Khatron Ke Khiladi Season 14 | ये stars इस बार नज़र आएंगे खतरों से खेलते हुए

Khatron Ke Khiladi season 14

साल के कुछ महीने बीत चुके है और इसी के साथ कलर्स टीवी ने Khatron Ke Khiladi season 14 के लिए खिलाड़ियों को ढूंढना शुरू कर दिया है।

Khatron Ke Khiladi season 14 Contestants

Khatron Ke Khiladi season 14

Khatron Ke Khiladi season 14 के लिए कुछ नाम निकल कर आना शुरू हो चुके है, जिसमें सबसे पहला नाम जो निकल कर आ रहा है वो है गायक और खुद को रैपर बताने वाले आसिम रियाज़ का, जिन्होंने अपनी खुशी ज़ाहिर करते हुए कहा कि वह Khatron Ke Khiladi season 14 में चुनौतियों पर काबू पाने और अपनी सीमाओं का परीक्षण करने को लेकर बहुत ज्यादा रोमांचित हूं। यह शो परतियोगियो को साहसी बनाता है और मुझे यकीन है कि मैं जीवन के बारे में बहुत कुछ सीखूंगा। इस शो से मैं अपने प्रशासकों को यह दिखाने के लिए लगा नहीं का सखा मैं वास्तव में क्या करने में सक्षम हूं।

Khatron Ke Khiladi season 14 में जो दूसरा नाम निकल कर आ रहा है वो है भाभी जी घर पे है से प्रसिद्ध होने वाली अंगूरी भाभी यानी की शिल्पा शिंदे जिन्होंने कलर्स में झलक दिखला जा डांस रियलिटी शो भी किया था जिसके बाद वह कलर्स से थोड़ी नाराज भी थी, पर अब सारी नाराजगी हटा कर वह वापस कलर्स चैनल में Khatron Ke Khiladi season 14 में आ रही है।

Khatron Ke Khiladi season 14 में जो तीसरा नाम निकल कर आ रहा है वो है टाइगर श्रॉफ की बहन और जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा श्रॉफ का जो पहली बार अपनी उपस्थिति किसी टेलीविजन रियलिटी शो में देने वाली है।

Khatron Ke Khiladi season 14 में जो चौथा नाम निकल कर आया है वो है समर्थ जुरेल का जिन्होंने बिग बॉस 17 से बहुत प्रसिद्धि पाई है।

Khatron Ke Khiladi season 14

वही इसी के साथ Khatron Ke Khiladi season 14 में  जो बाकी के पक्के प्रतियोगियों के नाम निकल आ रहे है वो है अभिनेता करणवीर शर्मा, टेलीविजन एक्ट्रेस अदिति शर्मा, थे कपिल शर्मा शो से प्रसिद्धि हासिल करने वाली सुमोना चक्रवर्ती, इमली से प्रसिद्धि पाने वाले गशमीर महाजनी, और बिग बॉस 17 के एक और प्रतियोगी अभिषेक कुमार, इसी के साथ एक और नाम निकल कर जो आया है वो है छोटी सरदारनी यानी की निर्मित कौर अहुलुवालिया।

Khatron Ke Khiladi season 14 not confirmed contestant

Khatron Ke Khiladi season 14

Khatron Ke Khiladi season 14 में हो सकता है कि एक और कंटेस्टेंट का नाम पक्का हो सकता है और वो है आशीष मेहरोत्रा का जो स्टार प्लस के डेली सोप ड्रामा में अनुपमा के बड़े बेटे परितोष का किरदार निभा रहे थे, उन्होंने भी अभी कुछ दिन पहले इस ड्रामा ये कह कर छोड़ दिया है कि

अनुपमा के साथ यह एक सुंदर यात्रा थी, अनुपमा में आपके तोशु के रूप में लगभग 4 सालो का एक खूबसूरत सफर…ये किरदार जो मैं हूं उसका ठीक उल्टा है…जिसकी वजह से मेरी जिंदगी बहुत चुनोतिपूर्ण और मजेदार हुई…इस किरदार को करना एक रोलर कोस्टर सवारी की तरह रही है..पर इसमें मजा आया!!!

कॉलेज के टॉपर से – एमबीए गोल्ड मेडलिस्ट, पहला बेटा होने के कारण सबसे ज्यादा प्यार पाने वाले से सबसे बड़ा बाघी बालक बनने तक, शराबी, भाग कर शादी करने वाला आशिक, सास का गुलाम, घर जमाई, पैसे से प्यार करने वाला, प्यारा भाई, अपनी बच्ची को चुरा कर भाग गया था… क्या क्या नही किया हैब्यार इस सफर में… तोषु का अपने बाप को लेकर प्यार..ये सारी यादें काफी दिल भर देने वाला है

इस सफर के दौरान मुझे कुछ अद्भुत लोग मिले जो जीवन भर मेरे साथ रहेंगे और मेरे दर्शकों के लिए मेरा दूसरा परिवार मुझसे इतनी ज्यादा नफरत करने के लिए धन्यवाद, कि मैं आपका प्यार महसूस कर सका और हमेशा मुझसे जुड़ा रह सका।
आपोग जल्द ही किसी अन्य रूप में देखोगे ये हो सकता है।

इतने लंबे कैप्शन के साथ यहीं लग रहा है कि आशीष शायद बिग बॉस ओटीटी 3 या Khatron Ke Khiladi season 14 में दिख सकते है।

शालीन भनोट जिन्हें खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 भी ऑफर हुआ था पर उस समय उन्होंने इसे मना कर दिया था, वही अब सुनने में आ रहा है कि शालीन भनोट खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 में दिख सकते है।

मैं आशा करता हूं कि आपको इस आर्टिकल से खतरों के खिलाड़ी के सीजन 14 के सभी निश्चित तौर पर दिखने वाले सेलिब्रिटी के नाम पता चल गए होगे आप ये जानकारी अपने दोस्तों के साथ भी साझा करे जिस से उन्हें भी सभी सेलिब्रिटी की सभी खबरे मिलती रहे।

Leave a comment