Jolly LLB 3 की हुई शूटिंग शुरू फिल्म में टकराने वाले है Akshay Kumar और Arshad Warsi

Jolly LLB 3 की शूटिंग शुरू तो शुरू हो गई पर “एडवोकेट जगदीश त्यागी उर्फ़ जॉली और एडवोकेट जगदीश्वर मिश्रा दोनो में से असली जॉली है कौन?”

Jolly LLB 3 shoots begin

Jolly LLB 3

 

लेखक सुभाष कपूर की सबसे हिट फ़िल्म फ्रेंचाइज Jolly LLB के तीसरे भाग Jolly LLB 3 की शूटिंग शुरू राजस्थान में शुरू हो चुकी है, जहां इस बार Jolly LLB से अरशद वारसी यानी की एडवोकेट जगदीश त्यागी और Jolly LLB 2 से अक्षय कुमार यानी एडवोकेट जगदीश्वर मिश्रा दोनों एक साथ इस फिल्म में आ रहे है, जहां ये दोनो किरदार कोर्ट रूम एक दूसरे के विरुद्ध खड़े होते हुए दिखाई देंगे।

Saurabh Shukla in Jolly LLB 3

जहां एक तरफ़ फिल्म में अक्षय कुमार और अरशद वारसी यानी की दोनो जॉली एक साथ इस फिल्म में अपने अभिनय का दम ज़रूर दिखाएंगे, लेकिन फिल्म में मज़ा तो तभी आएगा जब जज के के रूप में हमें जज सुंदरलाल त्रिपाठी नजर आएंगे, इसलिए ये खबर भी पक्की हैं कि फिल्म में हमें सौरभ शुक्ला जज सुंदरलाल त्रिपाठी का किरदार निभाते हुए नज़र आने वाले है, और इस बात की पुष्टि के लिए फिल्म के सेट से एक वीडियो भी आया है।

Video From Jolly LLB 3

Jolly LLB 3 फिल्म के सेट से फिल्म का एक प्रमोशन वीडियो भी आया है जिसे अरशद वारसी और अक्षय कुमार दोनो ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किया है वीडियो में जहां अरशद वारसी के रहे है कि “जगदीश त्यागी उर्फ़ जॉली बी.ए. एल. एल. बी डुप्लीकेट से सावधान” वहीं वीडियो में अक्षय कुमार के रहे है कि “जगदीश्वर मिश्रा बी.ए. एल. एल. बी ओरिजनल जॉली लखनऊ वाले” इसके साथ ही वीडियो में सौरभ शुक्ला अपने जज सुंदरलाल त्रिपाठी के गेट अप में सामने आते है जिन्होंने बोर्ड पकड़ा हुआ है Jolly LLB 3 शूट बिगिंस और इसी के साथ ही फिल्म टाइटल Jolly LLB 3 सामने आता है और वीडियो समाप्त।

वीडियो के कैप्शन में अरशद वारसी और अक्षय कुमार दोनो ने लिखा है कि “अब ओरिजनल कौन और डुप्लीकेट कौन, ये तो पता नहीं। But this sure is going to be a jolly ride !! Stay with us. Jai Mahakaal
#JollyLLB3 @saurabhshuklafilms @sirsubhashkapoor @starstudios @kangratalkies

Jolly LLB 3 Shooting Details

Jolly LLB 3 के लिए अक्षय कुमार और अरशद वारसी ने अपना एक महीने का शेड्यूल फिक्स कर लिया है और इस एक महीने में इस फिल्म के लिए दोनों अभिनेता जम कर शूटिंग करने वाले है, इस फिल्म की शूटिंग के लिए निर्देशक सुभाष कपूर के साथ Jolly LLB 3 की पूरी टीम अभी राजस्थान आई हुई है, खबर आ रही है कि यह फिल्म इस साल अलग अलग शेड्यूल में फिल्माई जायेगी और 2025 के मध्य तक हमें ये फिल्म बड़े पर्दे पर देखने को मिल सकती है।

Is Jolly LLB 3 can be a Big Hit ?

Jolly LLB की अभी तक दो फिल्में आई है और दोनो ही फिल्मों की कहानी बहुत बढ़िया स्तर की थी जिस वजह से दोनो अभिनेताओं को अपने अभिनय का पूरा ज़ोर दिखाने को मिला, परन्तु दोनो अभिनेताओं के अगर पिछले कुछ काम पर ध्यान दिया जाए तो दोनो ने कोई खास हिट फिल्में नहीं दी है जहां अरशद वारसी ने पिछले साल बस असुर 2 ही एक हिट सीरीज दी थी, वहीं अक्षय कुमार ने आखिरी हिट फिल्म 2021 में सूर्यवंशी दी थी उसके बाद से उनकी सभी फिल्में या तो एवरेज या फ्लॉप ही रही है।

फैंस अक्षय कुमार से बस यही आशा रख सकते है कि वह इस फिल्म को अपना पूरा समय दे, ये न करे की वह इस फिल्म की शूटिंग भी वो 30 दिन या 40 दिन में खत्म कर अगले फिल्म को पकड़ ले काम करने के लिए उन्हें समझना होगा कि जब तक आप अपने काम को पूरा समय नहीं देंगे तब तक आप कैसे एक फिल्म को अच्छी फिल्म बना पाएंगे अगर नहीं समझे तो Jolly LLB 3 का सारा भार अरशद वारसी पर ही है।

Leave a comment