Karan Johar
Karan Johar को मिमिक करने पर कॉमेडियन Kettan Singh से हुए नाराज़, कहा कि जब आपके ही इंडस्ट्री के लोग आपका मजाक बनाएंगे तो बुरा तो लगेगा ही।
The whole Matter
सोनी टीवी पर टेलीकास्ट होने वाले कॉमेडी शो मैडनेस मचाएंगे इंडिया को हसाएंगे में एक्टर और कॉमेडियन केतन सिंह ने शो में एक सेगमेंट किया था जिसका नाम था टॉफी विद चूरन जो कि Karan Johar के फेमस टॉक शो कॉफी विद करण की एक पैरोडी की तरह है। केतन सिंह इस सेगमेंट में Karan Johar के हाव भाव और उनके बोलने का तरीका यहां तक की उनके नाचने के अंदाज तक को पूरी तरह से नकल कर ऑडियंस के सामने मज़ाकिया अंदाज में पेश करते है, ऐसा वो कई बार कर चुके है यहां तक कि उन्होंने यह सेगमेंट सोनी टीवी के द कपिल शर्मा शो में भी किया था और दर्शको को खूब हसाया था।
Karan Johar Reaction on Toffee with Churan
Karan Johar ने कुछ दिन पहले ही इस रियलिटी कॉमेडी शो का प्रोमो देखा जिसमें केतन सिंह उन्हीं की नकल कर रहे थे जिसे देख उन्हें बहुत बुरा लगा और उन्होंने अपनी नाराज़गी इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगा कर जाहिर भी करी है उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा कि
“मैं अपनी मां के साथ बैठकर टेलीविजन देख रहा था…और एक प्रतिष्ठित चैनल पर एक रियलिटी कॉमेडी शो का प्रोमो देखा… एक कॉमिक असाधारण रूप से बहुत ही बेकार तरह से मेरी नकल कर रहा था… मैं ये ट्रोल और फेसलेस और बेनाम लोगो से उम्मीद कर सकता हूं, लेकिन जब आपके खुद की इंडस्ट्री के लोग आपका अपमान करते है जो 25 वर्षों से अधिक समय से इस व्यवसाय में है, तो ये us समय के बारे में बहुत कुछ बताता है जिसमें हम रह रहे हैं… इससे मुझे गुस्सा भी नहीं आता, बल्कि मुझे दुख होता है।
Ekta Kapoor also supports Karan Johar
एकता कपूर ने Karan Johar की स्टोरी का रिप्लाई देते हुए कहा कि ऐसा “कई बार हुआ है! कभी कभी शो में भद्दा मज़ाक यहां तक कि पुरस्कार समारोह में भी और फिर वो आपकी उपस्थिति की उम्मीद करते है! करण प्लीज उनसे पूछो कि नकल करने पर एक मूवी बना दो अगर तुम्हारी क्लासिक बन जाए तो और भी बढ़िया! @karanjohar
Kettan Singh Reaction on Karan Johar Story
जब Karan Johar कि स्टोरी वायरल हो गई तो केतन सिंह ने टाइम्स नाउ से बात कि और कहा ” अगर मेरे एक्शन से उन्हें बुरा लगा है तो मैं Karan Johar सर से माफ़ी मांगना चाहूंगा, लेकिन मैं उनका बहुत बड़ा फैन हूं और मैने ये एक्ट भी इसलिए किया क्योंकि मैं बहुत ज्यादा कॉफी विद करण देखता हूं। “मैंने उनकी नई फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी भी 5 से 6 बार देखी है, मैं उनके काम और शो दोनो का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं, उन्हें ठेस पहुंची, मैं सिर्फ दर्शकों का मनोरंजन करना चाहता था लेकिन अगर मैंने कुछ ज्यादा कर दिया हो तो मैं उनसे माफी मांगना चाहूंगा।”
Public Reaction on this Incident
अब इतना सब कुछ होगा तो पब्लिक तो बोलेगी ही एक सोशल मीडिया यूजर कहती है कि “तो इसका मतलब करण अपने शो में सुशांत या कंगना जैसे लोगो का अपमान कर सकते है पर वो खुद इस तरह का अपमान नहीं सह सकते” वहीं एक और यूजर का कहना है कि “भैया को अपनी खुद की दवाई का स्वाद अच्छा नहीं लगा, चूरन खाओ” वहीं किसी ने कहा “जब करण खुद के शो मैं नयनतारा, सुशांत सिंह राजपूत, कंगना रनौत, जैसे एक्टर्स का अपमान करे तो चलेगा क्या? जो बोएगा वही तो पाएगा।”
मैं आशा करता हूं कि आपको इस आर्टिकल से करण जोहर की नाराज़गी का कारण पता चल गया होगा, और ये भी पता चल गया होगा कि जिस कॉमेडियन से वह नाराज़ है उन्होंने यानी की केतन सिंह ने उनसे माफ़ी भी मांग ली है, तो आप ये खबर अपने दोस्तों से भी साझा करे जिस से उन्हें हर बड़ी हस्ती की छोटी और बड़ी सभी तरह की खबरे मिलती रहे।