ट की तरफ से किसी भी तरह का लेटर या ऑर्डर मिला है जबकि Jennifer Mistry Bansiwal ने खुद अपने इंटरव्यू में बताया गया है की जो लेटर Asit Kumarr Modi को भेजा गया है उसकी एक कॉपी उन्हें भी मिली है।
Jennifer Mistry Bansiwal Upcoming Work
Jennifer Mistry Bansiwal से इंटरव्यू में पूछा गया की क्या आप इस जीत के बाद आगे किसी प्रोजेक्ट्स में दिखेगी? तो उन्होंने कहा कि हां वो आगे काम करने के लिए तैयार है, क्योंकि अब इंडस्ट्री में भी सभी को पता चल गया है की कौन सच्चा है और कौन झूठा, जिसकी वजह से अब उन्हें भी अच्छे रोल ऑफर हो सकते है, और अगर कोई अच्छा रोल उन्हें मिलेगा तो वो जरूर काम करना चाहेगी और टेलीविजन पर वापसी ज़रूर करेगी।