Karan Johar की फिल्म Kill का ट्रेलर हुआ जारी | Action से भरपूर है फिल्म

Karan Johar New Film “Kill”

दोस्तों Karan Johar के बैनर तले जिस फिल्म का आप सब को बेसब्री से इंतजार था, आखिरकार उस फिल्म का ट्रेलर आज यानी की बुधवार 12 जून को यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है। जी हां हम यहां पर बात कर रहे है अभिनेता लक्ष लालवानी और अभिनेत्री तान्या मानिकतला की अपकमिंग फिल्म किल की। दोस्तो हम आपको बता दे की फिल्म किल Karan Johar की बाकी फिल्मों से बिल्कुल अलग है, क्योंकि इस फिल्म में Karan Johar बहुत ही ज्यादा खून खराबा दिखाने वाले है।

Karan Johar

अपने दर्शकों को जो उन्होंने आज से पहले अपनी किसी भी फिल्म में नही दिखाया है। क्योंकि जैसा की आप सब जानते है करण जोहर अपनी फिल्मों सिर्फ और सिर्फ रोमांस को दिखाते है, तो उस हिसाब से फिल्म किल उनके फिल्मी करियर की आज तक की सबसे अलग और हट कर फिल्म होने वाली है। तो कैसी है निर्माता Karan Johar की फिल्म किल का यह ट्रेलर उसे जानने के लिए उसे जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल को जरूर से पूरा पढ़े।

Kill Movie Story In Hindi

दोस्तो निर्माता Karan Johar की फिल्म किल किल की कहानी पूरी एक ट्रेन के अंदर आधारित है। जहां इस फिल्म में हमे शुरुवात में एक बहुत ही प्यारा कपल दिखाया जाएगा जो एक दूसरे से बहुत ज्यादा प्यार करते है। और जब वह दोनो ट्रेन से कहीं जा रहे होते है तो उनके साथ कुछ ऐसा होता है जिससे वो दोनो बिछड़ जाते है ट्रेन के अंदर ही, क्योंकि अचानक से वहां पर बहुत से गुंडे आ जाते है, जिनका मुखिया कोई और नहीं बल्कि राघव है।

और यह गुंडे ट्रेन में आते ही अभिनेत्री तान्या मानिकतला को जबरदस्ती हीरो की गैर मौजदूगी में जबरदस्ती खीच कर अपने साथ दूसरी बूगी में ले जाते है, और उसके साथ बहुत ही ज्यादा मारपीट करते है। और फिर इसके बाद जैसे ही इस फिल्म के हीरो यानी की लक्ष को यह बात पता चलती है तो वह अभिनेत्री तान्या मानिकतला को अकेले लेने जाते है। और फिर शुरू होता है वह खूनी खेल जिसको देखकर हम सभी के होश उड़ जाते है। तो क्या लक्ष अपनी प्रेमिका तान्या मानिकतला को ला पाएंगे अपने पास वापिस सभी गुंडों से अकेले लड़ कर इसे जानने के लिए आपको देखनी होगी यह फिल्म किल।

Kill Movie Review In Hindi

दोस्तो निर्माता Karan Johar की फिल्म किल का जबसे टीजर और ट्रेलर आया है तब से सभी लोग मानो पागल से हो गए है, क्योंकि इस फिल्म का एक्शन है ही इतना कमाल का और ब्रूटल जिसे कोई भी देखेगा तो उसके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। और रही बात इस फिल्म की कहानी की तो वह भी इस ट्रेलर को देखकर बहुत ही बढ़िया लग रही है, जहां हमे इस फिल्म में एक्शन के साथ ही साथ रोमांस का भी एक अच्छा बैलेंस देखने को मिलने वाला है।

और यकीन इस फिल्म को जो भी देखेगा उसको वह सींन तो जरूर से पसंद आने वाला है, जब एक फिल्म के मुख्य अभिनेता यानी की लक्ष की बैक स्टोरी हमे दिखाई जाएगी जहां हमे यह बताया जाएगा की वह को आम आदमी नही है, बल्कि वह एक मिलिट्री ऑफिसर है, जिनसे गुंडों ने पंगा ले लेकर अपने साथ बहुत बड़ी गलती कर ली है, क्योंकि वह एक सौ पर भारी है।

Karan Johar’s Kill Movie Cast

दोस्तो निर्माता Karan Johar की फिल्म किल में अभिनेता लक्ष और अभिनेत्री तान्या मानिकतला और भी कई अन्य कलाकार इस फिल्म में शामिल है, जैसे की राघव जुयाल, आशीष विद्यार्थी, हर्ष छाया आदि।

Kill Movie Release Date

दोस्तो Karan Johar की फिल्म किल अगले महीने यानी की 5 जुलाई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
तो क्या आप भी हमारी तरह Karan Johar इस नए तरह की फिल्म को देखने के उत्साहित है।

Leave a comment