Kalki 2898 AD Amitabh Bachchan Teaser Review In Hindi

Kalki 2898 AD Movie Amitabh Bacchan Teaser Review : दोस्तों अभिनेता प्रभास की अपकमिंग फिल्म Kalki 2898 AD से अभिनेता अमिताभ बच्चन का टीजर जारी कर दिया गया है। और इस बेहतरीन टीजर में अभिनेता अमिताभ बच्चन हमे महाभारत के अश्वत्थामा के किरदार में नजर आ रहे है। और यकीनन जिस तरह से महाभारत के अश्वत्थामा को इस टीजर में दिखाया गया है, वह वाकई काबिले तारीफ है।

क्योंकि इस टीजर में हमे अमिताभ बच्चन को कमाल के वीएफएक्स के बदौलत जवानी के अश्वत्थामा के लुक में भी दिखाया गया है जो की बहुत ही शानदार लग रहा है। और इस बेहतरीन वीएफएक्स को देखकर लोगो के मन से एक संदेह तो दूर हो ही गया की प्रभास की इस फिल्म का वीएफएक्स उनकी पिछली आई फिल्म आदिपुरुष से लाख गुना बेहेतर है। तो आइए बात करते है की फिल्म Kalki 2898 AD से अभिनेता अमिताभ बच्चन का यह टीजर है तो है कैसा।

Kalki 2898 AD Movie Amitabh Bachchan Teaser Story In Hindi

दोस्तों आप सभी ने प्रभास की फिल्म Kalki 2898 AD का एक छोटा टीजर देखा ही होगा जो की इस अश्वत्थामा वाले टीजर से बहुत पहले आया था। और उस टीजर में जैसा की आप सब को पता ही होगा की उसमें अमितान बच्चन जबरदस्त एक्शन करते हुए हमे नजर आ रहे थे। और शायद से वह जब लोगो को मार रहे होंगे तभी इस अश्वत्थामा वाले टीजर में जिस बच्चे को दिखाया गया है उसने अमिताभ बच्चन को देख लिया होगा।

Kalki 2898 AD

और वह उनका पीछा करते करते वहां चले जाता है जहां पर अश्वत्थामा औरो से छुप कर रहते है। और वहां जाकर वह बच्चा उनसे सवाल पूछता है की क्या आप भगवान हो। तब इसका जवाब देते हुए अश्वत्थामा बोलते है की में द्रोणाचार्य का पुत्र अश्वत्थामा हूं। और तब ही हमे इस टीजर का सबसे बेहतरीन सीन दिखाया जाता है जो की है अश्वत्थामा का यंगर लुक जिसमे अश्वत्थामा अपनी सर पर लगे मणि के साथ है।

Kalki 2898 AD Movie Amitabh Bachchan Teaser Review In Hindi

दोस्तों प्रभास की फिल्म Kalki 2898 के इस अश्वत्थामा वाले टीजर को वाकई बहुत ही ज्यादा बेहतरीन और रोंगटे खड़े कर देने वाला बनाया है। खासकर इस टीजर में वह सीन मेरा सबसे ज्यादा पसंदीदा है जहां पर अभिनेता अमिताभ बच्चन अपने आप का इंट्रोडक्शन उस बच्चे को देते है, क्योंकि उस एक सीन में हमे अमिताभ बच्चन का यंगर अश्वत्थामा का लुक दिखाया जाता है, वह भी कमाल के वीएफएक्स के साथ।

पर जैसा की आप सब को पता ही होगा की जिस तरह से अभिनेता शारूख खान की फैन मूवी में शारूख खान का यंगर लुक किसी और इंसान ने निभाया था वैसे ही यकीनन इस फिल्म में। अमिताभ बच्चन के यंगर लुक को किसी और आदमी ने निभाया होगा, और उस आदमी पर बस वीएफएक्स और थोड़े से मेकअप का इस्तेमाल कर दिया होगा, ताकि वह अमिताभ बच्चन जैसा पूरा दिखे।

और साथ ही आपको याद होगा की महाभारत के समय भगवान श्री कृष्ण ने अश्वत्थामा के सर की मणि निकल दी थी और उसे श्राप दे दिया था की तेरे इस सिर से हमेशा रक्त निकलता रहेगा और वैसा ही कुछ इसमें भी दिखाया गया है, क्योंकि इसमें भी अमिताभ बच्चन अपने आप को पट्टियों से बांध कर रखे हुए है ताकि उनके सर से रक्त न निकल पाए।

Kalki 2898 AD Movie Star Cast

प्रभास की फिल्म कल्कि में अभिनेता प्रभास और अमिताभ बच्चन के अलावा और भाई कई सारे अभिनेता मुख्य भूमिका में है जैसे की कमल हसन, दीपिका पादुकोण, दिशा पटानी, सलमान और राणा दुग्गुबाती आदि। और इन सब का भी इस फिल्म में बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण रोल है।

तो दोस्तों क्या आप भी मेरी तरह फिल्म कल्कि 2898 का इंतज़ार कर रहे है, अगर हाँ तो हमे नीचे कमेंट्स के माध्यम से जरूर से बताइएगा।

Leave a comment