Kareena Kapoor ने साझा करी अपने अफ्रीका ट्रिप की कुछ प्यारी तस्वीरें

Kareena Kapoor अफ्रीका में बीता रही है परिवार के साथ कुछ खुशी के पल:

होली के रंगो में रंगने से पहले Kareena Kapoor अपने परिवार के साथ Africa के रंगो में रंगने लगी है। आजकल उनकी हर सुबह अफ्रीका के खूबसूरत नजारों के बीच हो रही है, और वहाँ की खूबसूरत फ़ोटोज़ क्लिक कर अपने फैंस के साथ साझा भी कर रही है और ये तस्वीरे उनके फैंस को भी काफी पसंद आ रही है।

Kareena Kapoor’s Africa Trip

Kareena

Kareena Kapoor जिनकी कुछ ही दिनों में Crew मूवी आने वाली है, पर उससे पहले वो अपने परिवार के साथ कुछ प्यारे खुशियों के पल बिताना चाहती है, इसलिए वह बिना समय गवाये अपने पूरे परिवार के संग तंजानिया चली गई है और हर दिन वह अपनी अफ्रीका के ट्रिप से अपडेट देती ही आ रही है जैसे उन्होंने कुछ देर पहले अपने instagram account पर Serengeti National Park से सूरज की एक बहुत ही सुंदर सी फोटो खींच कर अपने insta story पर कैप्शन के साथ “The Serengeti Sun” लिख कर लगाया है जो की अफ्रीका के तंजानिया में स्थित है, जिससे ये साफ पता चल रहा है की वह अपने इस अफ्रीका के ट्रिप में अपने परिवार के साथ बेहद खुश है।

हम आपको बता दे की Kareena Kapoor इस अफ्रीका के ट्रिप पर अपने पति Saif Ali Khan और अपने दोनो बच्चो Taimur Ali Khan और Jeh Ali Khan के साथ गई है।

Kareena in Africa 2023

इससे पहले भी Kareena Kapoor अफ्रीका के ट्रिप पर अपने परिवार के साथ जा चुकी है और कई तस्वीरें भी पोस्ट करी है जिसमें उन्होंने Saif Ali Khan, Taimur और Jeh को जिराफ के साथ कैप्चर करा था।

Kareena Kapoor Upcoming Movie ‘Crew’

Kareena

जैसा कि हमने बताया कि Kareena Kapoor की मूवी Crew बड़े पर्दे पर आने वाली है जिसमें उन्होंने Tabu और Kriti Sanon के साथ स्क्रीन शेयर करा है, Africa में छुट्टियां बिताते हुए भी अपनी फिल्म को प्रोमोट करना नहीं भूल रही है, वो लगातार कोई न कोई इंस्टाग्राम स्टोरी Crew से संबंधित पोस्ट कर ही रही है, जैसा उन्होंने अपनी अगली स्टोरी पर किया भी है।
जिसमें उन्होंने कैप्शन भी दिया है की “Waiting For 29 th March like.. #crew”

Crew Movie Estimated Plot

Crew मूवी के ट्रेलर को देख कहानी का छोटा मोटा अंदाजा यही लगता है की करीना कपूर, कृति सेनन और तबु तीनों कोहिनूर एयरलाइंस में केबिन क्रू के तौर पर काम कर रही है, पर अचानक उनकी जिंदगी तब बदल जाती है जब वह तीनों सोने के स्मगलिंग के मामले में फंस जाती है और इसी परिस्थिति को कॉमेडी के तड़के के साथ ये फ़िल्म अपनी कहानी दर्शकों के सामने रखने वाली है।

Kareena Kapoor Upcoming Movie

जैसा की आपको ऊपर बताया की Kareena Kapoor की Crew मूवी जो की 29 मार्च 2024 को आने वाली है, इसके अलावा उनकी और भी अन्य फिल्में कतार में रिलीज होने के लिए लगी हुई है जैसे की Veere Di Wedding 2, Takht और Singham Again जिसे फिर से रोहित शेट्टी डायरेक्ट कर रहे है और लोगो को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार भी है, सिंघम अगेन की बात करे तो ये फिल्म इस साल अगस्त तक आ सकती है।

Saif Ali Khan Upcoming Movie

वहीं अगर हम Saif Ali Khan की आने वाली फिल्मों की बात करे तो यहां Devara: Part 1 का नाम निकल कर आता है जिसमें वह Jr Ntr के सामने खलनायक का किरदार निभाने वाले है और साथ ही इस फिल्म में जान्हवी कपूर भी रहने वाली है।

हम आशा करते है की इस आर्टिकल से आपको अच्छी खासी जानकारी मिल गई होगी, इस जानकारी को आप आगे अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करे ताकि उन्हें भी फ़िल्म जगत की सभी खबरे मिलती रहे।

Leave a comment