Kgf Yash की 2025 में आने वाली फिल्म Toxic: A Fairy Tale for grown ups कास्टिंग को लेकर काफी समय से चर्चा में है। जहां कभी खबरे आई थी की फिल्म में Kgf Yash के सामने श्रुति हसन को कास्ट किया जाने वाला है पर अब खबर सामने आई है कि फिल्म में बॉलीवुड अभिनेत्रियों को कास्ट किया गया है ।
Female Star Cast Opposite Kgf Yash in hindi
Toxic: A Fairy Tale for grown ups में जिन दो बॉलीवुड अभिनेत्रियों के नाम निकल कर आए है उनका नाम है Kiara Advani और Kareena Kapoor Khan, जहां ये जाहिर सी बात है की दोनो फीमेल स्टार कास्ट Kgf Yash की लव इंटरेस्ट नहीं रहेगी, रिपोर्ट्स के अनुसार टॉक्सिक फिल्म में केवल Kiara Advani Kgf Yash के अपोजिट कास्ट की गई है वही Kareena Kapoor Khan इस फिल्म में Kgf Yash की बहन का किरदार निभा रही है, जहां रिपोर्ट्स की माने तो इस फिल्म का आधार भाई बहन की कहानी पर होगा, तभी करीना कपूर खान ने इस रोल के लिए हां भरी है।
Kareena Kapoor Khan in Toxic
टॉक्सिक फिल्म के डायरेक्टर Kareena Kapoor Khan को इस फिल्म में बहुत पहले से कास्ट करना चाहते थे, जिससे सभी को ये लग रहा था की करीना कपूर ही इस फिल्म में Kgf Yash के अपोजिट कास्ट करी जायेगी, लेकिन करीना को अब इस फिल्म में यश की बहन की भूमिका के लिए चुना गया है जिसका किरदार लीड अभिनेत्री से कई अधिक है और इस किरदार से हमें करीना का एक और रूप देखने को मिलेगा जो इससे पहले कभी नहीं देखा गया है।
Kareena Kapoor Khan की वैसे अभी Crew फ़िल्म भी रिलीज हुई है जो बॉक्स ऑफिस कमाल के रिकॉर्ड्स तोड़ रही है है, फिल्म में लोगो को उनकी कॉमेडी बहुत पसंद आ रही है, और उनके इस कमबैक से उनके फैंस उनसे काफी खुश है।
Kiara Advani Fourth Tollywood Movie
और इसके साथ ही Kiara Advani को इस फिल्म में कास्ट करते ही ये उनकी चौथी साउथ इंडस्ट्री में चौथी फिल्म होगी, क्योंकि इस पहले वो महेश बाबू के साथ Bharat Ane Nenu और राम चरण के साथ Vinaya Vidheya Rama में काम कर चुकी है और अभी फिर राम चरण के साथ उनकी Game Changer फ़िल्म आने वाली है।
Toxic: A Fairy Tale for Grown Ups Release Date
Toxic फ़िल्म की रिलीज डेट की बात करे तो ये फिल्म हम सभी को 10 अप्रैल 2025 सिनेमाघरों में देखने को मिलने वाली है। ये फिल्म KVN प्रोडक्शन के अंदर बनाई जा रही है, जिसे गीतू मोहनमदास जी डायरेक्ट कर रही है, जिन्होंने पहले Moothon और Liar’s Dice जैसी फिल्में डायरेक्ट करी है।
Toxic: A Fairy Tale for Grown Ups Motion Poster
Toxic फ़िल्म का मोशन पोस्टर 3 महीने पहले ही KVN प्रोडक्शन ने रिलीज कर दिया था जिसमें वह काउबॉय हैट पहने, मुंह में सिगरेट दबाएं और कंधे पर बंदूक रखे नजर आ रहे है, फिलहाल उनके चेहरे का लुक अभी रिवील नहीं हुआ है हो सकता है की उनके चेहरे का नया लुक फैंस के लिए एक सरप्राइज़ हो।
Kareena Kapoor Upcoming Movies
करीना कपूर खान अन्य और भी फिल्में कतार में रिलीज होने के लिए लगी हुई है जैसे की Veere Di Wedding 2, Takht और Singham Again जिसे फिर से रोहित शेट्टी डायरेक्ट कर रहे है और लोगो को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार भी है, वही हम सिंघम अगेन की बात करे तो ये फिल्म इस साल अगस्त तक आ सकती है।
Kiara Advani Upcoming Movie
Kiara Advani ने Toxic ke अलावा भी बॉलीवुड में और दो बड़े बजट की फिल्में साइन की है जिनके नाम है War 2टू और Don 3।
मैं आशा करता हूं की इस आर्टिकल से आपको Toxic: A Tale For Grown Ups की स्टार कास्टिंग की अच्छी खासी जानकारी मिल गई होगी, इस जानकारी को आप आगे अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करे ताकि उन्हें भी फ़िल्म जगत की सभी खबरे मिलती रहे।