Kartik Aaryan | Chandu Champion Movie Review in Hindi

Kartik Aaryan Chandu Champion Movie Review :

दोस्तों अभिनेता Kartik Aaryan की जिस फिल्म का आप सब को बेसब्री से इंतजार था आखिरकार वह फिल्म इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। जी हां हम यहां पर बात कर रहे है अभिनेता Kartik Aaryan की मच अवेटेड फिल्म Chandu Champion की जिसे निर्देश किसी और ने नही बल्कि बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक कबीर खान ने किया है। तो कैसी है यह नई जोड़ी की फिल्म उसे जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल को जरूर से पूरा पढ़े।

Kartik Aaryan Chandu Champion Movie Story In Hindi

Kartik Aaryan

दोस्तो यह फिल्म मुरलिकांत पेटकर के ऊपर दर्शाई गई फिल्म है, जिनका अभिनेय अभिनेता Kartik Aaryan ने निभाया है। और बात करे इस फिल्म की कहानी के शुरुवात की तो यह फिल्म मुरलीकांत पेटकर के बुढ़ापे से शुरू होती है, जहां वह एक पुलिस स्टेशन पहुंचते है और राष्ट्रपति के ऊपर कैसे दर्ज करवाते है। और उनकी यह बात सुनकर वहां पर सभी लोग हंसने लगते है, मगर जब वह अपनी कहानी बताते है तो वहां पर सभी लोग हैरान हो जाते है। और इसके बाद फिल्म की कहानी फ्लैशबैक में जाती है, जहां वह बताते है की जवानी में उन्हें ओलंपिक खेल में उन्हें गोल्ड मेडल पाने की चाह थी।

और फिर इसके बाद वह सेना में भर्ती होकर सेना में भरती हुए और वहां पर बॉक्सिंग के वंडर बॉय बन गए। और फिर कैसे 1965 के युद्ध में दुश्मनों ने उन्हें 9 गोलियां मार दी थी। जिसके वजह से उनका नीचे का शरीर पैरालाइज हो गया था। पर फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी और उन्होंने तैराकी सीखने का फैसला लिया और भारत को पहला गोल्ड मेडल जिताया पैरालंपिक खेलो में। और उनके इस सफर में कदम कदम पर उनको बहुत से साथी भी मिलते है।

पर ऐसा क्या होता है जिसकी वजह से उनको राष्ट्रपति के ऊपर केस करने की नौबत आ जाती है, उसे जानने के लिए आपको देखनी होगी Kartik Aaryan की यह नई फिल्म चंदू चैंपियन।

Kartik Aaryan Chandu Champion Movie Review In Hindi

दोस्तो Kartik Aaryan की फिल्म यकीनन एक बहुत ही अच्छी बायोपिक फिल्म है, जो आपको कदम कदम पर प्रोत्साहन करेगी, की जिंदगी में कभी भी हार नहीं माननी चाहिए चाहे कुछ भी हो जाए। और यह कहानी आपको बेशक काल्पनिक लगे पर यह कहानी बिल्कुल भी काल्पनिक नही है। दोस्तो अभिनेता Kartik Aaryan तो इस फिल्म के तारीफ के तो हकदार है ही पर कार्तिक आर्यन को इस फिल्म में उभारा सिर्फ निर्देशक कबीर खान ने ही है।

और कबीर खान की यह खास बात है की वह किसी भी तरह की फिल्मों में जान ला देते है, फिर चाहे वह एक्शन फिल्म एक था टाइगर हो, इमोशनल फिल्म बजरंगी भाईजान हो या फिर हो बायोपिक फिल्म चंदू चैंपियन। और जिस तरह से कबीर खान इस फिल्म में मुरलिकांत पेटकर की कहानी को स्टेप बाय स्टेप बारीकी से दिखाते है वह काबिले तारीफ है।

और आप भी अगर स्पोर्ट्स ड्रामा और बायोपिक फिल्मों के फैन है तो आपको इस फिल्म को जरूर से देखना चाहिए यह फिल्म आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करेगी। और आपके अंदर भी कुछ कर दिखने की हिम्मत ला देगी।

Kartik Aaryan Chandu Champion Movie Star Cast

दोस्तो कबीर खान की फिल्म चंदू चैंपियन में अभिनेता Kartik Aaryan के अलावा भी बहुत से कलाकार इस फिल्म के मुख्य किरदार है जैसे की राजपाल यादव, भुवन अरोड़ा, अनिरुद्ध दावे, यशपाल शर्मा,विजय राज आदि।

तो दोस्तो क्या आपने भी मेरी तरह कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन देख ली है और देखने के बाद आपको यह फिल्म Chandu Champion  कैसी लगी हमे जरूर से बताइएगा, हम आपके कमेंट्स का बेसब्री से इंतजार कर रहे है।

Leave a comment