TV Actress Krishna Mukherjee ने किया बड़ा खुलासा, शुभ शगुन के प्रोड्यूसर ने किया उन्हें बहुत परेशान

मुझे मेकअप रूम में बंद कर दिया गया, पिछले डेढ़ साल से मैं डिप्रेशन में हूं, मुझे बहुत परेशान किया गया है और ये सब प्रोड्यूसर कुंदन सिंह की वजह से हुआ है, Krishna Mukherjee ने 26 अप्रैल की रात को कुछ ऐसा इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है।

TV Actress Krishna Mukherjee Instagram Post in Hindi

ये है मोहब्बतें से नाम कमाने वाली टेलीविजन अभिनेत्री Krishna Mukherjee ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक रील पोस्ट करी है, जिसमें उन्होंने बताया की उनके साथ पिछले कुछ सालों में क्या बुरा बीता है और ये सब किसकी वजह से हुआ है उन्होंने अपने रील में लिखा है कि “मुझमें कभी भी अपने दिल की बात कहने की हिम्मत नहीं थी, लेकिन आज मैने फैसला किया कि मैं अब और नहीं रोकूंगी। मैं बहुत मुश्किल दौर से गुजर रहीं हूं और पिछले डेढ़ साल से मेरे लिए कुछ भी आसान नहीं था।

मैं उदास हूं, चिंतित हूं और जब भी अकेली होती हूं तो दिल खोलकर बहुत रोती हूं। यह सब तब शुरू हुआ जब मैने “दंगल टीवी” के लिए अपना आखिरी शो “शुभ शगुन” करना शुरू किया। “वह मेरे जीवन का जीवन का सबसे खराब निर्णय था। मैं ये शो कभी नहीं करना चाहती थी पर मैंने दूसरी की सुनी और मैने कॉन्ट्रैक्ट पर साइन कर दिया। प्रोडक्शन हाउस और निर्माता @kundan.singh.official ने मुझे कई बार परेशान किया है।

Krishna Mukherjee

उन्होंने एक बार मुझे मेकअप रूम में बंद कर दिया था क्योंकि मैं अस्वस्थ थी और मैने शूटिंग न करने का फैसला किया क्योंकि वह मेरे काम की मुझे पेमेंट ही नहीं दे रहे था और साथ ही मैं अस्वस्थ थी, वह मेरे मेकअप रूम के दरवाजे को पीट बहुत पीट रहे थे वो भी तब जब मैं कपड़े बदल रही थी, वह दरवाजे को ऐसे पीट रहे थे जैसे कि वह उसे तोड़ ही देगे।

उन्होंने आज तक मेरी 5 पांच महीने की पेमेंट नही दी और यह सचमुच बहुत बड़ी रकम है, मैं प्रोडक्शन हाउस और दंगल के ऑफिस भी गई हूं पर उन्होंने मेरी एक ना सुनी। और तू और कई बार मुझे धमकी भी दी। मैं पूरे समय असुरक्षित, टूटी हुई और डरी हुई महसूस करती रही हूं।

मैं असुरक्षित महसूस करती हूं
मैने बहुत लोगो से मदद मांगी पर कुछ नहीं हुआ, कोई भी मेरी इस मामले में मदद नहीं कर सका।

लोग मुझसे पूछते हैं कि कोई शो क्यों नहीं कर रही? यही कारण है। मुझे डर लग रहा है कि अगर वही घटना दोबारा घाटी तो क्या होगा??

मुझे न्याय चाहिए

Krishna Mukherjee ने इस रील के नीचे कुछ कैप्शन भी लिखा है कि “ये लिखते समय मेरे हाथ अभी भी कानो रहे हैं लेकिन मुझे लिखना पड़ा। इसके कारण मैं चिंता और डिप्रेशन में हूं। हम अपनी भावनाओं को छुपाते है और सोशल मीडिया पर अपना बेहतर पक्ष दिखाते है। लेकिन सच्चाई ये है। मेरा परिवार मुझे पोस्ट न करने के लिए के रहा था क्योंकि वह अभी भी डरे हुए है कि अगर ये लोग नुकसान पहुंचाएंगे तो क्या होगा? लेकिन मुझे क्यों डरना चाहिए? ये मेरा अधिकार है मुझे न्याय चाहिए।
@kundan.singh.official”

Satpura Mukherjee Sharma in Support of Krishna Mukherjee

सतपुरा मुखेराजी शर्मा ने अपनी बहन Krishna Mukherjee के सपोर्ट में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी पोस्ट करी जिसमें वह लिखती हैं कि2023 जो बाहर से मेरे और मेरी बहन के लिए इतना शानदार साल लग रहा था, वहीं ये साल इतना दर्द और चिंता लेकर आया कि हम बता नहीं सकते।

जब कृष्णा की शादी होने वाली थी, तो उसने अपने चल रहे शो “शुभ शगुन” को बहुत पहले ही इसकी सूचना दे दी थी, जहां उसके साथ इतना बुरा व्यवहार किया जा रहा था जैसे की टीवी कलाकार उनके गुलाम हो और उनका कोई निजी जीवन या स्वास्थ हो ही न। वह वास्तव में लंबे समय तक शूटिंग के कारण बीमार पड़ जा रही थी। (अतिरिक्त घंटो का भुगतान ज्यादातर कभी नहीं किया जाता था) और उसके ऊपर भुगतान का बड़ा भाग @dangal_tv_channel @kundan.singh.official ने कभी नहीं दिया। वह कई बार मुंबई पुलिस के पास भी गई पर सब व्यर्थ रहा।
@mumbaipolice हमें न्याय चाहिए, क्या टीवी कलाकार अपनी कड़ी मेहनत के लिए इसी लायक है?

Krishna Mukherjee

2023 में हमारे जीवन में पहली बार मुझे लगा की नजर वास्तविक है.. लेकिन मैं यह जानती थी कि ये सबसे अधिक प्रभावित करता है जब हमारा कंपन कम होता है एक के बाद एक परिवार ( मेरे पिताजी, मैं और मेरी बहन सहित ) कई सारी चुनौतियों का सामना करना पड़ा (अभी भी सामना करना पड़ रहा है) कि हमें समझ आ गया बियर परीक्षा का समय है और हमें मजबूत रहना चाहिए।

ऐसा नहीं है कि हमारे पास खुशी के पल नहीं थे.. लेकिन ये हमेशा पूरी तस्वीर नहीं होती है। इसलिए सोशल पर आप जो देखते है, वह हमेशा पूरा सच नहीं होता। और ये सब बड़ा कारण था कि मैं अपना वर्कआउट कभी नहीं छोड़ा।

लेकिन मैं जानती हूं और पूरे दिल से विश्वास करती हूं जो चीज आपको नहीं मारती वो आपको मजबूत बनाती है।

बहन हम सब इसमें तेरे साथ है, We got this!
@krishna_mukherjee786

Other People in Support Of Krishna Mukherjee

Krishna Mukherjee कर पोस्ट के बाद से ही टेलीविजन इंडस्ट्री और कई सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर कृष्णा के सपोर्ट में आ गए है और Krishna Mukherjee के लिए न्याय मांग रहे है और कुंदन सिंह के खिलाफ अपना आक्रोश भी जता रहे है।
जो लोग Krishna Mukherjee के सपोर्ट में आए है उनके नाम है सुमित शर्मा, अली गोनी, सोनाली सिंह, शार्दुल पंडित, अविनाश मिश्रा, सुदीप साहिर, माही विज, मिर्जा शीरीन, जिज्ञासा सिंह, हर्ष राजपूत, काजोल श्रीवास्तव, के साथ कृष्णा मुखर्जी के बहुत सारे प्रशंसक भी उनके सपोर्ट में सामने आए है, और वो सभी कृष्णा मुखर्जी के लिए न्याय मांग रहे है।

Leave a comment